सात सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों का धरना
तिंदवारी(बाँदा)। सात सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को कस्बे में स्थित पीएचसी में धरना दिया। इस दौरान सिर्फ आकस्मिक सेवाएं चालू रहेंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने कस्बे की पीएचसी में एकत्र होकर धरना दिया । जंहा संगठन लंबे समय से अपनी सात मांगों के निस्तारण का मुद्दा उठा रहा हैं, लेकिन सरकार ने कोई पहल नहीं की। जिससे कर्मचारियों को हड़ताल के लिए विवश होना पड़ा।
उन्होंने एनएचएम संविदा कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, कर्मियों के वेतन पॉलिसी निर्धारण करने, रिक्त पदों पर गैर जनपदों मे स्थानांतरण करने समेत सात मांगों को दोहराया। कहा कि जब तक कर्मियों की मांगों का निस्तारण नहीं होता, जब तक विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी, असगर खान, सुनीता,उषा, विजय लक्ष्मी, सुमन, सरिता, पंकज, आकाश, ब्रजेश समेत भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
बाइक सवार भाई बहन को एक अन्य बाइक सवार ने मारी टक्कर, भाई बहन हुए घायल
बबेरु/बाँदा। बैंक के काम से आए भाई बहन को बाइक सवार ने बगल से मारी टक्कर दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से हुए घायल राहगीरों के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। मरका थाना क्षेत्र के मुंडवारा गांव के रहने वाले मलखान पुत्र छेदीलाल उम्र 22 वर्ष, अपनी बहन प्रेमा देवी पत्नी धनराज उम्र 35 वर्ष, निवासी को कुमेढा थाना मरका को भभुवा बैंक के काम से बाइक में बैठा कर आया था। बैंक में काम करने के बाद अपनी बहन को लेकर गांव छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी भभुवा गांव के नजदीकी ही बाइक सवार ने बगल से टक्कर मार दिया। जिससे भाई बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दूसरे बाइक सवार को भी मामूली से चोटें आई हैं। जिनको बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। जहां पर डाकुओं द्वारा उपचार किया जा रहा है।
सहकार भारतीय के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए गए शिवचरण शुक्ल
- अर्बन कोआपरेटिव बैंक में हुआ भव्य स्वागत
बांदा। सहकार भारती जनपद बांदा के जिला अध्यक्ष शिव चरण शुक्ल को सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर बांदा अर्बन कोआपरेटिव बैंक में स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहकारिता क्षेत्र के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ने बांदा प्रवास के दौरान विगत छह वर्षा से जनपद बांदा में कार्य कर रहे जमालपुर निवासी भूमि विकास बैंक बांदा के पूर्व अध्यक्ष शिव चरण शुक्ल को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य की घोषणा की थी। आज उनके बैंक परिसर में स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि वह सहकार भारती के उद्देश्यों को पूरा करने में बेहतर कार्य करेगे कार्यक्रम में बैंकिग प्रकोष्ठ के प्रमुख दिनेश कुमार दीक्षित विभाग संयोजक प्रेम सागर दीक्षित जिला संगठन प्रमुख जय नारायण सिंह तोमर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, राकेश सिंह राठौर, सुनील कुमार दीक्षित, विमलेश त्रिपाठी, अखिलेश अवस्थी, नंद किशोर, संतोष मिश्रा, राजेश तिवारी उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्राम पंचायत बरेहटा, शोपीस बना सुलभ शौचालय
- गांव में गंदगी का अंबार लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश
- प्रधान व सचिव ने विकास की धनराशि में किया बंदरबांट
- ग्रामीणों ने लगाया लाखों रुपए गबन करने का आरोप
जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो गया है और भ्रष्टाचारियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है लेकिन जसपुरा विकास खंड का ग्राम पंचायत बरेहटा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है जहां पर सचिव गांव में कभी भी साफ सफाई नहीं करवाते हैं गांव में गंदगी का अंबार लगा और सचिव जो ग्राम पंचायत में नहीं जाते हैं। जो जसपुरा ब्लॉक छोड़ना ही नहीं चाहते हैं। गांव का विकास कार्य अधूरा पड़ा है।
वही गांव के लोगों ने बताया कि गांव मे प्रधान और सचिव ने मिलकर आने वाली सरकारी योजनाओं का पैसा बंदरबांट कर लिया है। बहरेटा का सुलभ शौचालय शोपीस की तरह है जो अभी तक पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है साथ ही पंचायत भवन का कार्य अधूरा पड़ा है। गांव में लाइट नहीं लगाए गए गांव में शौचालय के नाम पर 2000 की मांग और आवास के नाम पर 20000 की मांग सचिव द्वारा की जाती है। जब पूरे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान ली गई तो उन्होंने बताया कि गांव में सचिव साहब जो पहले थे वह बदल चुके हैं अब दूसरे हैं वह आते हैं जो सुलभ शौचालय कंप्लीट है।
संविदा कर्मचारी एवं अधिकारी अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन रहा जारी
बबेरु/बाँदा। स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन जारी रहा हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प रही। वही अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कमर्चारी संघ के बैनर तले संविदा पर कार्यरत डॉक्टर, फार्मासिस्ट,आशा बहु,आशा संगिनी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन जारी रहा हैं। नारेबाजी करते रहे। वही संविदा कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों हेतु कोई वेतन पॉलिसी न होने के कारण पिछले 16 वर्षों से अनवरत कार्य करते हुए, तथा एक समान पद और समान योग्यता होते हुए भी हम संविदा कर्मचारियों को एक समान मानदेय नही मिल पा रहा है। जिससे हम सभी को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह से औऱ 6 मांगे है। धरना में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के डॉक्टर ब्रजेश भारतीय, डॉक्टर विनोद कुमार भारती, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर कमलेश पटेल, डॉक्टर नीम राज निषाद, उदयवीर यादव, फार्मासिस्ट नितेश अग्रहरि, काउंसलर प्रतिभा सिंह, वार्ड ब्याय आशीष गुप्ता,आशा बहू रूपा देवी,आशा संगिनी सपना देवी,किशोरी देवी सहित सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी धरना में बैठकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। वही 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएचसी के अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गयी। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ा। वही इमरजेंसी सेवाएं अस्पताल में जारी रही हैं।
विभिन्न मांगों को लेकिर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्यबहिष्कार
- सीएचसी बबेरू में धरने पर बैठ
बबेरु/बाँदा। सीएचसी बबेरु पर तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है। जिसमें संविदा स्वस्थ कर्मियों के द्वारा सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दी जा रहे हैं। जिससे सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं काफी बाधित हो रही है। बाँदा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कमर्चारी संघ के बैनर तले संविदा पर कार्यरत डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, आशा बहु,आशा संगिनी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर सीएचसी पर प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। और संविदा कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों हेतु कोई वेतन पॉलिसी न होने के कारण पिछले 16 वर्षों से अनवरत कार्य करते हुए, तथा एक समान पद और समान योग्यता होते हुए भी हम संविदा कर्मचारियों को एक समान मानदेय नही दिया जा रहा है।
जिससे हम सभी को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। और 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरने पर बैठे हुए हैं। और कार्य का बहिष्कार कर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा दी जा रही हैं। वहीं सीएचसी अधीक्षक ऋषिकेश सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संबोधित ज्ञापन भेजा गया है। इस धरना प्रदर्शन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉ ब्रजेश भारतीय, डॉ विनोद कुमार भारती, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ कमलेश पटेल, डॉ नीमराज, फार्मासिस्ट नितेश अग्रहरि, काउंसलर प्रतिभा सिंह, एलटी श्रीकांत कुशवाहा, राजेश, अबरार, आशीष, राकेश, स्टाफ नर्स माधुरी, आरती देवी, विद्या देवी, वैभव, ओमप्रकाश, सत्यवीर, वार्ड ब्याय आशीष गुप्ता,आशा बहू रूपा देवी,आशा संगिनी सपना देवी, किशोरी देवी सहित लगभग तीन दर्जन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहे।
किसानों ने कर्मचारियों पर चोरी छिपे खाद बेंचने का लगाया आरोप
- किसानों ने आधे घण्टे तक नेशनल हाईवे को जाम रखा
तिंदवारी(बाँदा)। सोसाइटी से खाद न मिलने पर शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने खाद विक्रय केंद्रों के सामने नेशनल हाईवे पर समितियों के कर्मचारियों पर चोरी छिपे खाद बेंचने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया, आधे घंटे तक लगे जाम में एम्बुलेंस, रोड़वेज समेत कई चार पहिया वाहनों की दोनों ओर लाइन लग गई।कई दिनों से किसानों में रामखेलावन यादव तेरहीमाफ़ी, विनय शुक्ला तिंदवारी, कमलेश मर्का, खुमान गोधनी आदि किसानों का कहना था कि जब खाद आती है तो कहाँ चली जा रही है, रात में समितियों के कर्मचारी चोरी छिपे खाद को कस्बे में अनाधिकृत रूप से चल रही आधा दर्जन खाद की दुकानों को चोरी से बेंच दे रहे हैं, और जब किसानों को खाद समितियों से नही मिलती तो मजबूरी में अनाधिकृत रूप से खुली खाद की दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदनी पड़ती हैं। 267 रुपये की यूरिया बाहर से 400 रुपये की, 1200 रुपये की डीएपी खाद बाहर से 1600 रुपये की खरीदनी पड़ रही है।
किसानों को तो एक आधार कार्ड में पांच बोरी का नियम है, लेकिन चोरी से बेचने का कोई नियम नही है। करीब आधे घंटे तक लगे जाम में के बाद सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया किसानों का कहना था कि अगर 3 दिन के अंदर खाद केंद्रों पर नहीं मिली तो फिर से चक्का जाम करेंगे। उधर कस्बे के सिकन्दरपुर से लेकर पपरेन्दा तिराहे, मुख्य बाजार, भिड़ौरा तिराहा, फतेहपुर रोड़, बबेरू रोड़ आदि पर खाद बेंचने की अनाधिकृत रूप से दर्जनों दुकानें खुली हैं, जो बेरोकटोक महंगे दामों पर खाद किसानों को बेच रहे हैं। इन दुकानों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने काला दिवस मना कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बबेरु/बाँदा। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। औऱ प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर जाकर नारेबाजी करने के बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 8 सूत्रीय ज्ञापन भेजा हैं। बबेरु तहसील पर राष्ट्रीय विंकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राजबहादुर कुशवाहा की अगुवाई एक सैकड़ा दिव्यांगों ने हांथो में काली पट्टी बांधकर विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। औऱ ट्राई साइकिल में सवार होकर तथा कुछ दिव्यांग वैशाखी के सहारे प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पर पहुंचकर काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
वही उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर बताया कि, 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जा रहा। सभी दिव्यांग काला दिवस मनाने के लिए मजबूर हुए है। आजादी के 70 वर्ष गुजर जाने के बाद कई सरकारें आयी औऱ चली गयी, हर सरकार में विकलांग पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर आवाज उठाई। लेकिन आज तक विकलांगो को स्वालंबी बनाने के लिए कोई कवायद नही की गई है। विकलांग अधिनियम 2016 जो पारित हो चुका है। उसे लागू नही किया गया है।
विकलांगो को 500 रुपये की पेंशन दी जा रही है, जो ऊंट के मुंह मे जीरा के समान है। पेंशन 3 हजार रुपये किये जाने सहित ग्राम पंचायत से लेकर विधान सभा, लोकसभा सीटे विकलांगो को आरक्षित की जाने की मांग किया है। इस दौरान राहुल कुमार, रमाशंकर त्रिपाठी, दिलीप कुमार, कमलेश प्रजापति, मोहन रावले, समर निषाद, चंदा देवी, भानमती, कुसुमा, राधा देवी देवकुमार, बसंतलाल, प्रदीप कुमार, अहमद अली, शुभम कुमार, उमाशंकर सहित सैकड़ो दिव्यांग मौजूद रहे।
माध्यमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक विचार गोष्ठी आज
बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट द्वारा शिक्षा और शिक्षकों के समक्ष चुनौतियां विषय पर एक शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन 4 दिसंबर 2021 को डीएवी इंटर कॉलेज, बांदा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय लालमणि द्विवेदी जी होंगे, विशिष्ट अतिथि विनोद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा होंगे, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ ओमकार चौरसिया, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा विभाग, पंडित जवाहरलाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बांदा तथा डॉक्टर सबीहा रहमानी, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा होंगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रामभरत सिंह तोमर, प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय, बांदा करेंगे, गोष्ठी का विषय प्रवर्तन प्रांतीय मंत्री केदार वर्मा करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ आनंद कुमार, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज, बांदा होंगे संघ के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश सिंह पटेल ने बताया कि गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले प्रधानाचार्या, शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने 1 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया है।मंडलीय सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी में यूनेस्को के द्वारा निर्गत 2021 स्टेट ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट फार इंडिया एवं सिविल अपील संख्या 865 / 2021, 7 सितंबर 2021 को माननीय सर्वाच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय के संदर्भ में आसन्न चुनौतियों से रूबरू कराया जाएगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट, चित्रकूट धाम मंडल की जिला कार्यकारिणी एवं समस्त इकाईयों ने शिक्षक साथियों से शैक्षिक संगोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन, सड़क को जाम कर की नारेबाजी
ओरन/बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुरा के ग्रामीणों ने कल खाद न मिलने पर सड़क पर पाइप लाइन का बोल्डर रखकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने खाद वितरण कर्मियों पर भेदभाव का आरोप लगाया क्षेत्राधिकारी सियाराम को सड़क जाम की सूचना मिलने पर ओरन चौकी प्रभारी को तत्काल रवाना किया। चौकी प्रभारी सुजीत जयसवाल के कड़ी मशक्कत के बाद के खाद वितरण करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाने में सफलता पाई। जाम खुलने के बाद चौकी प्रभारी ने अपनी मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण कराया। खाद वितरण बाद ही किसानों का गुस्सा शांत हुआ।
काला दिवस के रूप में दिव्यांगों ने मनाया ‘राष्ट्रीय विकलांग दिवस’
- कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर की जमकर नारेबाजी
बांदा। शुक्रवार एक सैकड़ा दिव्यांगों ने डीएम का घेराव किया है, और आज राष्ट्रीय विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप मना रहे हैं। कलेक्ट्रेट का घेराव कर मोदी योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिले के सभी दिव्यांगों की प्रमुख मांग है कि उनको आरक्षण, दिव्यांग पेंशन के साथ साथ राशन कार्ड और आवास दिया जाए। दिव्यांग जनों ने सरकार के साथ साथ तहसील स्तर के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि हमे सरकारी योजनाओं में वरीयता नही देते और लगातार शोषण कर रहे हैं। हमारी मांगे नही पूरी हुई तो हम लखनऊ जाकर विधानसभा का घेराव करेंगे। हमारा लगातार शोषण किया जाएगा, जिसका खमियाजा आने वाले चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि इनकी प्रमुख मांगो को गंभीरता से लिया जाएगा, जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भेजकर कार्यवाही की जाएगी।
गड़रिया में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,संकुल स्त्रीय बच्चो ने लिया भाग
पैलानी/बांदा। जसपुरा विकास खंड के गड़रिया संकुल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय संकुल स्त्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत ग्राम प्रधान श्रीमती लीला देवी व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह व संकुल प्रभारी विवेक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती के चित्र में पुष्प अर्पित कर फीता काटकर किया।खेल कूद प्रतियोगिता में गड़रिया संकुल के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।खेलकूद प्रतियोगिता मेंदौड़,खो-खो,कबड्डी आदि के खेल हुए। खेल कूद प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर शैलेंद्र पाल प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर मोहनी प्राथमिक स्तर बालक 100 मीटर कमल बाबू प्राथमिक स्तर बालिका 100 मीटर निशा जूनियर स्तर मालिका 100 मीटर तबहीद जूनियर स्तर बालिका 100 मीटर रजनी जूनियर स्तर बालिका 200 मीटर राजरानी कबड्डी प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रिया का रहा।
कबड्डी जूनियर स्तर बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रिया रहा। लंबी कूद में जूनियर स्तर में किशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकहूला गोला फेंक में बालिक अनिल प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रिया गोला फेंक में बालिका जूनियर स्तर में प्रथम राज रानी रही। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार गुप्ता इंचार्ज पूर्व माध्यमिक विद्यालय गडरिया ने किया कार्यक्रम में अतुल दीक्षित सौरभ सिंह राजेश प्रदीप द्विवेदी सहित आदि लोग रहे। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय गडरिया के प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम में रामबाबू निषाद का विशेष योगदान रहा।
गौ रक्षा जिला प्रमुख ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण दिए निर्देश
बांदा। तहसील बांदा से संबंधित गांव कनवारा स्थित अस्थाई पशु आश्रय केंद्र में निरीक्षण कर जिलाध्यक्ष ने किया और उन्होंने चारा और भूसा आदि कम मात्रा में पाया और कई आवश्यक निर्देश दिए शुक्रवार को गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों सहित गौशालाओं का औचक निरीक्षण साफ-सफाई न होने पर कार्यरत कर्मियों को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अब सर्दी बढ़ने लगी है गौ वंश को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं सर्दी से किसी गोवंश की मौत हो सुनना वह कभी पसंद नहीं करेंगे सर्दी से कैसे बचेंगे उसका इंतजाम ब्लॉक व तहसील को करना होगा। उन्होंने दोहराया कि गायों को भरपूर मात्रा में चारा भूसा पानी मिलना चाहिए बीमार गोवंश का समय से इलाज होना चाहिए उन्होंने चेतावनी दी कि वह समय समय पर गौशाला में आते रहेंगे औचक निरीक्षण ग्राम वासियों को सूचना पर किया गया इस मौके में जिला मंत्री अंकुर धुरिया नगर मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार प्रजापति प्रेम बाबू प्रजापति रिशु सिंह आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.