सड़क में गढ्ढा होने से विक्रम अनियंत्रित होकर पलटने से 4 लोग हुए घायल
बबेरू/बांदा। यात्रियों से भरी विक्रम सड़क पर गड्ढा होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 4 यात्री घायल हो गए जिनको इलाज हेतु सीएससी में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज जारी है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव के पास बबेरू की तरफ से यात्रियों से भरा विक्रम ओरन की तरफ जा रहा था। तभी उमरी के पास सड़क में गड्ढा होने के कारण बिक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार यात्री पुष्पा पत्नी प्रेम यादव 45 वर्ष निवासी देवल चौरा थाना पहाड़ी छोटू पुत्र राममिलन उम्र 16 वर्ष निवासी चौरा थाना पहाड़ी मायना पत्नी शिवनंदन उम्र 35 वर्ष निवासी पतवन तथा एक और अन्य यात्री घायल हो गए। जिसको हल्की चोटें आई है। और घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज जारी है।
नीम का पेड़ गिरने से घंटों परेशान रहे राहगीर, नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
जसपुरा/बांदा। अचानक नीम का पेड़ गिरने से घंटों जाम लगा रहा जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही गांव के लोगों ने मिलकर किसी तरह नीम के पेड़ की डालों को काटकर थोड़ा बहुत रास्ता निकाला है जिससे लोग बाइक से निकल सकते हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गडरिया मार्ग का है। गडरिया से जसपुरा आने वाले मार्ग में गोसाई स्थान के पास अचानक रात के समय एक नीम का पेड़ गिर गया।
जिससे काफी राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा राहगीर सतीश तिवारी ने जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी फिर भी वन विभाग की टीम दोपहर को मौके पर पहुंची जिससे गांव के लोग व राहगीरों ने किसी तरह नीम की डाल को काटकर रास्ता निकाला है। वन विभाग का अधिकारी कई बार सूचना देने के बाद आज दोपहर को मौके पर पहुंची हैं जिससे वन विभाग की टीम की लापरवाही देखने को मिली है अगर पहले ही पहुंच जाती तो यह जाम न लगता जबकि सूचना रात को दी गई थी।
फर्राटा पंखा से मासूम बच्चे की करंट लगने से हुई मौत
बबेरु/बांदा। बबेरू में फर्राटा पंखा से 10 माह के मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बबेरू कस्बे के करुइहा पुरवा का है। जहां के रहने वाले जसवंत वर्मा के पुत्र धर्मेंद्र उम्र 10 माह खेलते खेलते घर में लगे फर्राटा पंखा के पास पहुंच गया। और फर्राटा पंखा को पकड़ कर खड़ा हो गया, जिससे करंट की चपेट पर आ गया। जिससे गंभीर रूप से झुलस गया, जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत बच्चे को लेकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मचा गया। वहीं परिजनों ने बताया कि घर पर फर्राटा पंखा चल रहा था। और यह खेलते खेलते फर्राटा पंखे के पास पहुंच गया था। जब हम लोगों ने देखा तो यह पंखे पर चिपका हुआ था। तुरंत पंखे से छुड़ाकर अस्पताल में लेकर आए हैं, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएमओ के आश्वासन के बाद किसान यूनियन का धरना समाप्त
बांदा। प्राथमिक केन्द्र जसपुरा में तैनात तानाशाह डा. संदीप पटेल को हटाने के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सीएमओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएमओ ने उनसे मिलकर दो दिनों में जसपुरा प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र अधीक्षक को हटाने की बात कही है। जिस पर दो दिनों के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.