Banda News : जसपुरा सीएचसी का संयुक्त सचिव मेडिकल हेल्थ ने किया औचक निरीक्षण, मिली कमियां


 शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिव गोपाल सिंह संयुक्त सचिव मेडिकल हेल्थ के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सीएचसी में कई कमियां मिली। कोविड की तीसरी लहर व बच्चों में कोविड संक्रमण की तैयारियां हेतु जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए केंद्र में आज औचक निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त सचिव मेडिकल हेल्थ जिन्हें कमियां ही कमियां मिली। वहीं कस्बे में भ्रमण कर रहे हैं बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता जयराम सिंह बछेउरा को ग्रामीणों ने जसपुरा सीएचसी के अधीक्षक के खिलाफ शिकायत की तभी मौके पर नेता जयराम सिंह बछेउरा ने संयुक्त सचिव से बताया कि जसपुरा सीएचसी में एक्सरा करने की कोई व्यवस्था नहीं है लोगों को बाहर की दवा लिखी जाती हैं और अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सही नहीं है। गरीब तबके के लोगों को इलाज नहीं मिल पाता जिन्हें एक्सरा और इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता है।

वही संयुक्त सचिव ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई उन्होंने बताया कि जसपुरा सीएचसी अधीक्षक को नोटिस के जरिए कमियां सुधारने के लिए लिखा जाएगा निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था नहीं थी जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था और महिला वार्ड रूम में आवारा कुत्ते घूम रहे थे जसपुरा से निरीक्षण के बाद संयुक्त सचिव ने कस्बे के श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज गए जहां पर 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हो रहा था वहां पर जाकर जानकारी की आज कितने बच्चों ने टीका लगवाया है।

इसके बाद जसपुरा विकासखंड पहुंच कर ग्राम समिति के बारे में जानकारी की जब पता हुआ की प्रधानों की बैठक पैलानी तहसील में है तभी बैठक में भी पहुंचे और सभी प्रधानों से तीसरी से बचाने के उपाय बताए और बच्चों में कोविड संक्रमण के बचाव हेतु दिशा निर्देश दिए कोविड प्रबंध की तैयारी के लिए बताया। निरीक्षण के दौरान जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक संदीप पटेल व डिप्टी सीएमओ बांदा पैलानी तहसीलदार तिमराज सिंह खंड विकास अधिकारी जसपुरा अमित कुमार सहित बसपा नेता जयराम सिंह युवा नेता कुंवर धनंजय सिंह सहित ग्राम प्रधान पिपरहारी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ