- क्षेत्रीय अवर अभियंता की कार्यशैली से परेशान हैं लोग
बांदा। मंगलवार को मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल चित्रकूट मंडल बांदा को आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने ज्ञापन देकर बताया है। की रेहुंटा (पैलानी) पावर हाउस से कानाखेडा व जसपुरा पावर हाउस को अलग अलग लाइनों को जोड़ने को लेकर व जसपुरा क्षेत्र के अवर अभियंता मोहित परिहार की कार्यशाली से परेशान है। जिनके द्वारा क्षेत्र की जनता के फोन न उठाने व अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। जसपुरा कानाखेडा फीडर की विद्युत आपूर्ति अभी बांदा के पॉवर हाउस से संचालित है जिनकी दूरी ज्यादा होने की वजह से क्षेत्र की जनता को आए दिन लो वोल्टेज व ट्रिपिंग जैसे समस्याओं से जूझना पड़ता है। खेतों की सिंचाई भी बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
इसी मुद्दे पर पिछले साल भी नवंबर में क्षेत्र के किसान भाइयों के साथ आंदोलन व चक्का जाम भी हुआ था जिसमें उपजिलाधिकारी पैलानी व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण ग्रामीण ने आकर आश्वासन दिया था व जल्द से जल्द रेहुंटा पॉवर हाउस शुरू कराने की बात कही थी। जबकि रेहुंटा पॉवर प्लांट चालू हो गया लेकिन जसपुरा व कानाखेडा में अभी तक न तो रेहुंटा से लाइन बनी और न ही अभी तक काम शुरू हुआ जबकि विभाग के पास पैसा भी है व स्टीमेट भी है।
इसी वजह से चंदवारा पॉवर हाउस भी नहीं शुरू हो पा रहा है जबकि चंदवारा पॉवर हाउस पिछले दो सालों से मय मशीनों के साथ पूर्ण है। जसपुरा क्षेत्र का अवर अभियंता विद्युत मोहित सिंह परिहार विद्युत पिछले कई सालों से यहां पर हैं ये कभी भी क्षेत्र में नहीं जाते और उपभोक्ताओं के फोन भी नहीं उठाते व क्षेत्र की जनता से अवैध वसूली करते हैं व हर जगह राजनीति करते हैं ये अपने आपको राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का रिश्तेदार बताकर धौंस जमाते हैं।
इनकी वजह से पूरे जसपुरा ब्लॉक की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त है। इनको जल्द से जल्द यहां से हटाएं ताकि ब्लॉक की विद्युत आपूर्ति सही हो सके । रेहुंटा से लाइन जुड़ने पर चंदवारा पावर हाउस भी सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा व क्षेत्र के किसानों की सिंचाई समस्या भी काफी हद तक सही हो जाएगी। जल्द से जल्द रेहुंटा से दोनों पावर हाउस की अलग अलग लाइनों को डलवाने का काम शुरू कराए। जिससे कि जसपुरा ब्लाक के किसानों को सिंचाई व कृषि कार्यों में विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिले। क्षेत्र में जर्जर हालत में तार हैं।
इन तारों को भी जल्द से जल्द बदला जाए जिससे कि लो वोल्टेज व ट्रिपिंग से क्षेत्रवासियों को निजात मिले। और सम्बन्धित अवर अभियंता को क्षेत्र से जल्द से जल्द हटाएं जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, किसान नीलेश सिंह गौतम, राम अवतार सिंह, सिद्ध गोपाल सिंह, राम सिंह, अनुज सिंह, पदम यादव, जयकारण सिंह परिहार, अभिषेक सिंह गौर, सहित एक दर्जन किसान मौजूद रहे।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.