BANDA NEWS : संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

नव वर्ष के आगमन पर जमालपुर में हुआ विशाल कन्या भोज का आयोजन

  • कन्या भोज में ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में कन्याओं ने की शिर्कत

बांदा। ग्राम पंचायत जमालपुर में नव वर्ष 2022 के उपलक्ष्य मे विशाल कन्या भोज का आयोजन ग्राम प्रधान की उपस्थिति में जमाल बाबा व पौलिया बाबा के स्थान पर किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याओं व ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम प्रधान रमाकांती शुक्ला ने बताया कि हिंदू नव वर्ष की भांति ही अंग्रेजी नव वर्ष का हम लोगों के बीच खास महत्व है। क्योंकि इस दिन लगभग सभी लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस नए वर्ष का स्वागत करते हैं। इसीलिए हमारे ग्राम पंचायत जमालपुर में विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया है।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याओं व स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि आज लगभग सभी के घरों का कैलेंडर भी बदल जाता है। जोकि बहुत ही हर्ष का विषय है। लेकिन हमें कभी भी अपनी पुरातन संस्कृति को भी कभी भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म में हिंदू नव वर्ष चौत्र मास की प्रतिपदा से आरंभ होता है हालांकि युवा आज के ही दिन को नव वर्ष समझ बैठते हैं जो कि उचित नहीं है।

अवैध गांजे व तमंचे सहित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, पैलानी पुलिस को मिली सफलता

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियां के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन बांदा फ्राम क्राइम के तहत बांदा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ किया गया गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त को 01 किलो 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामकृपाल शिवहरे पुत्र लल्लू निवासी थाना पैलानी ग्राम नरौली की तलाशी से एक अदद् तमंचा 12 बोर व जिन्दा कारतूस भी बरामद बरामद हुआ।

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बदौसा/बांदा। तुर्रा में एके 47 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बृजगोपाल श्रीवास प्रधान प्रतिनिधि तुर्रा ने किया जिसमें 16- 16 ओवर का मैच रखा गया को  आरंभ किया पहली टीम बदौसा कि डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की टीम ने टास जीता टॉस जीतने के बाद दहशत स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67रन बनाकर आल आउट हुई टीम डाक्टर अब्दुल कलाम की टीम ने 10 ओवर में ही मैच को समेट लिया मैन आफ द मैच मुजाहिद को मिला। एके 47 कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष शिवदर्शन सबलू खान चमन खान देवराज यादव भोली बेगराज ने मिल कर दिया गया और कमेटी के सहयोगी दिनेश ओझा शिवदत्त ओझा अंगद गिरि सदस्य ओमकार वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

एसडीएम ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को रवाना करवाया तहसील प्रांगण से

पैलानी/बांदा। आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं।इसी तरह पैलानी तहसील क्षेत्र में 6 दिनों तक 93 बूथों में एलईडी वैन के माध्यम से वोटरों के जागरूक किया जाना है इसके लिए आज शनिवार को पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने तहसील प्रांगण से एलईडी वैन को रवाना करवाया। एलईडी वैन इन 6 दिनों में सभी 93 बूथों में जा जाकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करेगी।जिससे कि 75 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े।

एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, 19 मामलों में से 2 का हुआ निस्तारण

पैलानी/बांदा। पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा की अध्यक्षता में आज शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में  किया गया जहाँ पर 19 मामलों में से 2 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवास, राजस्व, राशन व थाना से सम्बंधित मामलें आये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा के अलावा तहसीलदार तिमराज सिंह, पैलानी थाना, चिल्ला थाना, जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक तहसील स्तर के सभी अधिकारी, कानूनगों, लेखपाल आदि मौजूद रहे।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर 41 प्रार्थना पत्र में 5 का निस्तारण

बबेरू/बांदा। बांदा जनपद के बबेरू तहसील परिषद सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। जिसमें ज्यादातर मामले जमीनी विवाद पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र आए हैं। जिसमें पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया है। बबेरू तहसील परिसर सभागार पर शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। जिसमें कुल 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। 

प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंप कर 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ज्यादातर प्रार्थना पत्र कोटेदार की शिकायत, जमीनी विवाद, पानी की समस्या और पुलिस से संबंधित शिकायत पत्र आए हैं। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम तहसीलदार अजय कुमार कटियार,नायब तहसीलदार  अभिनव तिवारी, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग नगर पंचायत एवं सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ