Banda News : दंगल प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्रीय पहलवानों को मिलेगी प्रेरणाः सदर विधायक

  • करियानाले हनुमान मंदिर में हुआ विशाल दंगल का आयोजन

बांदा। शहर से सटे करियानाले हनुमान मंदिर कनवारा गांव के पास प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष में राष्ट्रीय दंगल एवं मेला वार्षिक आयोजन किया गया। करोना के कारण पीछले साल नहीं हो पाया था,आयोजित दंगल प्रतियोगिता का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पहलवानों को तिलक लगा उद्घाटन किया। दंगल एवं मेला के आयोजक संतोष कुमार सविता की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कोसी क्षेत्र में दिन ब दिन कुश्ती में ह््रास हो रहा है, मगर इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के पहलवानों को प्रेरणा मिलती है। 

इससे युवा पहलवानी की ओर स्वतरू आकर्षित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुश्ती से लोग स्वस्थ भी रहते हैं। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, सोनू सिंह ,अनिल त्रिपाठी, भरत सिंह, नीरज प्रजापति ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। कार्यक्रम के आयोजक संतोष कुमार सविता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि दंगल में बनारस, कानपुर, मेरठ, इलाहाबाद आदि के पहलवानों ने दांवपेंच दिखाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ