Banda News : नव वर्ष के अमृत महोत्सव पर सदभावना क्रिकेट मैच सम्पन्न

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल स्टेडियम में संत तुलसी पब्लिक स्कूल स्टाफ और भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के मध्य टी-ट्वेन्टी सदभावना मैच सम्पन्न हुआ। संत तुलसी पब्लिक स्कूल और भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोमांचक मैच में संत तुलसी पब्लिक स्कूल ने टास जीतकर फील्डिंग का चुनाव किया। भागवत प्रसाद मेमोरियल स्टाफ एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 186 रनों का विशाल स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को चुनौती दी। इस विशाल स्कोर में श्री शिवमूरत की शतकीय पारी सराहनीय रही। जवाब में विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए उत्साह और जोस के साथ टीम ने 19 ओवर खेलते हुए कुल 122 रन बनाए विजयी टीम भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी मैनआफ दा मैच श्री शिवमूरत 122 रन भागवत प्रसाद मेमारियल एकेडमी स्टाफ एकादश की ओर से श्री राजेन्द्र सिंह (कैप्टन) श्री अंकित कुशवाहा, श्री शिवमूरत ,श्री विपिन, श्री देवेन्द्र, श्री रावेन्द्र, श्री वीरेन्द्र, श्री विनय, श्री वेद प्रकाश श्री ललित आदि। संत तुलसी पब्लिक स्कूल स्टाफ एकादश की ओर से श्री शिव बहादुर सिंह (कैप्टन) डा0 जगदीश चैरसिया, श्री चन्द्र शेखर तिवारी, श्री जगपत ऋषि चैरसिया, श्री अमन गौड़, श्री प्रहलाद सिंह, श्री राहुल सिंह, श्री विनय तिवारी, श्री राजेश गुप्ता आदि। अम्पायर श्री कृष्ण तिवारी एवं श्री शुभम कमेंन्ट्री श्री इन्द्रवीर सिंह व श्री अभिषेक तिवारी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की ओर से अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर संत तुलसी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता, डाइरेक्टर श्री जगनायक यादव, प्राचार्य श्रीमती मीना ओमर, श्रीमती दीपिका प्रबन्ध समिति, सदस्य, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, डा0 जगदीश चंसौरिया, क्रीड़ध्यक्ष, श्री विश्राम सिंह क्रीड़ाधिकारी श्री सबल सिंह जानौद, प्राचार्य डीआर पब्लिक स्कूल श्री राजेन्द्र द्विवेदी, श्री अवध विहारी, श्री विंन्दु कुमार सिंह गौतम योग शिक्षक, श्री सजल जी रेंडर योग शिक्षक, श्री सौरभ यादव प्रबन्धक श्रीकृष्ण आइडियल व स्टाफ फैमली उपस्थित रहे। भागवत प्रसाद मेमोरियल की ओर से प्रबन्धक श्री रामलखन कुशवाहा, प्राचार्य श्री राजेन्द्र सिंह, सहित स्टाफ सदस्यों सहित सैकड़ों दर्शकों ने रोमांचक मैच का आनन्द लिया। नवोदय विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी गौड़ ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार गौड़ रक्षा विभाग इलाहाबाद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ