अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
- वैक्सीनेशन की स्थिति का सीएमओ ने लिया जायजा
बांदा। सोमवार को जिलाधिकारी निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी का औचक निरीक्षण किया गया। सीएमओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में संचालित कोविड वैक्सीनेशन कक्ष, फार्मेसी कक्ष, कोल्डचौन कक्ष का निरीक्षण किया गया। सीएमओ द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेकंड डोज, 15 से 18 वर्ष और प्रिकाशन डोज, 60, हेल्थ केयर वर्कर्स फ्रंटलाइन वर्कर्स और चुनाव में लगे सभी शिक्षकों के वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। सीएमओ बांदा द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तिंदवारी डाक्टर दिनेश राजपूत को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण के कार्य में और तेजी लाने को निर्देशित किया।
सीएमओ बांदा द्वारा ब्लाक तिंदवारी के खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता की और चुनाव में लगे सभी टीचर्स को प्रिकाशन डोज लेने के लिए कहा गया। वहीं सीएमओ बांदा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तिन्दवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर दिनेश राजपूत को टीकाकरण में और तेजी लाने और सभी टीचर्स जो चुनाव में ड्यूटी में लगे हैं उन सभी को प्रिकाशन डोज लगाने के दिशा निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.