प्रतिकात्मक चित्र |
मासूम की तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार
- पिछले 15 दिनों से लापता है मासूम आशीष
बांदा। जनपद में अपराधियो के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी अपराध रोकने में नाकाम है। घटना बांदा के बिसंडा थाने के अंतर्गत केवटनपुरवा ग्राम की है जहां एक 5 वर्ष का आशीष 15 दिनों से लापता है परिजनों ने कई बार थाने में मिलकर पुलिस से ढूंढने की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवटन पुरवा का है जहां राजकरण पुत्र केशव का 5 वर्षीय आशीष 15 दिनों से लापता है जिसकी सूचना थाने में दी जा चुकी थी लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने बताया कि कई बार बिसंडा थाने के चक्कर लगाने के बाद भी हैं पुलिस द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई है जिसके चलते परिजनों ने आज पुलिस ऑफिस पहुंचकर पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने बताया है कि उनका बेटा कई दिनों से लापता है बिसंडा थाने से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है जिसके चलते हैं आज पुलिस कप्तान से अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने वह पुत्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने बताया है कि घटना 23 सितंबर शाम की जब वह घर के पास में ही खेल रहा था खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। उसके बाद से उसे ढूंढने के बाद भी ना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन उसके बाद भी आज 15 दिन होने पर भी वह नहीं मिला पुलिस को कुछ लोगों के खिलाफ निशानदेही मिलने पर भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है आज हम पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए 👇 दिए गए लिंक पर जाएं
प्रतिकात्मक चित्र |
वृद्ध महिला की जमीन में कब्जा कर रहे हैं दबंग
- न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं पीड़िता
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे की एक बेबस व लाचार वृद्ध महिला की जमीन में दबंग कब्जा कर रहे हैं। वहीं न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं पीड़िता। उसकी शिकायत सुनने के लिए थाना व तहसील में नही हैं कोई। पीड़िता के अनुसार हल्का लेखपाल की मनमानी के चलते उसको नही मिल पा रहा है न्याय।
पैलानी कस्बे की महरून निशा ने आज पैलानी के उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी जमीन में गांव का ही दबंग प्रवति का मुरारी यादव व शिवनिधान यादव उसकी जमीन में कब्जा करके घर बना रहा है। पीड़िता महरून निशा ने आरोप लगाया है कि उसने कई बार थाना व तहसील में शिकायत किया है लेकिन उसकी सुनवाई नही हुई हैं।
लगभग 10 साल से उसकी शिकायत किसी ने भी नही सुनी है। महरून निशा ने आरोप लगाया है कि जब भी वह तहसील आती हैं तो उससे कहा जाता है कि कब तक हमारा लेखपाल जमीन की नाप करने जाएगा। जबकि लेखपाल एक भी बार जमीन कि नाप करने नही गया है।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए 👇 दिए गए लिंक पर जाएं
प्रतिकात्मक चित्र |
करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत
- पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। बीती शाम जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव में बीती देर शाम को एक 26 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई हैं जानकारी पाकर पहुँची जसपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झंझरी गांव का रितेश सिंह पुत्र कल्लू सिंह कल गुरुवार की देर शाम को ट्रांसफार्मर से घर के लिए आए बिजली केवल के टूट कर जमीन में गिरने से घर की सारी बिजली चली गयी थी।
मृतक के घर की बिजली चली गई तो घर में अंधेरा हो गया तथा आस पास के घरों में बिजली जल रही थी उसी को देखने के लिए वह बाहर आया तो बिजली की केबल जमीन में पड़ी थी अचानक से उसी टूटी हुई केबल के ऊपर पैर आ जाने से वह बुरी तरह से करंट की चपेट में आ गया था। उसने हल्ला किया तो दौड़कर परिजन सहित आस पास के लोग आ गए जिन्होंने उसको किसी तरह से करंट बिजली बंद कराकर जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहाँ पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शादी 2 साल पहले पैलानी थाना क्षेत्र के गौरी खुर्द की उमा सिंह के साथ हुई थी। उसके एक बच्चा हैं। मृतक बाहर रहकर ट्रक का ड्राइवर था। आज शुक्रवार को मृतक के मामा लाखन सिंह की तहरीर पर जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक पी.आर. गौरव अपने सहयोगियों के साथ मे पहुँचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए 👇 दिए गए लिंक पर जाएं
प्रतिकात्मक चित्र |
रात में विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश
कमासिन/बांदा। स्थानीय कस्बे में गत कई दिन से रात में दो-दो बार विद्युत कटौती करने से लोगों की रात में नींद हराम हो गई है, वही मच्छरों के हमले से संक्रामक बीमारियां भी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है, इस विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है उपभोक्ता मनोज कुमार द्विवेदी, बबलू तिवारी, धीरू यादव दिनेश मिश्रा सहित तमाम उपभोक्ताओं ने बताया है कि गत कई दिन से रात में दो से चार घंटे तक की कटौती की जा रही है।
जिससे उमस भरी गर्मी में नींद हराम हो रही है साथ ही मच्छरों के आतंक से चारपाई में पड़े रहना भी मुश्किल हो रहा है मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए विद्युत कटौती से निजात दिलाए जाने की मांग की है साथ ही यह भी चेतावनी दी है। इसी तरह रात में विद्युत कटौती की गई तो उपभोक्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए 👇 दिए गए लिंक पर जाएं
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.