Banda News : क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में आधा सैकड़ा आशाओं को दिये गये एंड्राइड मोबाइल



बबेरू/बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आशा बहुओं को महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने हेतु एंड्राइड मोबाइल से लैस किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा की मौजूदगी में 50 आशा बहुओं को एंड्राइड मोबाइल वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आशा बहुओं को एंड्राइड मोबाइल बाटे जा रहे हैं। जिससे आशा बहुएं समय से सूचना दे सकें बताया कि 1000 की जनसंख्या में एक आशा बहू रखी गई है जो महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी सूचना देंगी तथा जो भी प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं।

उनका सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके। डिजिटल इंडिया के तहत सभी कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रदेश के सारी आशा बहुओं को एंड्राइड मोबाइल से लैस किया जा रहा है जिससे टीकाकरण आदि कार्य चलते रहें कार्य ना रुके और ना प्रभावित हो इसलिए इनका वितरण कराया गया है जो महिलाओं के प्रसव आदि में सहायक होंगे इस दौरान डॉ बीके  भारतीय, ब्लॉक प्रबंधक अश्वनी कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता, बीसीपीएम, सरोज साहू ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी आसिफ अली सहित क्षेत्र की आशा बहूये मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ