- पुलिस ने किया 107/ 16 में पीड़िता का ही चालान
पैलानी/बांदा। उत्तर प्रदेश योगी सरकार चाहे कितने दावे करेगी की भू माफियाओं का सफाया उत्तर प्रदेश से खत्म हो गया है लेकिन बांदा जिले में आज भी ऐसे भूमाफिया है जिनको पुलिस का कोई भी भय नहीं है जिनके द्वारा जबरन जमीनों में कब्जा किए हुए और पुलिस से मिलकर पीड़िता को ही 107/16 में चालान करा दिया जाता है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमारा ग्राम पंचायत का है।
जहां की रहने वाली पीड़िता महिला शकुंतला जो सालों से न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है। जिसकी जमीन गाटा संख्या 368, 369 की भूमि है जिसमें परिवारिक बटवारा में गाटा नंबर 373, 369 जो लाखन व बाबू पुत्र बोडी को मिला था तथा 369 पीड़िता को मिला था जिसमें गाटा संख्या 373 को लाखन ने अपना संपूर्ण रकबा लोगों को बेच दिए हैं। इसी वर्ष लाखन व उसका पुत्र महेश ने गाटा संख्या 369, 368 के रकबे को रात को जोतवा दिया और जबरिया बुआई करा लिया है।
दबंग लोग जो आए दिन पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं पीड़िता ने कई बार थाने से लेकर तहसील दिवस में शिकायत किया है। लेकिन पीड़िता को बदले में पुलिस ने 107/16 में ही 2 बार चालान कर दिया जिससे पीड़िता आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त दबंग लोग पुलिस से मिले हुए हैं पुलिस के द्वारा ही उनको संरक्षण दिया गया है अगर यह कब्जा नहीं होता तो जल्द से जल्द में आमरण अनशन में बैठ जाऊंगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.