BANDA NEWS : ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक चार पहिया वाहन में मिले 7 लाख 50 हजार रुपए


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा/पैलानी। जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अराजक तत्वों पर रोक लगाई जा सके। 

इसी क्रम में आज सोमवार को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा बाँदा फतेहपुर बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान एक चार पहिया गाड़ी नंबर UP X 6491 में सवार दो व्यक्तियों के पास से 7 लाख 50 हजार रुपए चेकिंग के दौरान बरामद किए पकड़े गए। आरोपियों ने बताया कि ये पैसा खदान अडावल खंड 5 नंबर का हैं जो फतेहपुर से होकर बाँदा की आईसीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे।

चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त में से एक निर्भय सिंह पुत्र माता सिंह निवासी बिजली खेड़ा थाना कोतवाली नगर बांदा तथा दूसरा ड्राइवर तेज नारायण सिंह। जांच करने वाली टीम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट कपिल देव वर्मा, उप निरीक्षक ओंकार नाथ मिश्रा, कॉन्स्टेबल अंकुर, कॉन्स्टेबल अजय कुमार यादव, कांस्टेबल अरविंद शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ