बांदा। शुक्रवार को पूर्व विधायक दलजीत सिंह द्वारा उनके नवीन कैम्प कार्यालय में आयोजित विशाल नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम में क्षेत्र के महोखर, बरगहनी, जमनीपुरवा, पचनेहीं, लामा, लुकतरा, मवई, दांडीन पुरवा,कलेक्टर पुरवा,मौदहा, बिलबई आदि गांवों के सैकड़ों नेत्र रोगियों का इलाज जांच उपरांत किया गया। शिविर में करीब 250 लोगों की जांच हुई, जिसमें 60 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। जिसमे आज 55 मरीज जनकीकुंड अस्पताल ऑपरेशन के लिए भिजवाया गया। 60 रोगियों की मधुमेह जांच हुई। 85 मरीजों को निःशुल्क चश्मा एवं दवा वितरित की गई।
इस दौरान जनकीकुंड चिकित्सालय के डा. पंकज कुमार, रेटीना प्रभारी डा. चेतन शुक्ला, डॉ रोहित लखेरा श्यामबाबू, राजाराम सेन, निर्मल पांडे आदि रहे कार्यक्रम की व्यवस्थाएं एवं देखरेख पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह ने संभाली इस दौरान सहयोगी साथियों नंदू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोलू सिंह, रामनरेश, अमित चौहान, अभिषेक, ज्ञानू, शत्रुघ्न पहलवान बछौरा, सहित पूर्व विधायक दलजीत सिंह के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था और आए हुए मरीजों का हाल चाल लेते रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.