मानसिक रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मानसिक रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

  • मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। मंगलवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू डा0 ऋषिकेश सिंह ने फीता काटकर किया। मनोरोग चिकित्सक डा0 हरदयाल ने मरीजों का परीक्षण किया। जिसमें साइकोसिस के 9, मिर्गी के 5, अवसाद के 47, एंजाइटी के 21 एवं सामान्य मरीजों को डा0 बृजेश भारती द्वारा देखा गया। 

मानसिक रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मानसिक जागरूकता शिविर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार तिवारी के दिशा निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी डा. एमसी पाल की देखरेख में कराए जा रहे हैं। अगला शिविर 30 नवंबर 2021 को मटाउँध बड़ोखर में प्रस्तावित है शिविर में निशुल्क दवा वितरण साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा पंजीकरण के रजिस्ट्रेशन एंड अनुपम त्रिपाठी अशोक कुमार आशीष कुमार द्वारा किया गया शिविर में रक्त परीक्षण धीरेंद्र राजेश राकेश व विद्या ने बीपी शुगर का वेट किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू के अधीक्षक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ