बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र 10 मिनट में


शिक्षक संघ कमासिन का चुनाव सम्पन्न

बांदा। रविवार को उत्तर प्रदेशीय पूर्वमाध्यमिक शिक्षक संघ क्षेत्र कमासिन ब्लाक इकाई का निर्वाचन सम्पन्न हुआ पर्यवेक्षक में शमीम खां तथा निर्वाचन अधिकारी विद्याभूषण सिंह थे। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र रहे, अध्यक्ष पद पर विजय कुमार वर्मा, मंत्री के पद पर दिनेश त्रिपाठी, तथा कोषाध्यक्ष में कमलेश कुशवाहा, निर्विरोध निर्वाचित हुए, राम कृपाल गुप्त, उद्रराज जी, संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रदीप बाथम, मूल चन्द्र, चन्द्रिका प्रसाद, मिथलेश, अशोक वर्मा राजा बली, आदि रहे, आशा कुशवाह, रेखा यादव, विद्या देवी, एवं अन्य, शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

सऊदी अरब से लाया गया शव, पति का शव देख पत्नी बेहोश

तिंदवारी(बाँदा)। घर की माली हालत सुधारने की उम्मीद से सऊदी अरब के रियाद गए अच्छेलाल की रियाद में 4 नवम्बर को हुई मौत के बाद एक माह की लम्बी व जटिल काग़ज़ी कार्यवाही के उपरांत 5 दिसम्बर को शव रियाद से लखनऊ कार्गों पहुँचा, परिजन लखनऊ स्थित एयर पोर्ट के कार्गों से शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। दरसल कस्बे के गांधी नगर निवासी अच्छेलाल उर्फ़ रजनीकांत के घर की माली हालत पिता रामप्रताप उर्फ बउरा के निधन के बाद दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही थी। 

अच्छेलाल तीन भाइयों ज्ञानेंद्र और मनेंद्र में सबसे बड़ा था, माँ गोलाबाई के अलावा घर में उसकी पत्नी चेतना व एक बेटा अनुराग (8 वर्ष) की जिम्मेदारी अच्छेलाल के कंधों में थी, पत्नी चेतना दिव्यांग है, वह गूंगी है बोल नही सकती। 8 वीं पास अच्छेलाल घर की माली हालत ठीक करने की उम्मीद से सऊदी अरब का बीजा बनवाकर अगस्त 2019 में सऊदी अरब के रियाद शहर में एक अरबी परिवार के यहां नौकरी पर 700 रियाल यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक करीब 14 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करने लगा, दो वर्ष तीन माह ही बीते थे, कि 4 नवंबर को रियाद से आये एक मोबाइल काल से 38 वर्षीय अच्छेलाल की मौत की सूचना ने घर के सभी सदस्यों को झकझोर कर रख दिया। घर में कोहराम मच गया।

मोबाइल पर अच्छेलाल के मालिक ने बताया कि अच्छेलाल की हार्ड अटैक से मौत हो गई है। इसके बाद उसके शव को भारत लाने के लिए घर वालों से कई जरूरी कागजात तैयार करवा सऊदी अरब स्थित दूतावास को भेजा, तब जाकर एक माह बाद अच्छेलाल का शव कार्गों के जरिये 5 दिसम्बर को लखनऊ पहुँचा, वहाँ से अच्छेलाल के छोटे भाई ज्ञानेंद्र ने शव को कस्बे लाया, शव आते ही कोहराम मच गया। शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। कस्बे के तमाम लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। माँ समेत पूरे परिवार का रोरोकर बुरा हाल है। अच्छेलाल के भाई ज्ञानेंद्र ने बताया कि अच्छेलाल को 24 नवम्बर को आने के लिए सऊदी अरब से टिकट था, लेकिन उससे पहले 4 नवम्बर को मौत की सूचना आई।

मामूली विवाद को लेकर परिवारी लोगों ने पति पत्नी को पीटकर किया घायल 

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरीखानपुर गांव पर मामूली विवाद को लेकर परिवारिक लोगों ने पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। तभी पति पत्नी ने बबेरू कोतवाली पर आकर परिवारी जनों के खिलाफ तहरीर दिया हैं। गौरीखानपुर के रहने वाला घायल जहीर पुत्र जलील खां उम्र 28 वर्ष ने बताया कि मेरी बकरी मेरे भाई के पेड़ की पत्तियां खा लिया था, उसी को लेकर झगड़ा हो गया। और परिवारी लोगों ने जहीर और 26 वर्षीय पत्नी परवीन दोनों पति पत्नी को बीती रात पीटकर घायल कर दिया। वहीं घायलों की शिकायत पर बबेरू पुलिस रविवार को मेडिकल चेकअप व इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का मेडिकल परीक्षण व इलाज किया जा रहा है। और पुलिस के द्वारा जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पति से नाराज पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के डाडा़मऊ गांव में बीती शाम 6 : 00 बजे 25 वर्षीय कोमल पत्नी रासपाल घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था आनन-फानन में पति ने ट्रामा सेंटर भर्ती कराया था वहीं से डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया जहां पर मौत हो गई वहीं मृतका का पति अपनी पत्नी को घर डाडा़ मऊ ले आया वर्ष 2016 में रासपाल की शादी थाना तिंदवारी अंतर्गत जौहरपुर में हुई थी वही मायके पक्ष के लोग पति को आरोपित बना रहे हैं वही थानाध्यक्ष पैलानी उमेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी करने के बाद बताया कि मायके पक्ष के लोग पति रासपाल को आरोपित बना रहे हैं अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

वहीं मृतका के पिता श्री लाल पुत्र साधू निवासी जौहरपुर थाना तिंदवारी ने थाना पैलानी में तहरीर देकर अपने दामाद रासपाल, व सास सुशीला के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के अलावा दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है वहीं थानाध्यक्ष पैलानी उमेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राजपाल वसा सुशीला के विरुद्ध धारा 304 बी, 323, 504, 506 व तीन बटे चार दहेज अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं मौके पर डाग स्क्वायड एवं तहसीलदार पैलानी तिमिराज सिंह पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया है बता दें कि मृतका के केवल 3 साल की एक बेटी ज्योति है।

फ़सलों का बीमा 31 दिसम्बर तक कराएं किसान

तिंदवारी/बांदा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रचार वाहन के माध्यम क्षेत्र के कस्बे समेत मुंगुस, मिरगहनी, गजनी गोखरही, महुई, तेरहीमाफी, गरौती आदि गांवों के किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए फ़सलों के बीमा कराने पर प्राकृतिक आपदाओं से फ़सलों को होने वाले नुकसान से मिलने वाले लाभों को विस्तार से बताया।  फ़सलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है, इस तिथि तक किसान जन सेवा केंद्र व बैंक या स्वयं मोबाइल से पीएमएफबीवाई पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। इस दौरान ब्लाक के कृषि विभाग के सुभाष चन्द्र, फसल बीमा के जिला प्रबंधक अजीत कुमार शर्मा, उपजिला प्रबंधक रामप्रकाश सिंह के अलावा ब्रजमोहन, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

इलाज करा लौट रहे पूर्व प्रधान की मार्ग हादसे में मौत, पत्नी सहित चार लोग हुए गंभीर घायल

तिंदवारी/बांदा। इलाज करवा कर लौट रहे पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में मौत हो गई। एम्बुलेंस से वापस लौटते वक्त आगरा में डिवाइडर से टकरा गई जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी व भुजरख गांव के पूर्व प्रधान श्याम बाबू सोनी पुत्र कल्लू सोनी के लिवर की बीमारी पर लखनऊ से दिल्ली रिफर किया गया था। दिल्ली के एक अस्पताल से इलाज करवा कर एम्बुलेंस से उनकी पत्नी सुषमा सोनी और साली वंदना और बहनोई जयप्रकाश सोनी लौट रहे थे, तभी शनिवार देर रात उनकी एम्बुलेंस बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे में आगरा के पास डिवाइडर से टकरा गई। 

जिसमें पूर्व प्रधान श्यामबाबू सोनी (45) की मौत हो गई, पत्नी सुषमा सोनी (38), फतेहपुर निवासी साली वंदना (23) और बहनोई जयप्रकाश सोनी (45) (फतेहपुर) को गंभीर चोटें आई हैं। एम्बुलेंस चालक भी घायल है। सभी का इलाज आगरा के जिलाअस्पताल में चल रहा है। पूर्व प्रधान श्यामबाबू अपने पीछे पत्नी सुषमा और दो बेटे अनुराग, अर्नव तीन बेटियां अन्नपूर्णा, अनुष्का, अनुराधा को छोड़ गए हैं। पूर्व प्रधान अपने गांव भुजरख की जमीन में खेती बाड़ी करते थे।

रहस्यमयी ढंग से लापता हुए न्यायालय कर्मी, परिजनों ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

तिंदवारी/बांदा। थाना क्षेत्र के धौसड गांव निवासी कामता सिंह पुत्र सत्तीदीन सिंह बाँदा के जिला व सत्र न्यायालय के अभिलेखागार में कार्यरत हैं। 2 दिसम्बर को व्यक्तिगत काम से प्रयागराज बस द्वारा गए थे, वापस आने पर उन्होंने मोबाइल से बात भी की, कौशाम्बी के बाद उनका कोई पता नही चल सका, दोनों मोबाइल फोन बंद जा रहे हैं, परिजन सभी रिश्तेदारी समेत प्रयागराज तक खोजबीन किया लेकिन कोई पता नही चल सका। परिजन जहर खुरानी समेत अन्य कई आशंकाएं जता रहे हैं। बेटे आलोक सिंह की तहरीर पर तिंदवारी पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाये पंचायत भवन, पलरा प्रधान ने एसडीएम से की फरियाद

पैलानी/बांदा। जहां एक और योगी सरकार प्रदेश के सभी पंचायत भवनों में प्रधानों, लेखपालों, ग्राम पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ियों, आशा कार्यकत्रियों को पंचायत भवन में बैठकर कार्य करने का निर्देश दे चुकी है। वहीं दूसरी ओर पंचायत भवनों में कब्जा करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे एक ऐसा मामला पैलानी तहसील के पलरा गांव में देखने को मिला जहां पर ग्राम प्रधान पलरा राम दयाल सिंह ने एसडीएम पैलानी सुश्री सुरभि शर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत पलरा के भवन में अवैध रूप से आशा देवी पत्नी उदित नारायण रह रही है जबकि पूर्व में आवासीय पट्टा मिलने के बावजूद पंचायत भवन खाली करने को तैयार नहीं है जिससे ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण व संचालन बाधित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का कब्जा मुक्त कराया जाए जिससे ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण हुआ संचालन किया जा सके वही ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने इसके पूर्व भी जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तिंदवारी को पत्र लिखकर पंचायत भवन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वही पलरा गांव के ग्राम पंचायत सदस्यों अमोल सिंह, शशि कृष्णा देवी ,अभय कुमार, ब्रजकिशोर, ऊषा आदि सदस्यों ने शीघ्र से शीघ्र पंचायत भवन खाली कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है, वहीं एसडीएम पैलानी सुरभि शर्मा ने बताया कि पंचायत भवन में कब्जे को लेकर मामला संज्ञान में है जल्द पंचायत भवन का कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ