Banda News : समाजवादी पार्टी ने मनाई गई लोक बंधु राजनरायण जी की पुण्यतिथि


बांदा। समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में लोक बंधु राजनयरण जी की पुण्यतिथि इस दौरान सभी ने समाजवादी चिंतक विचारक लोक बंधु राजनरायण जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए राजनरायन जी के जीवन पर परिचर्चा की इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने बताया की  लोक बंधु राजनरायण जी का जिक्र हमेशा  सियासत में ईमानदारी के लिए जाना जाता रहा है। वो मजदूरों के बहुत बड़े हितैसी नेता थे। 

इस मौके पर जिला महासचिव हनीफ अहमद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह गौर, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास,बीरेंद्र गुप्ता बाबू भाई, मुलायम यादव, नंदकिशोर यादव, मुशीर फारुकी, अर्चना पटेल, उर्मिला वर्मा, नासिर खान, रियाज अली, अब्दुल सलमान,अवध बिहारी, हसन अली, संदीप सिंह पाल सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता वा नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ