Banda News : गौशाला में ठंड से बचाव हेतु गोवंश के लिए बनवाई गई झोपड़ी खाने-पीने के पूर्ण इंतजाम



बबेरू/ बांदा। बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव में गौशाला में गोवंश को लेकर सरकार के द्वारा योजनाओं के अंतर्गत ग्राम प्रधान के द्वारा गोवंश को खाने पीने को लेकर संपूर्ण व्यवस्था एवं ठंड से बचाव हेतु झोपड़ी बनाई गई है। वही गौशाला के अंदर ही तालाब पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी की गई है। जब बुंदेलखंड उजाला की टीम के द्वारा गौशाला की जांच की गई, तो वहां पर खाने पीने के लिए कटिया भूसा एवं पैराली की संपूर्ण व्यवस्था थी। और पानी पीने के लिए तालाब पर पर्याप्त मात्रा में भरा हुआ था। 

वहीं ठंड से बचाव हेतु गोवंश के लिए झोपड़ी भी बनाई गई थी। वहां पर मौजूद गौशाला में लोगों से जानकारी ली गई तो, बताया कि इस झोपड़ी में रात्रि में सभी गांव वालों को बंद कर दिया जाता है। और दिन में ठंड से बचाव हेतु इनको धूप में खुले में रख दिया जाता है। ताकि ठंड से बचाव गोवंश की किया जा सके, और दिन में ही इनको भूसा कटिया और खरी से मिलाकर सभी गोवंश को खिलाया जाता है। और इनकी देखरेख में तीन से चार लोग 24 घंटे रहते हैं। 

जिसमें हमको वेतन भी दिया जाता है, जिससे इनकी देखरेख हमारे द्वारा की जाती है। और जो गोवंश बीमार होती हैं तो हम लोग ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह को सूचना देते हैं, तो प्रधान के द्वारा पशु डॉक्टरों को बुलाकर इनका इलाज भी किया जाता है। कुछ गोवंश बीमार थे, तो वह गौशाला में ही बैठी थी, तो उनको ठंड से बचाव के लिए ओढ़ने व शरीर को ढकने के लिए भी व्यवस्था थी  ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि इनका डाक्टरों के द्वारा इलाज भी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ