अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र में बने बारा पांटून पुल की लकड़ी यमुना नदी के सवा मीटर बढ़ जाने से खिसक रही है राहगीर जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं और प्रशासन घटना को लेकर अनजान बना हुआ हैं।बता दें कि 20 जनवरी को यमुना नदी में पानी बढ़ जाने से पुल के नीचे लगी मिट्टी की बोरियां खिसक गई है।पुल से राहगीर व वाहनों का निकलना चालू है।स्थनीय ग्रामीणों ने बताया कि पानी के उफान के चलते पीपे में लगी लकड़ी खिसक गई है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को आवागमन बंद कर जल्दी करवाना चाहिए। ठेकेदार का कहना है कि लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.