अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे में मां झारखंडेश्वरी देवी जी के स्थान में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा भंडारा का आयोजन हो रहा है। इस उपलक्ष्य में रविवार को कार्यक्रम की गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने भव्य कलश यात्रा से शुरुआत हुई। कलश यात्रा जसपुरा कस्बे से लेकर जसपुरा थाने में महिलाओं द्वारा कलश में पानी भरकर झारखंडेश्वरी तक पैदल कलश यात्रा की गई। श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक दोपहर 1रू00 बजे से शाम 6रू00 बजे तक संगीतमय रामकथा का आयोजन होगा। समापन बाद के विशाल भंडारा आयोजित होगा। यह कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग और स्वामी सच्चिदानंद महाराज जी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन होता हैं। मंदिर और कस्बे में कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। बड़ी संख्या हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी यात्रा में शामिल हुए। यज्ञ पंडित शिवदत्त द्विवेदी द्वारा किया जाएगा कथा के दौरान कथा व्यास जी साध्वी लीला भारती वृंदावन मथुरा रहेंगी। कलश यात्रा के दौरान संयोजक स्वामी सच्चिदानंद महाराज एवं पंडित शिवदत्त द्विवेदी श्रद्धालु जयकरण सिंह परिहार राजू सिंह प्रधान प्रतिनिधि संतोष रमेश सिंह जय माता दी रवि सिंह सहित महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।
महात्मा गांधी पुण्य तिथि पर भाजपाईयों ने किया नमन
तिंदवारी (बांदा)। रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण व नमन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 227, संतोषी नगर में प्रत्येक बार की तरह उत्साह और उत्सुकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 के मन की बात के पहले एपिसोड को तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 227 में बूथ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा चुना गया। जहां प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के बाद बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में जनसंपर्क अभियान को और तेज करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 के पहले मन की बात एपिसोड में श्आजादी का महोत्सवश्के बारे में बात की और कहा कि इसके एक हिस्से के रूप में देश ने गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया और नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने सैकड़ों पोस्टकार्ड का भी जिक्र किया, जिन्हें देश भर के बच्चों ने उनके साथ साझा किया है। बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की बैठक के दौरान गांधीजी को स्मरण करते हुए द्विवेदी ने कहा की गांधी जी का कथन था कि ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं आती है, यह एक अदम्य इच्छाशक्ति से आती है। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी अतुल दीक्षित, सेक्टर संयोजक श्यामू गुप्ता, सेक्टर संयोजक अरुण सिंह पटेल, बूथ अध्यक्ष केशव कुशवाहा, सत्यवीर कुशवाहा, अरुण नामदेव, मोहित श्रीमाली, नवीन विश्वकर्मा, रमाकांत सविता, राजन सोनी, शिवम द्विवेदी, गौरव दिक्षित आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई गरीब कल्याण योजना
- कोटेदार के भ्रष्टाचार के त्रस्त हैं ग्रामीण
तिंदवारी/बांदा। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी गरीब कल्याण निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना में कोटेदार लगा रहे पलीता। अंगूठा लगवा तेल और नमक देकर टरकाया ग्रामीणों को अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई कार्यवाही तो ग्रामीणों ने मीडिया से बताई अपनी व्यथा। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद संबंधित अधिकारियों ने तत्काल लिया संज्ञान व वितरण करवाया राशन। देश तथा राज्य सरकारें कितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर लें परंतु योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालने वाले घूसखोर तथा भ्रष्ट जिम्मेदारों के चलते जनता का भला कदापि नहीं हो सकता जब जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले जिम्मेदार ही लगा रहे हैं पलीता ऐसा ही एक मामला बांदा जनपद के विकासखंड तिंदवारी की ग्राम पंचायत माटा पुरवा में देखने को मिला जहां सरकार की जनकल्याणकारी गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण में ही कोटेदार की कालाबाजारी के चलते लग गया पलीता।
ग्राम पंचायत माटा पुरवा में संचालित सरकारी राशन की दुकान जोकि अक्टूबर 2021 तक इसी ग्राम के नाथूराम कुशवाहा के यहां संचालित थी परंतु किन्ही कारणों वश नवंबर 2021 शुरुआत में ही यहां से हटकर पड़ोस के ग्राम जसई पुरवा के कोटेदार युधिष्ठिर सिंह के यहां अटैच कर दी गई जिस पर कोटेदार युधिष्ठिर सिंह ने दुकान सम्बधिकरण के प्रथम माह यानी कि नवंबर में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा निशुल्क वितरण राशन का उचित नियमों के अनुसार वितरण किया परंतु जनवरी 2022 में दिनांक 11 जनवरी को माटा पुरवा के समस्त कार्ड धारकों का अंगूठा लगवा उन्हें नमक व तेल देकर टरका दिया और गेहूं चावल आदि के संम्बंध में यह कहा कि अभी बकाया राशन आया नहीं है जब आ जाएगा तो वितरण कर दिया जाएगा और पूरा माह निकल जाने के बावजूद भी अभी तक उनको राशन उपलब्ध नहीं कराया गया।
इससे आहत ग्राम के समस्त कार्ड धारकों ने एकजुट होकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी तिंदवारी तथा उप जिलाधिकारी पैलानी को सौफा परंतु लंबे अंतराल के बाद भी कोई कार्यवाही होता ना देख मीडिया के सामने सुनाई अपनी व्यथा आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत माटा पुरवा में 38 अंत्योदय कार्डधारक तथा 265 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं जिनका कोटेदार ने 28 कुंटल 62 किलो गेहूं तथा 19 कुंटल 8 किलो चावल प्राप्त कर कालाबाजारी के जरिए गायब कर दिया। वहीं जब इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी बांदा से बात की गई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी को मौके पर पहुंच तत्काल राशन वितरण करवाने के दिए आदेश अपने आला अधिकारी का आदेश मिलते ही क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ने 30जनवरी को हमसे संपर्क कर जल्द ही राशन सामग्री ग्रामीणों को दिलाए जाने का दिया आश्वासन।
वर्तमान जिलाध्यक्ष के तिंदवारी से प्रत्याशी बनाये जाने पर हाईकमान ने सौंपी जिम्मेदारी
बांदा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के तिंदवारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के कारण कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की संस्तुति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने जिला महामंत्री संजय सिंह को भाजपा का जिला संयोजक नियुक्त किया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि बजरंग दल तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा में विभिन्न दायित्व का निर्वहन करते हुए पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहते हुए वर्तमान में भाजपा जिला महामंत्री का दायित्व निर्वहन करने वाले नरैनी विधानसभा के अतर्रा कस्बा निवासी संजय सिंह तीन बार नगर पालिका अतर्रा के सभासद भी रह चुके हैं।
द्विवेदी ने बताया कि संजय सिंह जहां मिलनसार व मृदुभाषी स्वभाव के हैं, वहीं कार्यकर्ताओं के आपसी सामंजस्य बैठाने में माहिर हैं। संजय सिंह को भाजपा का जिला संयोजक बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद सहित पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम पांडेय, लवलेश सिंह, राजेश द्विवेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- पुलिस के पीछा करने पर अभियुक्त ने की थी पुलिस पार्टी पर फायरिंग
बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लोकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसओजी टीम व देहात कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने लगा तभी पुलिस ने देखते ही पहचानकर पीछा कर शुरू कर दिया। इसी दौरान शातिर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही ने पुलिस ने इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर लूट, एनडीपीएस एक्ट तथा गुंडा एक्ट आदि के लगभग दर्जनभर मामले दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी व थाना कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत लामा पचनेही मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी तभी एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ दी। पुलिस पार्टी द्वारा गौर से पहचान करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति कई मामलों में वांछित है तथा पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश है। यह संज्ञान में लेते हुए पुलिस पार्टी द्वारा व्यक्ति का पीछा किया गया। पुलिस को पीछा करते देख व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरु कर दिया जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त पर लूट, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट जैसे एक दर्जन मामले पंजीकृत हैं । विगत् दिनों अभियुक्त ने अतर्रा व नरैनी थाना क्षेत्रों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। अभियुक्त पच्चीस हजार व ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ओझानगर थाना कमासिन जनपद बांदा का बताया गया है। उक्त अपराधी के विरूद्ध थाना कमासिन, बिसण्डा व अतर्रा में लगभग दर्जनभर मामले दर्ज हैं।
समाचार पत्र विक्रेता संघ ने महात्मा गांधी को पुण्य तिथि पर किया याद
बांदा। समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किए आगे प्रवक्ता ने बताया कि समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि गांधीजी को 30 जनवरी 1948 को एक धर्मांध व्यक्ति ने महात्मा जी को गोली मार दी। आगे जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि उनके उपदेशों का हम सब क्रियात्मक रूप से पालन करें। देश- सेवा का व्रत लें। छुआछूत में विश्वास ना करें। ऊंच-नीच का भेद ना माने।
सत्य का पालन करें। मन-कर्म वचन से किसी को दुख ना दें। उन्होंने आगे बताया बापू जी ने कहा था कि यदि मुझे पूछना हो, तो मेरे दिए हुए कामों को पूजो। उन पर अमल करो। आगे जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि उन्हें बापू या राष्ट्रपिता के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि उनके प्रयासों से ही भारत में स्वतंत्रता पाई। इस अवसर पर संरक्षक राजकुमार गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अनिल राजपूत, रामकेश प्रजापति, रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बेखौफ बदमाशों ने सेंधमारी कर नकदी समेत उड़ाए लाखों के जेवरात
- तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी गांव की घटना
तिंदवारी/बांदा। बीती रात तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में सत्यभान सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह के घर में देर रात दीवार में सेंधमारी कर दाखिल हुए चोरों ने 36 हजार रुपये नक़दी समेत दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात ले गए। सत्यभान सिंह अपने पूरे परिवार को लेकर सतना ससुर के बीमार होने पर देखने चला गया था। घर में ताला बंद था। जिसका फायदा उठा कर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। सत्यभान सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह के मुताबिक तहरीर मिली है। मामला दर्ज किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.