बांदा की पांच फटाफट खबरें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


न्यू बूमर्स ने गोल्डन वारियर्स को हराकर किया सिरीज पर कब्जा

  • शास्त्री जी की स्मृति हो रहे टूर्नामेंट का हुआ समापन
बांदा। सोमवार को स्व. कृष्ण कुमार त्रिवेदी ‘शास्त्री जी’ की स्मृति में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में न्यू बूमर्स ने गोल्डन वारियर्स को 50 रन से हरा कर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू बूमर्स की टीम की तरफ से बल्लेबाज सोनू के 15 और भरत के 29 रन मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सौरभ द्विवेदी के ताबड़तोड़ 39 रनों की बदौलत 16 ओवरों में 126 रनों के लक्ष्य दिया। गोल्डन वारियर्स की टीम के गेंदबाज शिवा ने 3 व मनोज ने 2 विकेट हासिल किए।

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन वारियर्स की शुरुवात ही खराब रही और कप्तान शारदा 4 रन बना कर आउट हो गए। जिसके बाद कोई बल्लेबाज टिक कर नही खेल सका और टीम 14 ओवरों में महज 76 रनों में सिमट गई। न्यू बूमर्स के लिए कप्तान संतोष जागे ने 3 व सौरभ द्विवेदी ने भी 3 विकेट चटकाए 1-1 विकेट राजकुमार व सोमिल को मिला। सौरभ द्विवेदी को उनके आलराउंडर प्रदर्शन के लिये मैन आफ मैच मिला एवं अनिरूद्ध सचान को सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। 

मैच के दौरान मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता व डा. देवेन्द्र गोयल एवं विशष्ट अतिथि कमलाकांत त्रिवेदी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता और उपाध्यक्ष दीपू सोनी व गौरीशंकर गुप्त जी उपस्थित रहे। आयोजक-ऋषभ दीक्षित और सहसंयोजक-अंकित गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,अखिल पटेल,उमंग गुप्ता,प्रतीक सिंह व सुनेंद्र ष्देवाष् अथर्व गुप्ता मौजूद रहे। अम्पायरिंग की भूमिका में प्रशांत बाजपेई व कन्हैया अवस्थी रहे। स्कोरिंग शिवम पटेल ने की।

अवैध तमंचा सहित अभियुक्त गिरफ्तार, वारंटी को पुलिस ने दबोचा

अतर्रा/बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर चल रहे अभियान के तहत एक शातिर अपराधी को थाना पुलिस ने एक और जहां 12 बोर अवैध तमंचा वह एक आदत कारतूस के साथ गिरफ्तारी करने सफलता पाई। दूसरी ओर न्यायालय से वारंटी को भी थाना पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी हरि शरण सिंह द्वारा इन दिनों अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर चल रहे अभियान तेज होता दिख रहा है जिससे क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व अन्य अपराधों को अंजाम दे रहे लोगों में खौफ का माहौल दिख रहा है।

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी श्री सिंह ने पुष्पेंद्र सिंह उर्फ संजू पुत्र विजय किशोर सिंह उर्फ भूरे निवासी विनवत थाना बबेरू को लगभग 11रू00 बजे कस्बे के बांदा रोड नाहर के पास घेराबंदी कर एक आदत देसी 12 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ पकड़ने में बड़ी सफलता पाई थाना पुलिस ने उक्त अभियुक्त को 3/25 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा वही अदालत से वारंट चल रहे हीरामन पुत्र शिव नारायण निवासी समदरियान पुरवा को पकड़ने में सफलता पाई बताते चलें कि थाना प्रभारी श्री सिंह इन दिनों अपराधियों के पिता कड़े तेवर में दिख रहे हैं। जिससे नगर में अपराधियों में खौफ दिख रहा है।

विद्युत विभाग में हुआ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक

  • अखण्ड रामायण के समापन हुआ भंडारे का आयोजन

बांदा। विद्युत विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखंड रामायण का सोमवार को भंडारे के साथ के समापन हो गया। आखिरी दिन संगीतमय श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ के बाद पीली कोठी स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक हुआ। इसके बाद लोगों ने पंगत में बैठकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर में शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवत चलता रहा। बिजली विभाग का तीन दिवसीय अखंड रामायण, रुद्राभिषेक और भंडारा कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को गाजे-बाजे के साथ शहर में शिव परिवार से सुसज्जित निकली शोभायात्रा से हुई थी। 

इसके बाद रविवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीली कोठी स्थित विद्युत सब स्टेशन में श्रीराम चरित मानस का संगीतमय अखंड रामायण का आयोजन किया, जिसका समापन सोमवार को हुआ। मानस पाठ समापन के बाद विद्युत विभाग के सब स्टेशन में स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भोलेनाथ का विधिविधान के साथ रुद्राभिषेक हुआ, जिसमें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। देर तक भोलेनाथ के नाम का संकीर्तन चला। बाद में भंडारा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया। राह में आने-आने वाले लोगों में भी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। भंडारा का कार्यक्रम देर रात तक अनवरत चलता रहा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या हिंदुओं के साथ मुस्लिम कर्मचारी भी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में विधायक प्रकाश द्विवेदी व उनके प्रतिनिधि रजत सेठ भी पहुंचे। मुख्य यजमान अवर अभियंता कांता प्रसाद, समेत उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह चौहान, अवर अभियंता रजनेश, विवेक सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अनिल यादव, ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, आलोक शर्मा, रामेश्वर, कमाल अहमद, पप्पू रजा, अहसानुल जमा अहसान, महेश कुमार, राजेश पांडेय, दिनेश कुमार, गोविंद, अर्जुन, सुमित गुप्ता गुड्डू, राजेश, प्रकाश सिंह, सुरेश कुमार सिंह मुन्ना, गुड्डन महाराज, आनंद गुप्ता, पप्पू खान, पहलवान, शफीक अहमद, पवन, विनय प्रजापति समेत महिला कर्मचारी भी शामिल रहे।

नवनियुक्त भाजपा जिला संयोजक का पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत

  • पार्टीजनों ने चांदी मुकुट पहनाकर किया सम्मानित

बांदा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा मनोनीत भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह के जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।  बताते चलें कि निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद के तिंदवारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष के रिक्त दायित्व के लिए भाजपा हाईकमान द्वारा मनोनीत जिला भाजपा संयोजक संजय सिंह का सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नवनियुक्त जिला भाजपा संयोजक के स्वागत समारोह का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात किया गया। 

इस अवसर पर सभागार में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जहां भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी व किसान मोर्चा के जिला मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह ने चांदी का मुकुट पहनाकर नवनियुक्त भाजपा जिला संयोजक का स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के नवनियुक्त जिला संयोजक संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां जातिवाद, परिवारवाद को कोई स्थान नहीं है। हर विधानसभा सीट पर मोदी और योगी लड़ रहे हैं। हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है। यह विधानसभा चुनाव आर पार का चुनाव है।

हम सब कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे है। इसलिए हमारी आन बान शान प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने में ही है। भाजपा जीतेगी तो प्रदेश जीतेगा। स्वागत समारोह को बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, तिंदवारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद तथा नरैनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम मणि वर्मा ने भी संबोधित करते हुए नवनियुक्त भाजपा जिला संयोजक को शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। समारोह का संचालन जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे एवं चंद्रपाल कुशवाहा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह, कृषि अनुसंधान बोर्ड सदस्य भारत सरकार बलराम सिंह कछवाह, क्षेत्रीय पदाधिकारी ममता मिश्रा तथा शैलेंद्र जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्वेता गौर, जिला प्रवासी अजय प्रताप यादव, तिंदवारी विधानसभा प्रभारी दिनेश तिवारी, नरेंद्र सिंह नंना, दीपक शुक्ला, डा राम राज गुप्ता, एसएस भारतीय, उत्तम सक्सेना, राजकुमार राज, मनोज पुरवार, देव मूरत द्विवेदी, डा मनीष गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र भदोरिया, वंदना गुप्ता, मोहित गुप्ता, राजर्षी शुक्ला, दिनेश यादव, पंकज रैकवार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, अशोक राजपूत, संतोष बाथम, प्रेम नारायण द्विवेदी, विजय विक्रम सिंह, आरिफ खान, विष्णु प्रताप सिंह, डॉ पीएन वर्मा, सचिन अग्निहोत्री, अमित निगम, सौरभ शर्मा, मनीष पांडे, सीताराम वर्मा, श्याम बाबू पाल, राजा दीक्षित, प्रेम नारायण सिंह, आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इल्डर्स कमेटी की बैठक में अधिवक्ता संघ चुनाव की हुई चर्चा

  • छोटेलाल अवस्थी बनाए गए निर्वाचन अधिकारी

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक एल्डर्स कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर ने रखा जिसको सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। आम सभा ने सर्व सम्मत से आने वाले नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए छोटे लाल अवस्थी को घोषित किया निर्वाचन अधिकारी। अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक सोमवार को इल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राम किशोर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा संघ के महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर ने रखा जिसको आम सभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया आय-व्यय का ब्यौरा रखते हुए महासचिव श्री सिंह ने वर्ष भर में कराए गए विकास के कार्य सहित अधिवक्ताओं के हित में खर्च किए गए लाखों रुपए के ब्योरा को विस्तार से प्रकाशित किया।

साथ ही आने वाले समय में भी संघ के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की इस दौरान अध्यक्षता कर रहे एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री तिवारी ने की प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में भी अधिवक्ताओं के हित में ऐसे फैसले लिए जाने की बात कही आम सभा ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल अवस्थी को निर्वाचन अधिकारी घोषित किया जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया बैठक के दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर एल्डर्स कमेटी के सदस्य चंद्रभान त्रिपाठी, सुरेश गौतम, विनोद तिवारी, राममिलन कुशवाहा, सूरज बाजपेई, सुशील गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र जाटव, श्याम बाबू गुप्ता, नरेंद्र शुक्ला, मनीष गर्ग, राजकुमार पाठक, प्रमोद अवस्थी, संतोष द्विवेदी, राजेंद्र यादव, राम प्रसाद वर्मा, भागीरथ पांडे ,राजेश द्विवेदी, ब्रह्म दत्त शुक्ला, राज ललन गर्ग, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ