SDM ने किया 11 दिवसीय रामलीला का किया शुभारंभ

SDM ने किया 11 दिवसीय रामलीला का किया शुभारंभ

 राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के थाना क्षेत्र इटवा व तहसील डुमरियगंज का प्राचीन कस्बा चौखड़ा में इकसठ वर्षीय प्राचीन राम लीला कार्यक्रम का उद्घाटन गत रात्रि उप जिलाधिकारी डुमरियागंज प्रमोद कुमार ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर 11 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर लोगों को चलना जरूरी है तभी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है उन्होंने कहा कि रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र का सजीव चित्रण किया जाता है भगवान श्री राम के आज आंखों पर सबको चलना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि रामलीला में जो सजीव चित्रण किया जाता है उसको लोग अपने जीवन में अपनाएं तो निश्चित ही समाज से कुरीतियों को दूर किया जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने धार्मिक संस्कार को ना भूलें अपने धर्म संस्कार पर चलें तभी समाज का निर्माण हो सकता है अपने संबोधन में थानाध्यक्ष इटवा ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा के प्रतीक हैं वर्तमान समय में उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है उन्होंने भी लोगों से भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आवाहन किया।

SDM ने किया 11 दिवसीय रामलीला का किया शुभारंभ

उद्घाटन के बाद रामलीला में दिखाया गया कि राक्षसों के आतंक से सभी ऋषि मुनि देवता दुखी हैं लोग भगवान विष्णु की प्रार्थना करते हैं तब भगवान विष्णु देवताओं का ऋषि-मुनियों को दर्शन देकर कहते हैं कि सभी लोग निश्चिंत रहें वह राम का अवतार लेकर अयोध्या के राजा दशरथ के यहां आ रहे हैं राम के रूप में वह पृथ्वी से राक्षसों का संहार करेंगे  ऋषि मुनि कथा देवता खुश हो जाते हैं फूलों की वर्षा करते हैं तथा भगवान श्री नारायण के राम के रूप में जन्म लेने की प्रतीक्षा करते हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी फरहान अहमद, दीपू सिंह, संजय सिंह, रामलीला समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मुकेश कुमार, मोहम्मद अजहर, राजा, व्यवस्थापक रामू गुप्ता, रामलीला समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक अर्जुन अर्कवंशी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंटू गुप्ता ,भारत यादव, मंगल हलवाई, गोपाल अर्कवंशी, जयशंकर मिश्रा, बजरंग मिश्रा, रवि कुमार मोदनवाल, धर्मराज अंतरिक्ष प्रताप सिंह, गोकर्ण पांडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुमित जी, अन्ना स्वामी, विनोद अर्कवंशी, बबलू यादव ओमप्रकाश विश्वकर्मा, जिगर, मोहित मोदनवाल, शिवा अर्कवंशी, मोहम्मद अकरम  छोटे, राधेश्याम, गुड्डू यादव, धीरू अर्कवंशी, मयंक कसौधन  पीतांबर, बद्री धुरिया, प्रेम रावत, डॉ प्रदीप कुमार, बजरंगी, कौशल, राकेश पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे  कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ