- उड़ीसा से बांदा लाई गई थी गांजे की खेप
- पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बांदा। जिले मेंं गैर प्रांतों से गांजा की तस्करी करके बिक्री की जाती है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने लगभग 2 कुंतल गांजा बरामद कर 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बोलेरो, जाइलो व ट्रक भी बरामद किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल क्लियर चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पीछे दबिश दी। जहां उड़ीसा से आया ट्रक बोलेरो व जाइलो गाड़ी मिली। इनकी तलाशी लेने पर पैकटो में बंद गांजा मिला।
इस सिलसिले में 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में हरिओम वर्मा पुत्र राम लखन निवासी ग्राम जारी थाना कोतवाली देहात ,सोमदत्त पुत्र रामकरण कोरी निवासी पखरौली थाना बबेरू, राहुल तिवारी पुत्र रामकुमार निवासी कुआं थाना खरेला जनपद महोबा, संगम साहू पुत्र छोटेलाल साहू निवासी जीआईसी हॉस्टल के पीछे कोतवाली नगर, सनत पटेल पुत्र हरिओम निवासी बरियारपुर थाना कालिंजर, उमेश कुमार पुत्र राम नारायण केवट निवासी कैथी बाजार भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर और प्रमोद कुमार पुत्र भूरा प्रसाद तिवारी निवासी नरेली थाना पैलानी शामिल है। बरामद गांजा का बजन 195 किलो है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जिले में गांजा तस्करी के इनपुट मिल रहे थे। जिससे पता चल रहा था कि उड़ीसा से गांजा की बड़ी खेप आती है और उसके बाद जिले में बिक्री की जाती है। इन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था। इनसे पूछताछ पर कई व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं जिनकी सूची बनाई जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीटर खोली जाएगी। गैंगस्टर लगाया जाएगा और इनका इनकी संपत्ति भी जप्त की जाएगी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसओजी टीम के उपनिरीक्षक मयंक चंदेल, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह, मंडी समिति चौकी इंचार्ज जयचंद सिंह, कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक हरभजन सिंह, मुख्य आरक्षी महेश सिंह एसओजी टीम, अश्वनी प्रताप सिंह, भानु प्रकाश सत्यम गुर्जर, पुष्पेंद्र यादव,भूपेंद्र शैलेंद्र सभी एसओजी टीम और कोतवाली नगर के आरक्षी अमित कुमार, दीपक कुमार, संदीप परिहार रवि कुमार आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.