30 नवंबर तक सिमौनी मेले की सभी तैयारियां पूरी करलें अधिकारी : डीएम
- जिलाधिकारी ने मौनी बाबा आश्रम स्थल का किया निरीक्षण
बबेरु/बाँदा। बबेरु क्षेत्र के ग्राम सिमौनी पर स्थिति मौनी बाबा धाम पर दिसंबर माह के 15, 16 व 17 को हर वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय मेला की तैयारी के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मौनी बाबा धाम प्रांगण में मातहत अधिकारियों की बैठक ली औऱ संबंधित विभागीय अधिकारियों को 30 नवंबर तक मेला की सभी तैयारी पूर्ण करने के आदेश दिए। और मेला, प्रदर्शनी एवं रामलीला तथा भंडारा प्रांगण का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी बाँदा अनुराग पटेल ने मौनी बाबा धाम में मातहत विभागीय अधिकारियों की बैठक करके जलसंस्थान विभाग के अधिशाषी अभियंता को जल आपूर्ति के सभी व्यवस्थाएं 30 नवंबर तक करने के आदेश दिए। वही मुख्य विकास अधिकारी को आवास, शौचालय व आवागमन तथा मेला के सभी रास्तों को समय से ठीक कराने एवं अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। खेलकूद की व्यवस्थाओं के लिए नेहरू युवा केन्द्र को आदेशित किया। वही डीपीआरओ को साफ सफाई के लिए ब्लाक एवं नगर पंचायत व पालिकाओं से सफाई कर्मियों को पर्याप्त संख्या में लगाने के आदेश दिए।
सभी विभागीय अधिकारियों से एक एक कर तैयारियों की जानकारी लेने के बाद मेला परिसर, प्रदर्शनी व भंडारा प्रांगण समेत रामलीला मैदान का विभागीय अधिकारियों के साथ घूम घूम कर निरीक्षण किया। और गड़बड़ी पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों को 30 नवंबर तक कार्या को पूर्ण कराने के लिए आदेशित किया। कोई कार्य किसी कारण बस 30 नवंबर तक नही करा पाए तो उसे हर हाल में 5 दिसंबर तक पूर्ण हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात द्विवेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पैलानी में तिंदवारी विधानसभा की मासिक बैठक में नए मतदाता बनाने पर जोर दिया प्रभारी ने
पैलानी/बांदा। तिंदवारी विधानसभा की मासिक बैठक आज शुक्रवार को पैलानी कस्बे में एक निजी गेस्ट हाउस में हुई।जिसकी अध्यक्षता तिंदवारी विधानसभा के अध्यक्ष अमर सिंह यादव ने किया। बैठक में मतदाता सम्बन्धित विधानसभा तिंदवारी के प्रभारी अजयराज ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के बूथ,सेक्टर, जोन के पदाधिकारियों को नए मतदाता बनाने का प्रयास करने को कहा। वही बैठक में आने वाली एक दिसम्बर को पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के जिला मुख्यालय में आगमन की तैयारियों के जाने के बारे में विस्तार से चर्चा किया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष तिंदवारी अमर सिंह यादव, जिला सचिव लोहिया वाहनी मसीहुद्दीन,लोहिया वाहनी अध्यक्ष अनिल यादव,सचिव लोहिया वाहनी नरेंद्र कुमार, नारायण दास यादव, लल्लू यादव, जावेद अली, शाद अहमद, सभाजीत यादव, रमाकान्त वर्मा, रमेश खेंगर, गंगाराम वर्मा, पवन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
बजरंग दल द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
बांदा। गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद जिला बांदा युवा शाखा बजरंग दल द्वारा आयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की याद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल प्रांगण में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ब्लड बैंक प्रभारी एसके बाजपेई तथा विहिप जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी जी द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। बजरंग दल के विभाग संयोजक चन्द्रप्रकाश जी द्वारा बताया गया कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान किया जाता है। इसी क्रम में जिला बांदा द्वारा लगभग 10 कार्यकर्ताओं द्वारा 10 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 17 रक्तदानियों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया है।
सर्वप्रथम जिला संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित जी जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी नगर मंत्री सुमित कुमार सोनी नगर सह संयोजक सचिन सोनकर तिंदवारी नगर अध्यक्ष संजय प्रजापति तथा रवि कुमार द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से विहिप के जिला संरक्षक डा. सुरेंद्र भटनागर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला मातृशक्ति संयोजिका सुबोधिनी भटनागर, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विमल निगम, मठ मंदिर प्रमुख शांतन चतुर्वेदी, सुजीत कुमार, नवल प्रजापति, देवराज राजपूत, प्रियांशु शिवहरे, राहुल शिवहरे, राज रैकवार, राहुल सागर, राजू चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
मडौली कलाँ में घर में काम कर रही वृद्धा को सर्प ने काटा, परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में
जसपुरा/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के मडौली कलाँ में घर मे काम कर रही एक 63 वर्षीय वृद्धा को एक सर्प ने काट लिया।वृद्धा ने हल्ला किया तो परिजनों ने पँहुचकर उसको तुंरत निजी गाडी से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर हालात सही न होने पर जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करावाया जहां पर उसका इलाज किया गया। बता दें कि मडौली कलाँ की पर्वती पत्नी रामदीन घर में काम कर रही थी तभी एक जहरीले सांप ने उसको काट लिया। सांप के काटते ही वह जो जो से हल्ला करने लगी। हल्ला सुनकर आए परिजनों ने उसको तुंरत निजी गाड़ी से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर हालात में सुधार न होने पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया है।
जसपुरा में निजी नलकूप उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक बैठक की गई
जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे के पावर हाउस में निजी नलकूप उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक बैठक की गई। जिसमे उदय प्रताप सिंह अधिशाषीअभियंता विद्युत परीक्षण खंड बाँदा, सिद्दीक अहमद सहायक अभियंता विद्युत परीक्षण खंड बाँदा, दिलीप कुमार सहायक अभियंता विद्युत परीक्षण खंड बांदा, एजाज रसूल उपखंड अधिकारी विद्युत उपखंड पैलानी, मोहित सिंह अवर अभियंता विद्युत उप केंद्र जसपुरा ने जसपुरा विधुत उप केंद्र में निजी नलकूप उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उनके साथ बैठक किया।
जिसमें शासन के आदेश पर बिजली बिलों में छूट आदि के जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण करवाया। बैठक के दौरान उदय प्रताप सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड बांदा सिद्दीक अहमद सहायक अभियंता विद्युत परीक्षण खंड बांदा दिलीप कुमार सहायक अभियंता विद्युत परीक्षण खंड बांदा एजाज रसूल उपखंड अधिकारी विद्युत उपखंड पैलानी मोहित सिंह अवर अभियंता विद्युत उपखंड जसपुरा संविदा कर्मचारी आलोक मिश्रा सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
यूपी के आगामी महासमर के लिए अभी से तैयारी करें कार्यकर्ता : पंकज तिवारी
- भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई भाजयुमो की बैठक
बांदा। शुक्रवार को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कनवारा रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में भाजयुमो की जिला कार्यसमिति की आवश्यक बैठक महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजित की गई। जिसमें युवा मोर्चा के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज तिवारी ने बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी महासमर के लिए प्रत्येक बूथ में 20 यूथ की टीम तैयार कर योजना बनाएं। यह चुनाव युवाओं का चुनाव है। जिसमें युवाओं को अहम भूमिका निभानी है। जनपद में आगामी दिनों आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन पर चर्चा करते हुए इसकी तैयारियों का खाका खींचा गया।
वहीं सदस्यता अभियान के महा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला भाजपा प्रभारी कमलावती सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद उपस्थित रहे। जबकि अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता द्वारा की गई। बैठक में संदीप द्विवेदी शशांक परमार नवनीत गुप्ता विवेक त्रिपाठी अनिल प्रजापति योगराज तिवारी सूरत सिंह दिनकर सत्यदेव सिंह सहित युवा मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सीसी सड़क के नाम पर सचिव प्रधान ने किया सरकारी धन का बंदरबांट
बबेरु/बाँदा। बबेरु ब्लाक के ग्राम औगासी में मनरेगा योजना से एक वर्ष पहले कागज में सीसी सड़क बनाकर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी की मिली भगत से गबन कर गए। धरातल में कोई कार्य नही कराया गया है। जो मौके की हकीकत ग्रामीण एवं वाइरल बीडियो बयां कर रहे। जिसकी शिकायत विश्व हिंदू महासंघ के चित्रकूट धाम बाँदा मंडल प्रभारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकांत गुप्ता एवं ग्राम प्रधान हसीन फातिमा ने एक वर्ष पहले मनरेगा योजना से जलील के घर से मुमताज के घर तक कागजो में सीसी रोड बनाकर डकार गए औऱ धरातल में कोई कार्य नही कराया गया है। भारी फर्जीवाड़ा करके मजदूरों के नाम मास्टर रोल भरकर मजदूरी का भी भुगतान निकाल कर गबन गए।
वही औगासी के मजरा गौतम डेरा में भी आधा अधूरा नाला निर्माण करा कर धन का बंदर बांट किया है। जो मानक विहीन अधूरा नाला बनाया वह भी कुछ दिनों के बाद ध्वस्त हो गया। विश्व हिंदू महासंघ के चित्रकूट धाम बाँदा मंडल प्रभारी शिवविलाश शर्मा दोनों कार्या के गबन का मामला उजागर करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकांत गुप्ता एवं ग्राम प्रधान हसीन फातिमा के भ्रष्ट कारनामो की जांच कराने की मांग की। वही जांच में दोष सिद्ध हुए मनरेगा के कार्या में संलिप्त खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात द्विवेदी समेत संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की। वही जिलाधिकारी ने संबंधित दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराकर धन रिकबरी कराने का भरोसा दिया।
डीएम ने तहसील बबेरू का किया औचक निरीक्षण
बबेरू/बांदा। जिलाधिकारी ने तहसील का औचक निरीक्षण कर तहसील कार्यों में रुचि न लेने पर नायब तहसीलदार कठोर चेतावनी देते हुए निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा नजारत के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका और वसूली की समीक्षा बी एन डब्लू के कर्मचारियों से फुल फार्मपूछा जिस पर कर्मचारी हल्का-बक्का रह गए। सहित तमाम कार्या का निरीक्षक किया चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज तहसील का औचक निरीक्षण का साफ सफाई के निर्देश दिए जिसमें नायब तहसीलदार की पटल का निरीक्षण किया नायब तहसीलदार को तहसील कार्या में रुचि न लेने पर कठोर चेतावनी दिया।
निर्वाचन के कार्याकी समीक्षा किया नजारत के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका देखी वसूली की समीक्षा किया बड़े बकायेदारों के रिकार्ड देखे और वसूली किए जाने के निर्देश दिए बीएनडब्ल्यू का फुल फॉर्म पूछाँ जिसमें फुल फॉर्म का जवाब नहीं दे पाए रिकार्ड देखा समय से सभी विभाग कर्मचारी जनता की समस्याओ पर ध्यान दें इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, तहसीलदार अजय कटियार, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी व तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
मडौली कलाँ में घर में काम कर रही वृद्धा को सर्प ने काटा, परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में
जसपुरा/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के मडौली कलाँ में घर मे काम कर रही एक 63 वर्षीय वृद्धा को एक सर्प ने काट लिया।वृद्धा ने हल्ला किया तो परिजनों ने पँहुचकर उसको तुंरत निजी गाडी से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर हालात सही न होने पर जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करावाया जहां पर उसका इलाज किया गया। बता दें कि मडौली कलाँ की पर्वती पत्नी रामदीन घर में काम कर रही थी तभी एक जहरीले सांप ने उसको काट लिया। सांप के काटते ही वह जोर जोर से हल्ला करने लगी। हल्ला सुनकर आए परिजनों ने उसको तुंरत निजी गाड़ी से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ पर हालात में सुधार न होने पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उसका उपचार किया गया है।
कृषि विज्ञान केन्द्रों में बीज उत्पादन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाये : कुलपति
- कृषि विज्ञान केन्द्रों का कुलपति ने किया जाये
बाँदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा संचालित बुन्देलखण्ड के सभी सात जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा बीजोत्पादन का कार्य प्रमुखता से किया जाना लाभकारी होगा। बुन्देलखण्ड में बीज बदलाव कार्यक्रम के तहत उन्नतिशील प्रजातियों के बीज का उत्पादन एवं वितरण कराना विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधियों में से एक है। बीज बदलाव कर कृषक विभिन्न फसलों के अधिक उत्पादन प्राप्त सकते हैं। खेती में अन्य संसाधनों के अलावा बीज का महत्वपूर्ण स्थान है। इसके दृष्टिगत विश्वविद्यालय द्वारा सभी 6 कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं क्षेत्रीय शोध संस्थानों के माध्यम से दलहनी तिलहनी व मोटे अनाजों के बीज उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बाँदा जिलें के कमासिन ब्लाक में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, हमीरपुर के प्रक्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान यह बातें कही। कुलपति, प्रो0 सिंह ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रक्षेत्र पर बीजोत्पादन के लिये आवश्यक संशाधनों को समय से व्यवस्थित कर लिया जाये। जिससे बीजोत्पादन का कार्य बाधित न हो। प्रक्षेत्र पर ट्यूबेल, बिजली, सड़क, सीमांकन, चेन फेन्सिंग एवं आवश्यक धनराशि हेतु समय से कार्य पूर्ण कर लिया जायें। मा0 कुलपति महोदय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा, हमीरपुर का भी भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा समीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष एवं वैज्ञानिकों को निर्देश दिया कि कृषि प्रेक्षेत्र पर दलहनी फसलों के प्रजनक बीज उत्पादन पर जोर दिया जाये। प्रजनक बीज की मांग अधिक होने से कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त होंगे, साथ ही बीज विक्रय से केन्द्र का रिवाल्विंग फंड भी बढ़ेगा, जिसका उपयोग तकनीकी प्रसार हेतु अन्य गतिविधियों में किया जा सकेगा।
प्रो0 सिंह ने कहा कि केन्द्र की तकनीकी प्रसार गतिविधियों को डिजिटल रूप देकर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा में लिंक के माध्यम से संलग्न करने हेतु भी निर्देशित किया। बुंदेलखंड के कृषकों को दलहनी फसलों में उकठा से निजात हेतु फसल चक्र अपनाने तथा प्रेक्षेत्र में सबस्वॉयलर से जुताई करने की सलाह दी जिससे अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। भ्रमण एवं बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो0 एन0के0 बाजपेयी ने प्रक्षेत्र का सीमांकन, निर्माणाधीन भवनों एवं प्रक्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां साझा की। कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह ने प्रक्षेत्र पर उत्पादित किये जा रहे फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र हमीरपुर के अध्यक्ष डा0 मो0 मुस्तफा एवं केन्द्र के वैज्ञानिकों ने विभिन्न इकाईयों एवं संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। भ्रमण के दौरान प्रक्षेत्र प्रभारी डा0 मंजुल पाण्डेय, डा0 मानवेन्द्र सिंह, डा0 प्रज्ञा ओझा एवं श्री घनश्याम यादव उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.