Banda News : नटबली मेले में प्रतिबंधित रहेंगी दुकानें और ठेले - सीडीओ

  • मेले की तैयारियों की सीडीओं ने की समीक्षा

बांदा। स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग एवं नटबली बाबा में 14, 15 जनवरी, 2021 को मनाये जाने वाले मेला एवं महोत्सव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने मेले में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने एवं राजमार्ग पर दुकानों-ठेलों आदि को लगाये जाने पर प्रतिबन्ध आदि के बारे में यातायात प्रशासन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। 

उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर केन नदी में माताओं-बहनों, श्रृद्धालुओं के स्नान स्थल पर केवल महिलाओं के स्नान उपरान्त कपडे बदलने आदि हेतु पूर्व की भांति टेन्ट आदि की व्यवस्था केन घाटों पर नगर पालिका परिषद द्वारा की जाए। इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा नटबली महोत्सव में 06 सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जायेगी। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निर्मित शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था जिसमें आवश्यकता अनुसार महिला एवं पुरूष, पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। केन नदी में स्नान के दौरान आकस्मिकता से निपटने हेतु गोताखोरों की तैनाती एवं सरकारी मोटर बोट आदि की व्यवस्था तहसीलदार बांदा द्वारा की जायेगी। रेलवे पुल पर रेल गाडियों के आवागमन में हार्न एवं धीमी गति रेलवे पुल पथ पर चलने वाले अराजक तत्वों द्वारा किये जाने वाले स्टन्ट की रोकथाम हेतु आर0पी0एफ0 एवं जी0आर0पी0 व स्टेशन मास्टर बांदा द्वारा व्यवस्था की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत महायज्ञ पुराण के दौरान नियमित साफ-सफाई एवं शान्ति सुरक्षा हेतु चौकी इन्चार्ज भूरागढ़, साफ-सफाई एवं वर्षा के कारण हुए कटाव को समतलीकरण एवं चूना कलई डालने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया गया। मेले में माइक साउन्ड कुर्सी-मेज, फर्श तथा विभिन्न स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु हैण्ड पम्पों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं टैंकर व्यवस्था, शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उद्योग व्यापार मण्डल के सदस्य मनोज जैन, राज कुमार राज, जिला विकास अधिकरी रवि किशोर त्रिवेदी, स्टेनो अनूप रावत तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ