- अभियुक्त के पास से कारतूस भी हुये बरामद
जसपुरा/बांदा। पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीते कल की देर रात को चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के आदेशों के अनुपालन में थाना के उपनिरीक्षक पुनवासी राम गौरव अपने हमराहियों के साथ में थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ मोड़ जसपुरा में संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान एक अपराधी के पास से 8 मोबाइल फोन एक आदत तमंचा 315 बोर तथा एक आदत कारतूस 315 बोर बरामद किया।
अभियुक्त ने अपना नाम कुलदीप सिंह उर्फ धोखे सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम जसपुरा थाना जसपुरा जनपद बांदा उम्र करीब 23 वर्ष बताया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक पन्नी में 8 अदद मोबाइल फोन जो भिन्न-भिन्न कंपनियों के चोरी किए हुए व एक तमंचा देसी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया।जिसके क्रम में अभियुक्त के खिलाफ थाना में मुकदमा अपराध संख्या 124/ 2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 / 414 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 125/ 21 धारा 3/25 में पंजीकृत कर आज शनिवार को अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक पुनवासी राम गौरव कांस्टेबल प्रह्लाद भार्गव तथा अमितेश कुमार थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.