- कृषि विश्वविद्यालय में आयेजित हुआ बालिका शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम
बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में उ0 प्र0 शासन के मिशन शक्ति फेज-3 अन्तर्गत गृह विज्ञान महाविद्यालय के बालिका हेल्थ क्लब, द्वारा ‘‘बालिका शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलम्बन जागरूकता कार्यक्रम‘‘ बुधवार को उद्यान महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के माननीय कुलपति, प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता मिश्रा, सदस्य, प्रबन्ध परिषद् व विशिष्ट अतिथि, सीमा खान, सामाजिक कार्यकर्ता बांदा रहीं।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप-प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कुलपति, डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्राओं का अवहन करते हुये कहा कि नारी शक्ति ही देश का भविष्य है। विश्वविद्यालय अपनी छात्राओं हेतु उत्तम शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलम्बन प्रबन्धन के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी छात्रायें भविष्य में देश विदेश में अपना नाम रोशन करें इसके लियें हमें आज से ही नीवं मजबूत करनी होगी। देश की आधी आबादी महिलाओ की है, जिनके विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। अतः इस ओर विशेष ध्यान देना आज के समय की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि ममता मिश्रा ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि वे किस प्रकार हक के लिए लड़ सकती है और जितनी भी कानूनी सहायता सरकार ने उपलब्ध करायी है, उसका किस प्रकार उपयोग करें। साथ ही उन्होने आत्म रक्षा सीखने के लिये प्रेरित किया। उन्होने बताया कि बालिकायें किसी भी क्षेत्र में बालको से कम नहीं है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, श्रीमती सीमा खान ने बालिकाओं के साथ अपने असल जीवन के अनुभवों को सांझा किया। उन्होने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए, जिससे वे जीवन में सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हों।
डा0 वन्दना कुमारी, सह-अधिष्ठाता, गृह विज्ञान महाविद्यालय ने स्वागत उद्बोधन व कार्यक्रम परिचय देते हुये बताया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत गृह विज्ञान महाविद्यालय के बालिका हेल्थ क्लब का उद्देश्य एवं भविष्य में की जाने वाली गतिविधियां के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने यह भी बताया कि एक बालक पढ़ेगा तो एक व्यक्ति पढ़ेगा किन्तु एक बालिका पढ़ेगी तो पूरा परिवार पढ़ेगा। मिशन शक्ति फेज-3 के उद्देश्यों एवं गतिविधियों को विस्तार से बताने के लिए कार्यक्रम के दौरान एक विडियों क्लिप भी बालिकाओं को दिखायी गयी। जिससे वे मिशन शक्ति के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जागरूक हो सकें।
कार्यक्रम का प्रबन्धन डा0 दीप्ती भार्गव, सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ, सहायक प्राध्यापक, गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता व शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा0 दीक्षा गौतम, सहायक प्राध्यापक, गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.