खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान

तिंदवारी। कस्बे के उत्तरी सहकारी समिति व दक्षिणी सहकारी समिति, किसान सहकारी संघ व पीसीएफ में एक पखवाड़े से खाद नही है। इन चारों केंद्रों में एक पखवाड़े से खाद नही थी। रविवार को खाद की एक रैक (500 बोरी) आई, खाद आने की भनक किसानों को लग गई, सोमवार को सुबह से किसान सहकारी संघ के सामने पलरा, खपतिहा, पपरेन्दा, मुरवल, धौसड, गोधनी, भुजौली, सेमरी, गोखरही, महुई, मुंगुस, मिरगहनी आदि गांवों के करीब पंद्रह सौ किसान सहकारी संघ के सुबह 8 बजे से सामने जमा हो गए। 

किसानों की भीड़ देख केंद्र प्रभारी सुखराम सिंह ने पुलिस बल बुला लिया, पुलिस के साये 11 बजे से वितरण शुरू हुआ, जैसे ही वितरण शुरू हुआ लगभग एक सैकड़ा किसानों को एक-एक बोरी खाद दी गई, एक घण्टे बाद 12 बजे पॉश मशीन का सर्वर चला गया। पॉश मशीन से सरवर चले जाने के कारण मौजूद भूखे प्यासे इंतजार करते रहे। ड्यूटी में लगे पुलिस बल ने लाइन में लगे किसानों के हांथों में सीरियल नम्बर पेन से लिख मंगलवार को आने को यह कह कर चले गए कि हाँथ में लिखे नम्बर के आधार पर खाद मिलेगी। 

केंद्र प्रभारी सुखराम सिंह के मुताबिक खाद का वितरण सर्वर के कारण नही हुआ है, मंगलवार को खाद वितरित की जायेगी। किसानों को देखते हुए अभी चार ट्रक यूरिया खाद की जरूरत है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ