BANDA NEWS : प्रशासन की ओवर लोड वाहनों पर बड़ी कार्यवाही

  • मरौली के ओवरलोड 109 वाहनों को किया गया सीज
  • पकड़े गये ट्रकों से वसूला जायेगा एक करोड़ के आसपास जुर्माना

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बालू माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुये नियम कानूनों का पाठ पढ़ाया है। बीती रात मरौली से निकलने वाले बालू के ओवरलोड वाहनों को पकड़कर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने 109 वाहनों को सीज किया। ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही होने से बालू माफियाओं के हौसले बुरी तरह से पस्त हो गये हैं। लगातार अखबारों में बालू के अवैध खनन और ओवरलोड की खबरों को संज्ञान में लेते हुये प्रशासन और पुलिस की टीम ने मरौली के बालू खण्डों से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बताते चले कि इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बालू कारोबारियों को सचेत करते हुये कहा था कि नियम कानूनों के तहत बालू का कारोबार संचालन किया जाए, अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है तो फिर कार्यवाही के लिये तैयार रहें। मरौली से निकलने वाले बालू के ओवरलोड वाहनों ने नियमों को बलाए ताक पर रखकर काम करना शुरू कर दिया है। 

जिसके चलते बीती रात जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार रात में मटौंध थाने के मरौली खदान में जांच की। इस दौरान खदान से ओवरलोड ट्रकों की लाइन लगी थी। जिला खनिज अधिकारी और एसडीएम सदर (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) ने ट्रकों को सीज कर मटौंध थाने की सुपुर्दगी में कर दिया। इन ट्रकों से करीब एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। चार दिन पहले लखनऊ की टीम ने भी मरौली खदान में छापा मारा था। यहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन पाया गया था। इसकी रिपोर्ट शासन को दी गई थी। जिला खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने पुलिस, एआरटीओ और वाणिज्यकर टीम के साथ मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली खदान में देर रात चेकिग की। इस दौरान मरौली के खंड-1, 2 और तीन में जमकर ओवरलोडिग मिली। संयुक्त टीम की छापेमारी से मौरंग कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। मरौली खंड संख्या एक में 22, खंड संख्या-2 में 63 और खंड संख्या तीन में 24 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। इनके पास रायल्टी भी नहीं थी। 

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनिज पट्टा धारक सरकारी राजस्व को किस तरह चूना लगा रहे हैं। जबकि इस खदान में 22 नवंबर को लखनऊ की खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी कर पांच पोकलैंड मशीनें सीज कर दी थीं। कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद यहां लगातार ओवरलोडिग व अवैध खनन का खेल चल रहा है। खनिज अधिकारी ने बताया कि सीज किए गए 109 ट्रकों को मटौंध थाने की सुपुर्दगी में किया गया है। इन ट्रकों से प्रति वाहन करीब सवा लाख रुपये अलग-अलग विभागों के जुर्माने की वसूली की जाएगी। करीब एक करोड़ रुपये का इससे राजस्व प्राप्त होगा। संयुक्त जांच टीम में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, पीटीओ एसके मिश्रा व वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर शामिल रहे। टीम ने रात नौ बजे जांच शुरू की। यह कार्रवाई सुबह तीन बजे तक हुई।

खदान संचालकों पर मेहरबानी

खनिज व प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान ओवरलोड 109 ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की है, लेकिन जो खदान संचालक ओवरलोडिग करा रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि संचालकों के विरुद्ध भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ