- प्रदेश अध्यक्ष ने पुनः दरियाबाद में भाजपा का परचम लहराने की अपील
श्रेयांश सिंह 'सूरज' विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के रामसनेहीघाट नगर पंचायत स्थित बाबा रामसनेही दास की पावन धरा पर जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक सतीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा दरियाबाद के रामसनेहीघाट में आयोजित किया गया। जन विश्वास यात्रा के स्वागत में उमड़े भारी जन सैलाब को देखकर गदगद दिखाई दिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से ही दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा के हाथों को एक बार पुनः मजबूत करने की अपील भी की। इस जन विश्वास यात्रा के स्वागत में भारी जन सैलाब उमड़ा साथ ये भीड़ का सैलाब पांडाल से लेकर सड़क तक भारी संख्या में खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को देख दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा की प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशंसा की। रामसनेहीघाट इलाके के भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर आयोजित हुई।
इस विशाल जनसभा में भारी जनसैलाब देखने को मिला प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग शाम को घर पहुंचे तो कुछ करना या मत करना लेकिन पांच काम जरूर कर लेना पहला नन्हे मुन्हे बच्चों से कभी गुटका मत मंगाना और दूसरा जब शाम को अपने घर पहुंचना तो 5 मिनट अपने पिता की पैरों की मालिश जरुर करना पत्नी और मां पर कभी हाथ मत उठाना साथ ही शाम को जूस पीकर घर आना श्री पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली देने का काम किया साथ ही हर गरीब परिवार के सर पर पक्की छत व हर घर में शौचालय देने का काम किया है।
पटेल ने अपने भाषण में कहा 2024 तक हर गरीब को बिजली पानी शौचालय देने का काम किया जाएगा। श्री पटेल ने कहा आपकी वोट की बदौलत ही आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। "श्री पटेल ने कहा दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा को यहां की माताएं बहने पुत्र की भांति स्नेह बहुत करती है,क्योंकि ऐसे मौसम में अपार जनसैलाब समर्थन में है" उन्होंने कहा इसी प्रदेश के अंदर राष्ट्र ध्वज तिरंगा झंडा फहराने में भी डर लगता था आतंकवादी कहते थे किसी की औकात नहीं की वह तिरंगा झंडा फहराएगा लेकिन आतंकवादियों के इस चैलेंज को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार करते हुए जम्मू कश्मीर के श्री नगर चौक पर तिरंगा झंडा भी फहराया और भारत माता के जय का नारा भी लगाया श्री पटेल ने कहा योगी शासनकाल में से शादी समारोह में शामिल होकर माताएं बहनें बारह बजे रात को बाराबंकी से निकले और दरियाबाद तक आने में कोई गुंडा छेड़ नहीं सकता।
इस दौरान विधायक सतीश चन्द्र शर्मा अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश प्रदेशमंत्री अर्चना मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत नि. जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह,बनीकोडर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा भाजपा नेता इंद्र प्रताप सिंह,जवाहर लाल वर्मा पूरे डलई ब्लाक प्रमुख रत्नेश कुमार सिंह मिंटू पूर्व ब्लाक प्रमुख दरियाबाद देवानंद पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह, रिंकू, रूपेश प्रताप सिंह, लकी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह उपाध्यक्ष, अभिषेक सिंह, सुरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, राकेश लोधी, सुरेंद्र मिश्रा, राजेश मिश्रा, मधुकर तिवारी सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.