अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरों चीफ
बांदा। संत रणछोड़ दास महाराज के जनप्रिय गांव पपरेंदा में आयोजित पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ में पहुंचे श्री राम जी मंदिर गोंडल गुजरात के महंत हरी चरण दास महाराज के पहुंचते ही सदगुरुदेव भगवान की जय के जयकारे के साथ सैकड़ोंभक्तों ने पुष्प वर्षा कर आरती उतारी वही रेवासा धाम राजस्थान के अग्र देवाचार्य महंत डाक्टर राघवाचार्य जी महाराज ने हरी चरण दास महाराज की आगवानी की वही यज्ञाचार्य रामभवन त्रिपाठी एवं राकेश शुक्ला ने वेद ध्वनि के माध्यम से यज्ञाहुति कराई।
इस पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ में 28 नवंबर से भागवत कथा प्रारंभ होने के साथ 30 नवंबर से विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था भागवत कथा में भागवत वक्ता डॉ गंगाराम आचार्य वृंदावन धाम ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया वही अग्र देवाचार्य डॉक्टर राघवाचार्य महाराज ने बताया कि सन 1962 में आज तक ग्रही योग पड़ा था जो अशुभ होता है अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए सन 1962 में संत रणछोड़ दास महाराज ने यज्ञ किया था जिससे देश में आपदा के समय आपदा का निवारण किया जा सके बता दें कि संत रणछोड़ दास महाराज के 4 गांव हस्तम, सरैया, खपटिहाकला और पपरेंदा है।
वही संत रणछोड़ दास महाराज के अनन्य हरी चरण दास महाराज ने सर्वप्रथम खपटिहाकला पहुंचकर देव स्थानों के दर्शन कर काफिले के साथ पपरेंदा पहुंचे जहां पर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतारें सदगुरुदेव भगवान की जय कारे के नारे लगाते हुए सद्गुरू सदन रघुवीर मंदिर पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद दिया हरि चरण दास महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जब जब विश्व में आपदा आती है तब तक ऋषि मुनि यज्ञ की आहुति देकर विपदा को निवारण करते हैं उन्होंने कहा कि पर दुख द्रवै संत सुपुनीता अर्थात जो दूसरे के दुखों को दूर करने में अपनी सहभागिता करें।
वही सुपुनीतसंत है, पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ में डॉ रामेश्वर दास महाराज वैष्णव महामंडलेश्वर ऋषिकेश हरिद्वार त्यागी महाराज गुजरात नितिन भाई गुजरात राजू भाई गुजरात कथा परीक्षित शिवपूजन सिंह एडवोकेट जमालपुर कुंती देवी सिरसागंज इटावा डा. जगन्नाथ सिंह पपरेंदा, राम सिंह लाला, राजकुमार सिंह, विनय सिंह, दिनेश गुप्ता रेवासा धाम राजस्थान, पंकज सिंह, ग्राम प्रधान पपरेंदा रामलली सिंह, अमान सिंह आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे वही अग्र देवाचार्य डाक्टर राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि कल सद्गुरू सदन में विशाल भंडारा होगा। जिसमें आसपास के गांव पपरेंदा, लामा, करहिया, जमालपुर, पचनेही, लुकतरा, खपटिहाकला, परसौडा़, अलोना निवाइच, पिपरहरी, रेहुंटा, अमलोर पैलानी, तिंदवारी के अलावा बाहरी जनपदों से भी भक्तों का जनसैलाब आएगा। जिसके लिए प्रसाद की पूरी व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.