सीमेंट भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

Cement filled tractor overturns, driver injured

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिंदवारी/बांदा। नेशनल हाईवे पर महोखर से लेकर बेंदा तक 40 किलोमीटर की दूरी में करीब एक सैकड़ा से अधिक छोटे बड़े गड्ढ़े हैं। आये दिन दो पहिया और चार पहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। रविवार को बाँदा के मवई से सिमौनी सीमेंट लाद कर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली समेत थाने के पास नेशनल हाईवे पर गड्ढ़े में पलट गया। 30 वर्षीय चालक सोनू घायल हो गया। उसे पीएचसी में इलाज कराया गया। आवाज सुनकर थाने से पहुँची पुलिस ने उसे जेसीबी से हटवाया ट्रैक्टर और सीमेंट आदि हटवाई। कस्बे समेत क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाईवे के मरम्मतीकरण की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ