- बालू भरे ट्रकों को पकड़कर की अवैध वसूली के बाद छोड़ा
- डग्गा मालिक को दी मुकदमें लगवाने की धमकी
- सोशल मीडिया में वायरल हुआ आडियो व वीडियों
- डग्गा मालिक ने एसडीएम के ड्राइवर पर लगाए गंभीर आरोप
बांदा। बालू की कमाई में अंधे हुए लोगों की फेहरिस्त में एक और नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है बालू भरे व ओवरलोड ट्रकों से एसडीएम बनकर वसूली । सोशल मीडिया में वायरल हुए आडियो व वीडियों में एसडीएम अतर्रा के ड्राइवर ने ओवरलोड व बालू भरे ट्रकों को बिना रवन्ना होने के नाम पर पकड़ लिया। इसके बाद प्रति ट्रक अवैध वसूली करने के बाद उस उन सभी ट्रकों को छोड़ दिया जबकि एक डग्गा वाहन के पास रवन्ना होने के बावजूद भी उसे पकड़ कर बंद करवा दिया। उधर डग्गा मालिक ने जब एसडीएम अतर्रा के ड्राइवर को फोन लगाया तो उन्होंने साफ शब्दों डग्गा मालिक को धमकी देते हुए मुकदमों में फंसाने तक की धमकी दे डाली।
जानकारी के अनुसार इस समय के लगभग सभी मीडिया ग्रुपों में तीन आडियों तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें डग्गा मालिक नरैनी निवासी श्याम शिवहरे ने बताया कि उसके डग्गा वाहन को अण्डर लोड व रवन्ना होने के बावजूद भी एसडीएम अतर्रा के ड्राइवर ने उनके वाहन को पकड़ लिया। रॉयल्टी होने के बाद भी उनके वाहन को नहीं छोड़ा गया। जबकि अन्य ओवरलोड बालू भरे ट्रकों को एसडीएम के ड्राइवर ने 23 से 25 हजार रूपये प्रति वाहन लेने के बाद उन्होंने छोड़ दिया। डग्गा मालिक ने बताया कि एसडीएम के ड्राइवर को फोन करने पर ड्राइवर ने उन्हें धमकी दी गयी कि इतने मुकदमे में लगाउंगा कि भूल जाओगे। पीड़ित डग्गा मालिक ने न्याय की फरियाद की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.