- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम का विरोध कर रहे हैं छात्र
बांदा। शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एवं उससे संबंधित समस्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं छात्र छात्र नेताओं अकाश दिक्षित, लव सिन्हा, अभय प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार वर्मा, यश राज गुप्ता, सनी पटेल ,दीपक गुप्ता, भूपेंद्र निषाद, बाबू निषाद के नेतृत्व में एक दिवसीय अनशन पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर किया गया। विगत कुछ दिनों पहले हम सभी छात्रों ने 30 सितंबर, 2 अक्टूबर, 5 अक्टूबर एवं 7 अक्टूबर को कुलपति को एवं मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का काम किया था। जिसमें छात्रों ने अपनी मुख्य मांगे रखी थी। जिसमे परीक्षा परिणाम में हुई विसंगतियां विश्वविद्यालय जल्द से जल्द दूर करें सभी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय जल्द से जल्द प्रमोट करके आगे की कक्षाओं में प्रवेश दे अथवा पुनः छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा करा कर के जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने का काम करें। जिसमें से एक भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई बल्कि हर बार प्रशासन एवं विश्वविद्यालय आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है इसी मुद्दे को लेकर के हम सभी छात्र छात्राएं आज फिर से एक दिवसीय अनशन में बैठने के लिए एकत्रित हुए है हम सभी छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी को संबोधित एवं कुलपति जी को प्रलिपित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा एवं सिटी मजिस्ट्रेट के 10 अक्टूबर तक के आश्वासन दिए जाने पर अपना अनशन तोड़ा।
वहीं छात्र छात्राओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप एवं प्राचार्य के माध्यम से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को चूड़ी सिंदूर बिंदी भिजवाने का काम किया जिससे कुलपति महोदय अपना सिंगार कर घर बैठे अगर उनसे विश्वविद्यालय नहीं चलाया जा रहा है तो इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा से जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह मोंटी ने, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सुधांशु सिंह चौहान ने, एन.एस.यू.आई छात्र संगठन से सत्येंद्र तिवारी मन्ना ने ,उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन से नीरज धुरिया ने, समाजवादी लोहिया वाहिनी से राष्टीय सदस्य पवन साहू ने सर्व वैश्य चेतना समिति से अंकित साहू ने छात्र-छात्राओं एवं छात्र नेताओं को अपना समर्थन दिया।
वही, छात्रा मुस्कान द्विवेदी ने कहा अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है हमारा भविष्य बर्बाद कर दिया गया है हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम विश्वविद्यालय पहुंचकर आमरण अनशन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे फिर हमारे ऊपर झूठे मुकदमे क्यों न चलाए जाए छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा यह हमारी आखरी चेतावनी है विश्वविद्यालय एवं प्रशासन को अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो कुलपति की कुर्सी हिलाने का काम करेंगे शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कुलपति महोदय तानाशाही रवैया अपनाए हुए अगर कुर्सी संभाले नहीं हो रही है तो इस्तीफा दे सनी पटेल ने कहा कुलपति महोदय अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है एवं नई नवेली दुल्हन की तरह छुप रहे हैं अपना चेहरा दिखाएं और छात्रों को सही जवाब दें।
इस मौके पर मुस्कान द्रवेदी, प्रतीक्षा रैकवार, राहुल यादव, मंजुला, दीपशिखा, नेहा गोस्वामी, मधु नीरू सिंह, नेहा सिंह, अकाश दिक्षित, लव सिन्हा, अभय प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार वर्मा, यश राज गुप्ता, सनी पटेल, राहुल द्रिवेदी भाऊ, रवि तिवारी, बाबू राम निषाद, करन सिंह रिशु, दीपक गुप्ता, सतेंद्र तिवारी, प्रशांत गुप्ता, नीतीश कुमार निगम, सौरभ चौरसिया, नीरज कुमार धुरिया, शुभाशीष, सत्यम साहू ,सचिन साहू, धीरज गुप्ता, साजिया खान, अनामिका वर्मा, अलका, अंजली मिश्रा, शालिनी द्विवेदी, दिव्यांशु पांडे, शैतान सिंह, आकाश अवस्थी, अभय सिंह, दिव्यांशु पांडे, जितेंद्र यादव, निखिल त्रिवेदी, आर्यन चौरसिया, अंकेश राज सत्यम साहू, अभिषेक सिंह, शैतान सिंह अजय कुमार, अमित गुप्ता, सूरज दीपक, अरविंद कुमार, धीरेंद्र कुमार प्रजापति, मिथुन कुमार, मनोज कुमार, सारिका कबीर आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.