जेएन कालेज कमेटी एवं कर्मचारियों पर एडमिशन में धांधली का लगा आरोप, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बी.ए, बी.एस.सी  एमए की सीट ना बढ़ाने के व महाविद्यालय कमेटी एवं कर्मचारियों द्वारा एडमिशन में धांधली करने के  संबंध में छात्र नेता बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय झांसी  लव सिन्हा, शैलेंद्र वर्मा, सनत कुमार दीपू के नेतृत्व में  मंडल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल को संबोधित डिप्टी कमिश्नर द्वारा ज्ञापन सौंपा सभी साथी छात्रों की समस्याओं को विस्तारित रूप से उन को जानकारी दी छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा जिस तरीके से छात्रों के साथ धांधली की जा रही है अधिकारियों एवं नेताओं के दबाव में गैर कानूनी ढंग से महाविद्यालय परिसर में एडमिशन हो रहा है जो कि दूर ग्राम से आए गरीब किसान के बच्चों के साथ अन्याय हैं जिसकी हम लोग पूर्णतया जांच की मांग करते हैं।

वहीं दूसरी ओर छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा सिटी कम होने के कारण जिले के तमाम छात्र काफी परेशान है और एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं सपा छात्र नेता सनत कुमार दीपू ने कहा अधिकारियों व माफिया के दबाव में एडमिशन किए जा रहे हैं जिसके प्रमाण का जल्द ही खुलासा करूंगा बिना मेरिट लिस्ट के भी नाम के एडमिशन हो रहे हैं। महाविद्यालय गलत नहीं है तो एडमिशन का डाटा सार्वजनिक करें इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सनत कुमार दीपू , प्रशांत गुप्ता, बाबू राम निषाद, भूपेंद्र यादव, ठाकुर संदीप सिंह, विक्रम सिंह, अंकित कुमार, संजय, ऋषभ कश्यप सुशांत गौतम, राम करण पटेल, प्रशांत मिश्रा, रमेश कुमार आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

बुन्देलखण्ड की जलवायु वानिकी एवं कृषि वानिकी के लिये महत्वपूर्ण : कुलपति 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ