BANDA NEWS : तहसीलदार के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

  • वैक्सीनेशन करवाने की किया अपील

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली कस्बे पर निकाली गई है वही मतदाता जागरूकता रैली के साथ-साथ अलाउंस करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया इस मौके पर तहसील के राजस्व कर्मी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मामला बबेरू तहसील के कस्बा बबेरू का है, जहां पर विधानसभा 2022 के दृष्टिगत रखते हुए बबेरू तहसील दार अजय कुमार कटियार एवं नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली बबेरू कस्बे पर निकाली गई, जिसमें अलाउंस करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और कहा कि आने वाले 23 फरवरी के विधानसभा के चुनाव पर ज्यादा से ज्यादा संख्या पर पहुंचकर 75ः से अधिक मतदान करें, वही मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को निर्भीक होकर मतदान करें, और बढ़ रहे कोरोना संक्रमण देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए अपील किया है। और कहा है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चे वह 18 वर्ष के ऊपर के आई वाले सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं क्योंकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बढ़ रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ