मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम की अनोखी पहल एवं क्यों निकाली गई डीएम की अध्यक्षता में बाईक रैली, आइए जानें

डीएम की अनोखी पहल - नवविवाहित दुल्हा-दुल्हन से कराई मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील
  • दुल्हा-दुल्हन को डीएम ने दिया आर्शीवाद
  • दुल्हा-दुल्हन ने दिया वोटिंग में सहयोग का आश्वासन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप के प्रभारी/सहायक प्रभारी द्वारा जनपद में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिसकी अगली कडी में 18 फरवरी, 2022 को रात्रि 12.00 बजे से 03.00 बजे के बीच जनपद के 17 मण्डपों में सम्पन्न होने वाली शादियों की दुल्हा-दुल्हन से सम्पर्क कर उनसे 23 फरवरी, 2022 को होने वाले मतदान में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने हेतु अपील कराये जाने का कार्यक्रम सम्पादित कराया गया। इसके अन्तर्गत दुल्हा-दुल्हन सचिन साहू-ऋचा साहू (होटल तुलसी स्वरूप), प्रशान्त-तरूण (शिव वाटिका मैरिज लान), विकास शुक्ला-निशि (पार्वती कुंज) धीरज कुमार-नेहा, जितेन्द्र द्विवेदी-निशा (उत्सव गार्डन), मोनू-गायत्री एवं मुकुल-देविषा को उनसे व उनके परिजनों से अनुरोध कर उनकी सहमति से होटल सारंग, बांदा में एक साथ आमंत्रित किया गया। 

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा सहित आदि अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल उक्त सातों दुल्हा-दुल्हन को भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देकर उन्हें शुभआशीष दिया गया तथा उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की गई। 

सभी सातों दुल्हा-दुल्हन से संकल्प लिया गया कि वह 23 फरवरी, 2022 को स्वयं मतदान करेंगे व अपने परिवार-पड़ोसियों को भी मतदान के लिये प्रेरित करेंगे। इसी प्रकार मण्डपम मैरिज हॉल में हरि ओम मिश्रा-प्रीति शर्मा, निजामी पैलेश में श्यामू-शिवानी, सुमित्रा पैलेश में व्योमेश-रूचि, जी0एन0 लॉज में गुड्डो-प्रियंका को उनके मैरिज हॉल में जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व उनकी टीम द्वारा भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देते हुये दुल्हा-दुल्हन को दाम्पत्य जीवन को सुखमय, आनन्दमय एवं समृद्धमय होने की कामना की गई तथा इस चारों जोड़ों से 23 फरवरी, 2022 को स्वयं मतदान करने एवं अपने परिजनों, पड़ोसियों से भी मतदान कराने का संकल्प दिलाते हुये अपील कराई गई। 

इस प्रकार 18 फरवरी, 2022 को रात्रि 12.00 बजे से 03.00 बजे तक शादी के खूबसूरत वस्त्रों एवं अभूषणों से सजे 11 दुल्हा-दुल्हनों को भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देकर उन्हें शुभआशीष देते हुये उनसे दिनांक 23 फरवरी, 2022 को स्वयं वोट करने एवं अपने परिवारिकजनों-पड़ोसियों से वोट कराने की अपील कराकर 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराये जाने का कार्यक्रम सम्पादित कराया गया एवं उक्त 11 दुल्हा-दुल्हन के दादा-दादी, माता-पिता, परिवार के सदस्यों एवं सभी बारातियों/घरातियों से 23 फरवरी, 2022 को वोट देने का संकल्प कराया गया और सभी ने बढ़-चढ़ 23 फरवरी को मतदान में हिस्सा लेने हेतु आश्वस्त किया गया।

इन्द्रवीर सिंह एवं राहुल जैन द्वारा ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’ इस उत्सव गीत तथा ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’,‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’ इत्यादि नारों व उत्सव गीत के माध्यम से उक्त सभी मण्डपें में समा बंधाते हुये न केवल दुल्हा-दुल्हन, अपितु परिवारिकजनों एवं विवाह समारोह में शामिल बारातियों एवं घरातियों को भी अपने बूथ में जाकर मतदान कर 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने का खूबसूरत कायक्रम किया गया।


‘ड्राइव फॉर वोट’ थीम के तहत डीएम की अध्यक्षता में निकली बाईक रैली

  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएक कर रहे भगीरथी प्रयास
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद की चारों विधानसभा बांदा सदर, नरैनी, बबेरू एवं तिन्दवारी के 1507 बूथों के प्रतीक हेतु लगभग ‘‘ड्राइव फॉर वोट’’ थीम के तहत पुलिस जिप्सी को न केवल हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया अपितु स्वयं सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ बुलट बाइक पर बैठकर पायलेट के रूप में ड्राइव फॉर वोट का नेतृत्व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने किया।

मतदाता जागरूकता हेतु लगभग 2000 बाइक्स एवं स्कूटी के माध्यम से जनपद के स्पोर्ट स्टेडियम परिसर से बाइकर्स रैली शुरू होकर जिला अस्पताल होते हुए महाराणा प्रताप चौक से ओवर ब्रिज होते हुए रेलवे स्टेशन, रामलीला मैदान, महेश्वरी देवी मन्दिर से बलखण्डी नाका होते हुए कैलाश पुरी, छोटी बाजार, झण्डा चौराहा होते हुए, डॉ शरद चतुर्वेदी चौराहा, खिन्नी नाका, अवस्थी भवन, मर्दन नाका, टी0वी0टावर, खॉई पार, जिला परिषद, जामा मस्जिद, बाबू लाल चौराहा, कालू कुआं ओवर ब्रिज ओवर ब्रिज होते हुए बंगालीपुरा, बस स्टैण्ड से संकट मोचन होते हुए कटरा जेल रोड, स्वराज कालोनी से जरैली कोठी तिराहा, पुलिस लाइन होते हुए विकास भवन से महाराणा प्रताप चौक से पं0जे0एन0पी0जी0 डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड में समाप्त हुई।

इसके बाद स्लोगन के माध्यम से ताली बजाते हुए 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने की अपील की गयी। इस रैली के माध्यम से सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर जनमानस को अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की। ‘‘हम तो अकेले ही निकले थे मंजिल की तलाश में, लोग मिलते गये कारवां बनता गया’’ कुछ इस तरह का नजारा आज जनपद में देखने को मिला।

बाइकर्स रैली में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’, ‘‘नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे’’, ‘‘भय लालच बिन वोट करेंगे, घूंघट की ओट से वोट करेंगे’’, ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’, ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’, ‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’, ‘‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘दीदी-भइया बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’’ वोट प्रतिशत बढाने के लिए इत्यादि नारे लगाये गये तथा जनपद वासियों को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने सभी प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षकाओं, अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक परिवार के शिक्षक गणों महिला/पुरूषों ने लगातार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का प्रयास कर रहे हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है और सभी कार्यक्रमों बढ-चढ कर हिस्सा लिया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया है, जो कि धन्यवाद के पात्र हैं। मतदाता जागरूकता रैली के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागिययों की जलपान आदि की व्यवस्था की गयी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/स्वीप प्रभारी सुधीर कुमार ने समस्त बाइकर्स प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि महोदय आपके द्वारा चलाये गये स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे जनपद के मत प्रतिशत में बढोत्तरी अवश्य होगी क्योंकि हमें हर वर्ग, हर समाज का सहयोग और हर तबके के व्यक्तियों का सहयोग प्रदान हुआ है और हम अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे और जनपद बांदा का नाम रोशन करेंगे।

बाइकर्स रैली में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, तहसीलदार बांदा पुष्पक, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु स्वेता साहू, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डिंगवाही आशा कुटार, एंकर इन्द्रवीर सिंह एवं राहुल जैन ने पुलिस स्कोर्ट में आगे-आगे चलते हुए स्लोगनों के माध्यम से जनमानस को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु लगातार प्रेरित करते रहे जिसमें बडी संख्या में शिक्षक/शिक्षकाओं ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ