BARABANKI KI KHAS REPORT : NEWS-1 : ... बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, NEWS- 2 : स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने जताया विरोध

बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न 

  • उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट विजय द्विवेदी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

BARABANKI NEWS : बाराबंकी जिले के बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के पायका स्टेडियम में बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट विजय द्विवेदी  ने बच्चों के परेड की सलामी लेकर हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में 50 मीटर की दौड़ आनन्द सेन ने प्राथमिक विद्यालय ढेमा ने जीता तो वही 100 मीटर दौड़ में भी अव्वल रहा । प्राथमिक विद्यालय सूपामऊ के आशीष मिश्र ने 200 मीटर दौड़ जीती,वही ऊंची कूद में प्रदीप हकामी ने प्रथम स्थान हासिल किया।बालिका 100 मीटर दौड़ में आरती ने जीत हासिल की कबड्डी में खुशेहटी विजयी रहा तो वहीं खो-खो में न्याय पंचायत उमरापुर रॉयसाहब ने विजयी रहा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 मीटर दौड़ मो अयाज अहमदपुर ने जीता 200 मीटर दौड़ दीपक किठैय्या ने जीता 400 मीटर में दीपक यादव लालपुर ने जीता लम्बी कूद में दीपक लालपुर अव्वल रहा तो गोला फेक अनुभव किठैय्या चक्का फेक जीसान अहमदपुर ने बाजी मारी।पी टी की प्रतियोगिता उमरापुर रायसाहब ने जीती रंगोली रामसनेहीघाट ने जीता तो सोनी ने 100 और 200 मीटर दौड़ में बाजी मारी। ओवरऑल प्राथमिक चैंपियनशिप ढेमा खुशेहटी न्यायपंचायत ने जीती तो उच्च प्राथमिक ओवरऑल शील्ड अहमदपुर के खाते में गई। प्राथमिक के व्यक्तिगत विजेता आनंद सेन ढेमा और उपविजेता प्रदीप हकामी रहे तो उच्च प्राथमिक विद्यालय के व्यक्तिगत विजेता दीपक लालपुरराजपुर और उपविजेता सोनी यूपीएस सूपामऊ ने बाजी मारी। 

प्राथमिक भिटरिया 2 के बालिकाओं ने ब्रज की होली पर डांस करके दर्शकों का मन मोह लिया लगा कि बृज की भूमि भिटरिया में उतर आई हो। सनौली न्यायपंचायत के कोटवासडक ने बालिका शिक्षा पर एकांकी खेली तो मउ और लालपुर राजपुर ने राष्ट्रीय एकांकी से उपस्थित जनों को ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का समापन दरियाबाद लोकप्रिय विधायक सतीश शर्मा एवम सहायक शिक्षा निदेशक रामसागर पति त्रिपाठी ने बच्चों को पुरस्कार शील्ड और मेडल देकर किया। सभी उपस्थित मुख्य अतिथियो  खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 700 बच्चो के समूह से परिषदीय विद्यालयों ने ये अलख जगाने की कोशिश किया। प्राथमिक विद्यालय किसी भी चीज में कान्वेंट से पीछे नही है। 

कार्यक्रम में जिला स्काऊट शिक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी एवम गाइड शिक्षिका ऋतु अग्निहोत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रकाश मिश्रा, जूनियर हाई स्कूल अध्यक्ष श्रीश चतुर्वेदी ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर तिवारी प्राथमिक शिक्षक, संघ अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र, शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष राजेश सिंह, आर एस एम के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, अनुदेशक संघ अध्यक्ष अंकित तिवारी, प्रशिक्षित स्नातक संघ जिला अध्यक्ष दिग्विजय पाण्डेय, सुभाष तिवारी, विष्णुगोपाल, अजय कृष्ण, अखिल सिंह, अरुणकुमार, अतुल, शिवेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, सुशील यादव, सुभाष तिवारी, गंगाशरण वर्मा, आरती साहू, सुरभि शुक्ला, अशोक यादव, प्रियदर्शिनी सिंह, घनश्याम, आशीष वर्मा, रवींद्र शुक्ल, श्वेता सिंह, शर्मिला सिंह, मोनिका वर्मा, दिव्यानी सिंह, अनुदेशक सोनी सिंह, आयुष तिवारी, नरेंद्र भार्गव, राहीव साहू, हितेश सिंह, शिवशरण, सत्येंद्र प्रताप सिंह है।

इनके अलावा आलोक सिंह, नागरी पांडेय, दिग्विजय सिंह, उमाकांत मिश्र, राकेश कुमार, महेश पाठक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वार्डेन विनीता, अरविंद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, राम, अशोक, आभा बाजपेई, श्यामू, राजू, शैलेन्द्र मिश्र, बल कृष्णा, सुनील शर्मा, सरिता शर्मा, जितेंद्र, राजेन्द्र प्रसाद, व्यायाम शिक्षक कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय के बच्चे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बच्चों के भोजन आदि की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय धरौली में की गई थी। कार्यक्रम का संयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में हरिशंकर वर्मा एवम मोहम्मद रिज़वान द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने  दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर जताया विरोध

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर जताया विरोध

  • स्वास्थ्य कर्मचरियो ने एक घण्टे का किया कार्य बहिष्कार

बाराबंकी जिले में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अब्दुल तव्वाब के आवाहन पर बाराबंकी जिला के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह और जिला महामंत्री डॉ रईस खान के नेतृत्व में दूसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। जिला हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, के कर्मचारियों ने फील्ड में कार्य करते हुए काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया।

इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट के सभी संविदा कर्मचारियों ने भी काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया,इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ. रईस खान,ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग पाठक, राहुल प्रजापति, सर्वेश, महेश, नूर आलम, रवि, डॉ. नगमा, शालिनी चौधरी, संजय सोनकर सुशील, विनय यादव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

(श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ