BANDA NEWS : सदर विधायक प्रकाश पर भाजपा ने फिर लगाया दांव

  • नरैनी से ओममणि वर्मा व बबेरू अजय पटेल पर जताया भरोसा
  • दो सीटिंग विधायकों के पार्टी हाईकमान ने काटे टिकट
  • तिंदवारी विधानसभा में जारी है माथापच्ची का दौर

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। भारतीय जनता पार्टी ने जनपद की तीन विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सदर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी से ओममणि वर्मा और बबेरू से अजय पटेल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि तिंदवारी विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक के सपा में जाने और कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भाजपा में आ जाने से चुनावी समीकरणों में हुए बदलाव के मद्देनजर अभी इस सीट में भाजपा ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 

जिले में चौथे चरण में मतदान होना है। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर संशय बना हुआ था। भाजपा हाईकमान ने जनपद की तीन विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों कीह घोषणा कर दी है। संगठन की ओर से राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया है कि बांदा सदर विधानसभा सीट से एक बार फिर से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

जबकि नरैनी (सुरक्षित) सीट से नगर पंचायत अध्यक्ष ओममणि वर्मा को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। नरैनी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजकरन कबीर का पार्टी हाईकमान ने टिकट काट दिया। बबेरू विधानसभा से वर्तमान विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के स्थान पर वरिष्ठ पार्टी नेता व पूर्व प्रत्याशी अजय सिंह पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। 

मालुम हो कि तिंदवारी विधानसभा से वर्तमान विधायक बृजेश प्रजापति सपा में चले गए। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भाजपा में आ जाने के बाद चुनावी समीकरण एकबारगी बदल गए। इसके मद्देनजर अभी तक तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ