- जायरीनों ने मजार पर चढ़ाई चादर
बबेरु/बाँदा। बाँदा के बबेरु तहसील अंतगर्त हरदौली गाव मे हजरत चापेशाह बाबा का उर्स मुबारक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया। बबेरु तहसील अंतगर्त हरदौली गाव मे हजरत चापेशाह बाबा का सालाना उर्स बृहस्पतिवार को अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। सुबह मजारे पाक का गुस्ल एव चादर पोशी व कुरआन ख्वानी से शुरू हुआ। उर्स देर रात नातिया व तकरीर के साथ खत्म हुआ। दिन भर भारी संख्या में जायरीनों का बाबा के मजार पर आना जाना लगा रहा। भारी संख्या में लोगों ने मन्नतें मांगीं और फातेहा पढ़ा। इस दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
हजरत चापेशाह बाबा उर्स में अकीदत मंदों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके भारी संख्या में हिंदू और मुसलमानों के शिरकत करने से गंगा जमुनी तहजीब का मरकज बना हुआ है। बाबा के मजार पर एक ओर जहां भारी संख्या में मुसलिमों की भागीदारी होती है तो हिंदू आस्थावानों की गिनती भी कम नहीं होती। देर रात महफिले शमा का कार्यक्रम शुरू रहा। जिसमे अल्लामा मौलाना मुफ्ती अहमद रजा इलाहाबादी के बयान से लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने, मन्नतें उतारने के अलावा फातेहा पढ़ने पहुंचे। कमेटी द्वारा जायरीनों की सुविधा के लिए लंगर सहित पेयजल का समुचित इंतजाम किया गया था। कमेटी के अध्यक्ष अहमद अली गुलफान खान प्रबंधक नफीस खान व्यवस्थापक शाहिद खान इसरार खान जाहिद खान पूर्व प्रधान मौलाना मोहम्मद नईमुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.