समाजवादी जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

राजेश शास्त्री, ब्यूरो चीफ 

सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमौना में शनिवार की देर शाम समाजवादी जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। जनचौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि महंगाई से जनता परेशन है। उन्होंने जनता के समक्ष सपा की आगमी विधानसभा चुनाव की विकासपरक, जनकल्याणकारी, गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान एवं उनका हक दिलाने वाली, युवाओं को रोजगार देने वाली, महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा देने वाली नीतियों को बताया। उन्होंने कहा कि अब जनता का समर्थन मिल रहा है। साथ ही जनता जनार्दन ने 22 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया। समाजवादी जनचौपाल कार्यक्रम को बी एन तिवारी, दिनेश मिश्रा, बबलू खान ने सम्बोधित किया। इसी क्रम में भाजपा, बसपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारिओं ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। 


शिवकुमार मौर्या, रामसूरत मौर्या, हरिप्रसाद प्रजापति, बुझावन प्रजापति, ज्ञानदास प्रजापति, देवीदीन प्रजापति, रामशंकर प्रजापति, तुलसीराम वरुण, पीतांबर वरुण, रामदेव वरुण, जैजैराम वरुण, सुदामा वरुण, सतीराम वरुण, राजकुमार गौतम, रामस्वरूप गौतम, दीनानाथ गौतम, शिवकुमार गौतम, हजारीप्रसाद गौतम, बाबूराम गौतम, घनश्याम गौतम, शाहिद हुसैन, परवेज आलम, आलम हुसैन, रफीक चौधरी, मो. इस्लाम, मो. इलियास, मो. सलीम, मो. मकसूद, जमील, महिबुल्लाह, हकीकुल्लाह, जमालुद्दीन, अब्बास, फते मो. आदि लोग सपा में शामिल हुए। समाजवादी जनचौपाल की अध्यक्षता बाबूराम गौतम एवं संचालन अब्दुल लतीफ ने किया। समाजवादी जनचौपाल कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, सेक्टर प्रभारी अमित दुबे, नगर सचिव युवजन सभा राम अनुज उपाध्याय, दिनेश मिश्र, सुशील तिवारी, राकेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ