योगेश्वर बाबा में हुआ मेले का आयोजन
बबेरू/बाँदा। जय योगेश्वर बाबा भभुआ में सैकड़ों वर्षा से चल रहे अगहन मास की पूर्णिमा को इस वर्ष भी दो दिवसीय मेले व संत समागम के साथ भव्य रामलीला का आयोजन किया गया योगेश्वर बाबा में लग रहे मेला मैं क्षेत्र के और बाहर से दुकाने लगाने के लिए लोग आते हैं 2 दिन तक क्षेत्र के लोग आकर योगेश्वर बाबा के दर्शन कर मेले में जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं और चल रहे राम लीला का आनंद भी लेते हैं दिन भर संतों का समागम रहता है संतों के प्रवचन भी होते हैं लोग योगेश्वर बाबा के दर्शन के साथ संतों के प्रवचन सुन और उनका आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करते हैं। जय योगेस्वर बाबा भभुवा मेले के दूसरे दिन नाटक का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। रात में धनुष यज्ञ रामलीला का मंचन किया गया। जिसकी फटी ना पैर विवाई सो क्या जाने पीर पराई। जिसने कन्या न जाए वो क्या जाने दुख पराई ।राजा जनक रंगशाला में राजाओं के सामने विलाप करते हुए सुनाया तो दर्शकों के आंसू छलक आए ।श्री राम ने धनुष को भंग किया ।तो पंडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा ।हजारों दर्शकों ने परशुराम लक्ष्मण संवाद का आनंद उठाया ।
जय योगेश्वर बाबा भभुवा में दो दिवसीय मेला में एवं संत समागम के साथ आयोजित नाटक एवं रामलीला के दूसरे दिन शाम 4 बजे से को लेकर देर रात्रि तक नाटक का मंचन किया गया और रात में धनुष यज्ञ रामलीला का मंचन श्री रामलीला मंडली के कलाकारों न राजा जनक ने सीता स्वयंवर के लिए प्रण ठान लिया। जो धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ सीता का स्वयंवर होगा। देश देशांतर के राजाओं को आमंत्रण दिया। बड़े-बड़े सुरमा राजाओं ने पधार कर धनुष को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन कोई धनुष को हिला नहीं सके और रावण और बाणासुर भी रंगशाला में पधार कर धनुष को प्रणाम किया। रावण बाणासुर संवाद से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए ।मिथिला नरेश जनक के विलाप करते हुए कहा कि जिसकी फटी न पैर विवाई, सो क्या जाने पीर पराई। और उपस्थित राजाओं को धिक्कारते हुए कहा कि वसुंधरा वीरों से खाली है ।जनक विलाप सुनकर दर्शकों के आंसू निकल आए हैं। लक्ष्मण ने जनक के कठोर वचनों को सुन कर कहा कि यह अपमान है।
श्रीराम का आदेश पाऊं तो इस धनुष को खंड खंड कर डालू। विश्वमित्र का आदेश पाकर राम ने धनुष को तोड़ दिया। धनुष टूटते ही जय श्रीराम के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। परसुराम मिथला की रंग शाला में धनुष टूटा देखकर क्रोधित हो गया। और कहा कि जिसने धनुष तोड़ा हो वह समाज से अलग हो जाए।परसुराम लक्ष्मण संवाद सुबह तक चलता रहा।हजारों दर्शकों ने आनन्द लिया।राम का अभिनय ओमप्रकाश, लक्ष्मण का मुकेश, जनक का अमित, परसुराम का देवेश पांडेय, रावण का सुरेश, बाणासुर सुरेश, विश्वामित्र ईसू शुक्ला, कौमिक कलाकार ललित मिश्रा व्यवस्था रमेश सिंह(अध्यापक), कृष्णपाल सिंह और समस्त ग्रामवासियो ने निभाई।
सिद्दीकी मेमोरियल स्कूल में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 383 मरीजों की हुई जांच
बांदा। हजरत मौलाना सिद्दीकी मेमोरियल अस्पताल के तत्वाधान में आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने पंजीकरण कराने वाले 383 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मुफ्त दवाएं वितरित कीं। 197 मरीजों ने आंखों की जांच कराई। मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण की सलाह देते हुए किफायती दरों पर चश्में उपलब्ध कराए गए। शहर के छावनी स्थित मेमोरियल अस्पताल में मंगलवार को आयोजित शिविर में कुल 383 मरीजों ने पंजीकरण कराया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नेत्र रोग से संबंधित 197 मरीजों की आंखों की जांच नेत्र शल्यक डा.मकसूद हुसैन ने करते हुए चश्मों का नंबर जांचा।
जांच के दौरान मोतियाबिंद ग्रस्त मिले मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही काफी कम कीमत में मरीजों को चश्में उपलब्ध कराए गए। दंत रोग विशेषज्ञ डा.मोहम्मद अनस हुसैन खां व डा.राशि समैया ने मुंह और दांत का परीक्षण किया। इनमें 12 मरीज कैंसर जांच और इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किए गए। बाल रोग विशेषज्ञ डा.अनिल कुमार सिंह ने 58 बच्चों का परीक्षण करते हुए दवाएं वितरित कीं। इस मौके पर मौलाना नजीब अहमद, राजकुमार राज, अमित सेठ भेलू, आरिफ खां, मनोज जैन, मौलाना आमिल, सलमान खां, गौस अहमद सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
पवन केन की आरती गौ रक्षा समिति ने की
बांदा। मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी केन मैया की आरती समिति के सदस्यों, महिलाएं, गणमान्य लोगों व बच्चों द्वारा उतारी गई और कोविड नियमों का पालन किया गया। गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष मिस्टर महेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित श्रद्धालु जनों को बताया कि कोरोना वायरस व नए वेरिएंट ओमी क्रोन से बचाव के लिए मास्क लगाने के साथ साफ सफाई पर एवं नालों - नदियों में सूखा कूड़ा कागज, प्लास्टिक आदि से भी प्रदूषण फैल रहा है। कई बीमारियों की भी वजह बन रहा है।
विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कॉमेडी गाइडलाइन का पालन करके सुरक्षित रखा जा सकता है। नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष अनशनकारी ने कहा कि शहर में शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के गस्त ना होने से बेखौफ भी चोर- उचक्के अपना शिकार बना रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि सर्वविदित है मां के नदी की आरती- पूजन हर मंगलवार को केन नदी तट पर आयोजित होती है। एकांत स्थल है। वांछनीय अवांछनीय तत्व आने जाने वालों पर छींटाकसी करते हैं, सुरक्षित नहीं है। पुलिस गश्त एरिया में सब एरिया में करने की मांग की।
केन मैया का जयकारा लगाकर नदी को प्रदूषण मुक्त करने की कामना की कि सूखा नारियल तोड़कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती प्रभात गुप्ता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्रा जी आईं, रीता गुप्ता, अंजू गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, दीपू मिश्रा, जिला प्रभारी विकास गुप्ता, नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, राहुल राजपूत, राजेंद्र मिश्रा, नगर अध्यक्ष महा प्रसाद गुप्ता, बलवंत सिंह खंगार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समूह की महिलाओं को वचुअल सम्बोधित करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
बबेरु/बाँदा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं से संगोष्ठी से सीधे बात करेंगें ।और समूह की महिलाओं से समाज में काम करने के दौरान होने कठिनाइयों और आमदनी की बात करेंगे। और 21 दिसबंर को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे। आज ब्लाक परिसर से राष्ट्रीय आजीविका मिशन और कन्या सुमंगला की महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी द्वारा 6 बसों को ब्लाक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 210 राष्ट्रीय आजीविका मिशन और 50 कन्या सुमंगला की महिलाओं भेजा गया है।
और प्रत्येक बस नोडल अधिकारी व सहायक अधिकारी लगाए गए हैं।और प्रत्येक बसों में दो पुलिस कर्मी लगाए गए। प्रयागराज में 21 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं से संगोष्ठी में सीधे बात करेंगे। डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने बताया कि 6 बसों पर 260 महिलाओं को ब्लाक परिसर से प्रयागराज रवाना किया गया है। एडीओ पंचायत सूरज पाल यादव, आइएसबी अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सुरेश सिंह, संदीप सिंह, भवानी सिंह, अजय कुमार, अरविंद कुमार, सचिन, हिमांशु सिंह, विष्णु मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
सब्जी विक्रेत पर धारदार हथियार से हुआ हमला
बांदा। शहर के सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह सब्जी न देने से नाराज सब्जी विक्रेता ने दूसरे सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना से सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे कुछ अन्य सब्जी विक्रेताओं ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के मर्दननाका अवस्थी चौराहा निवासी रज्जू (31) पुत्र चुनबाद सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है।
मंगलवार की सुबह वह बैगन बेचने के लिए लगाए था। इसी बीच पड़ोसी सब्जी विक्रेता अनीस उससे डेढ़ किलो बैगन लेने के लिए पहुंच गया। रज्जू ने बैगन देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर अनीस उसे गाली-गालौज करने लगा। रज्जू ने इसका विरोध किया। अनीस समेत तीन लोगों ने रज्जू को पहले लात-घूसों से मारपीट कर बेदम कर दिया। इसके बाद उसके सिर पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। लहूलुहान हालत में रज्जू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
बेर्रांव में विशाल दंगल के आयोजन में यादव महासभा ने सामाजिक एकता पर दिया जोरः देवराज यादव
बबेरू/बांदा। विधानसभा के ग्राम बेर्राव में कैलाशपति इंटर कालेज के प्रबंधक राममूरत यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया दंगल का कुशल संचालन ननकाई पहलवान सांडा ने किया कुस्ती भारी भरकम पहलवानों के साथ साथ महिला कुस्ती से दर्शकों में भारी उत्साह रहा क्षेत्र भर से जनसैलाब उमड़ा इस मौके पर अतिथि दीर्घा पर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने सम्बोधित करते हुए आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया व समाज के ऐसे पारम्परिक मल युद्ध की कला को समाज का अंग बताया व दंगल आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम सौहार्द व मेल मिलाप का पूर्वजों द्वारा बनाया गया।
उत्सव बताया व सामाजिक एकता व नशामुक्ति का मंत्र दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, यादव महासभा ब्लॉक अध्यक्ष कमासिन दतौरा प्रधान विजयपाल यादव, सुबेदार देवकुमार यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, देवानन्द द्विवेदी, उदयवीर यादव, अम्बिका यादव, शिव बहादुर यादव, अशोक यादव, पप्पू यादव आदि सैकड़ों अतिथियों सहित हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.