आयुक्त ने पेट्रोल पम्प डीलरों को दिलाई गुटाखा छोड़ने की शपथ, एक्साईज ड्यूटी से हुए नुकसान की भरपाई की डीलरों ने की मांग
बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने पेट्रोल पम्प एसोसियेशन के पदाधिकारियों को गुटखा छोडने की शपथ दिलायी। 04 नवम्बर, 2021 को भारत सरकार एवं 05 नवम्बर को राज्य सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल पर एक्साईज ड्यूटी कम होने के कारण हुए नुकशान की भरपायी के सम्बन्ध में संतोष कुमार गुप्त सदस्य राष्ट्रीय परिषद प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल उ0प्र0 के नेतृत्व में ज्ञापन सौपने गये थे। इस मौके पर उपस्थित सभी व्यापारी बन्धुओं को आयुक्त श्री सिंह ने जनपद को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने तथा गुटखा छोडने की अपील किया और कहा कि आप लोग जनपद को स्वच्छ बनाने में पूरा सहयोग करें तथा गुटखा खाकर जगह-जगह थूकने से हो रही गन्दगी को दूर भगाने में पूरा योगदान दें। उन्होंने सभी व्यापारियों से जनपद को गुटखा, पान व तम्बाकू का सेवन न करने तथा नशा मुक्त बनाये जाने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, राम विलास गुप्ता, आदित्य सिंह, श्रीकान्त शिवहरे, विवेक त्रिपाठी, सुधीर सिंह, श्रृद्धा निगम, अनिल निगम, प्रभाकर सिंह, योगेन्द्र भदौरिया, मनीष कुमार शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, मनीष कुमार शुक्ल, अयोध्या सिंह पटेल, सत्येन्द्र सिंह, मंजुला शुक्ला सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं चांदमारी के बाशिंदे
बाँदा। आईटीआई बांदा के पीछे बस्ती निवासी नियर चांदमारी के पास जो कि बहुत ही पुरानी बस्ती है जो कि ग्रामसभा झील के पुरवा के अंतर्गत आती है। अब नगर पालिका बांदा के क्षेत्र के अंतर्गत आती है जिसकी आबादी लगभग 5000 की होगी लेकिन आज भी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं से वंचित है जैसे पेयजल मुख्य मार्ग व बिजली जैसी सुविधाएं से वंचित है जहां पर आज भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हैंडपंप का गंदा पानी व खराब पानी पीने के लिए वहां के निवासी मजबूर हैं मुख्य समस्या बस्ती के लिए कोई भी किसी प्रकार की रोड नहीं है जिसे बस्ती वासियों के लिए आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बच्चे ठीक से स्कूल नहीं जा पाते हैं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आता है मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए इस मौके पर सूरजपाल अजय त्रिपाठी पुष्पा देवी अर्चना निषाद सरोज निषाद सर्वेश बाबू यादव सुखलाल आदि दर्जनों लोगों ने पहुंचकर जिलाधिकारी से मांग की है।
जारी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
बांदा। जनपद के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां सती जावित्री के पावन धाम ग्राम जारी में लखन लाल शुक्ला पत्नी सहित चारों धाम भ्रमण उपरांत चारों धाम पूजा व सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का अयोजन किया गया। जिसमें श्रीधाम व्रंदावन धाम से पधारे भागवत व्यास आचार्य पं. श्री कमल नयन शरण जी महाराज द्वारा अमृत मयी कथा का रसपान भागवत भक्तों को कराया गया। जिसमे प्रथम दिवस में कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भागवत भक्त व महिलाएं उपस्थित रहीं।
श्री मद्भागवत महापुराण पाठ एवं पूजन आचार्य पं. श्याम जी शुक्ल, व श्री धाम वृंदावन से आए हुए संगीत कलाकारों के द्वारा सुंदर भजन संध्या का कार्यक्रम प्रदीप कुमार पाण्डेय गायन व आर्गन प्लेयर, रंजीत कुमार तबला वादन, प्रवीण कुमार पैड प्लेयर, अमित कुमार श्री धाम वृंदावन से पधारे सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति एवं सुविख्यात संगीत कलाकारों के द्वारा अपनी सुमधुर आवाज से संपूर्ण पंडाल को कृष्ण में व श्री धाम वृंदावन बना दिया।
कथा के मुख्य यजमान श्रीमती सुदामा देवी लखन लाल शुक्ला ने अपने परिवार, रिश्तेदारों व मित्रों के साथ अमृत मयी भागवत कथा का रसपान किया। कथा में मुख्य रूप से कुंज बिहारीशुक्ला, गौरी शंकर तिवारी, कुलदीप त्रिपाठी पत्रकार, रामसखा शुक्ला, दिनेश कुमार रज्जू, इं. अनंत कुमार, विष्णु कुमार अवर अभियंता विद्युत विभाग, लकी, कामता दुबे आदि लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.