- दुल्हा-दुल्हन को डीएम ने दिया आर्शीवाद
- दुल्हा-दुल्हन ने दिया वोटिंग में सहयोग का आश्वासन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप के प्रभारी/सहायक प्रभारी द्वारा जनपद में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिसकी अगली कडी में 18 फरवरी, 2022 को रात्रि 12.00 बजे से 03.00 बजे के बीच जनपद के 17 मण्डपों में सम्पन्न होने वाली शादियों की दुल्हा-दुल्हन से सम्पर्क कर उनसे 23 फरवरी, 2022 को होने वाले मतदान में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने हेतु अपील कराये जाने का कार्यक्रम सम्पादित कराया गया। इसके अन्तर्गत दुल्हा-दुल्हन सचिन साहू-ऋचा साहू (होटल तुलसी स्वरूप), प्रशान्त-तरूण (शिव वाटिका मैरिज लान), विकास शुक्ला-निशि (पार्वती कुंज) धीरज कुमार-नेहा, जितेन्द्र द्विवेदी-निशा (उत्सव गार्डन), मोनू-गायत्री एवं मुकुल-देविषा को उनसे व उनके परिजनों से अनुरोध कर उनकी सहमति से होटल सारंग, बांदा में एक साथ आमंत्रित किया गया।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा सहित आदि अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल उक्त सातों दुल्हा-दुल्हन को भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देकर उन्हें शुभआशीष दिया गया तथा उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की गई।
सभी सातों दुल्हा-दुल्हन से संकल्प लिया गया कि वह 23 फरवरी, 2022 को स्वयं मतदान करेंगे व अपने परिवार-पड़ोसियों को भी मतदान के लिये प्रेरित करेंगे। इसी प्रकार मण्डपम मैरिज हॉल में हरि ओम मिश्रा-प्रीति शर्मा, निजामी पैलेश में श्यामू-शिवानी, सुमित्रा पैलेश में व्योमेश-रूचि, जी0एन0 लॉज में गुड्डो-प्रियंका को उनके मैरिज हॉल में जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व उनकी टीम द्वारा भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देते हुये दुल्हा-दुल्हन को दाम्पत्य जीवन को सुखमय, आनन्दमय एवं समृद्धमय होने की कामना की गई तथा इस चारों जोड़ों से 23 फरवरी, 2022 को स्वयं मतदान करने एवं अपने परिजनों, पड़ोसियों से भी मतदान कराने का संकल्प दिलाते हुये अपील कराई गई।
इस प्रकार 18 फरवरी, 2022 को रात्रि 12.00 बजे से 03.00 बजे तक शादी के खूबसूरत वस्त्रों एवं अभूषणों से सजे 11 दुल्हा-दुल्हनों को भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देकर उन्हें शुभआशीष देते हुये उनसे दिनांक 23 फरवरी, 2022 को स्वयं वोट करने एवं अपने परिवारिकजनों-पड़ोसियों से वोट कराने की अपील कराकर 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराये जाने का कार्यक्रम सम्पादित कराया गया एवं उक्त 11 दुल्हा-दुल्हन के दादा-दादी, माता-पिता, परिवार के सदस्यों एवं सभी बारातियों/घरातियों से 23 फरवरी, 2022 को वोट देने का संकल्प कराया गया और सभी ने बढ़-चढ़ 23 फरवरी को मतदान में हिस्सा लेने हेतु आश्वस्त किया गया।
इन्द्रवीर सिंह एवं राहुल जैन द्वारा ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’ इस उत्सव गीत तथा ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’,‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’ इत्यादि नारों व उत्सव गीत के माध्यम से उक्त सभी मण्डपें में समा बंधाते हुये न केवल दुल्हा-दुल्हन, अपितु परिवारिकजनों एवं विवाह समारोह में शामिल बारातियों एवं घरातियों को भी अपने बूथ में जाकर मतदान कर 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने का खूबसूरत कायक्रम किया गया।
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएक कर रहे भगीरथी प्रयास
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.