BANDA NEWS : नरैनी से बुंदेलखंड क्रांति दल के प्रत्याशी होंगे हरीबाबू


अरबिंद  श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बुन्देलखण्ड क्रांति दल के  कैम्प कार्यालय नरैनी बांदा में बुंदेलखंड क्रांति दल की बैठक उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2022 में नरैनी 234 विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लवलेश विराग की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक का संचालन बुंदेलखंड क्रांति दल के प्रदेश उपाध्यक्ष परमानन्द गोस्वामी ने किया। बुंदेलखंड क्रांति दल बुंदेलखंड की सीटों से अपने प्रत्याशी उतार रहा है प्रत्याशियों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। आज नरैनी विधानसभा 234 का प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष लवलेश विराग ने बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. सत्येंद्र पाल सिंह की सहमति से संघर्षशील नेता हरिबाबू को घोषित किया। हरिबाबू को बुंदेलखंड क्रांति दल से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उनके समर्थकों ने खुशी जताई एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लवलेश विराग ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकारें रही हों या राज्य की सरकारें बराबर बुंदेलखंड की जनता का बेरहमी से शोषण करती आ रही हैं। आज तक हमारे बुंदेलखंड राज्य की बहाली नहीं की गई। इसलिए विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग कर बुंदेलखंड की जनता को वोट की ताकत से बुंदेलखंड को पुनः राज्य बनाने का विकल्प बुंदेलखंड क्रांति दल दे रहा है ।बुंदेलखंड का विकास  पुनः बुंदेलखंड राज्य बहाल होने से ही होगा ।इस दौरान बुन्देलखण्ड क्रांति दल बांदा के जिला प्रभारी भरत सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए नरैनी विधानसभा के प्रत्याशी हरीबाबू के पक्ष में नरैनी की जनता का अधिक से अधिक जन समर्थन प्राप्त करने के लिए 1 फरवरी से डोर टू डोर कार्यक्रम चलाने की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ