इटवा में हर्षोल्लास पूर्ण फहराया गया तिरंगा

राजेश श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

इटवा, सिद्धार्थनगर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र इटवा के सभीं मुख्यालयों सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों शिक्षणसंस्थाओं ब्यावसायिक प्रतिष्ठानों निगमों थाना एवं ब्लाक मुख्यालयों सहित तहसील मुख्यालय इटवा में तिरंगा लहराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यहां बिस्कोहर रोड स्थित तहसील मुख्यालय पर उपजिला अधिकारी अभिषेक पाठक ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त संविधान के प्रति शपथ दिलाया। इस अवसर पर तहसीलदार राजीव कुमारी दीक्षित, राम प्रकाश मौर्य, राजेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती यशोदा देवी कन्या इण्टर कालेज में कालेज के प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने झंडा फहराया। इस अवसर पर शिक्षक शोभित पाण्डेय, राम अवतार जायसवाल, मंजू श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, प्रणव त्रिपाठी आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे। 

इसके उपरान्त माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज में कालेज के प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर देवेन्द्र दूबे, श्याम नन्दन शुक्ल, फकीर मो., शेषनारायण मणि उपाध्याय, सी.पी. सिंह, अनिल मिश्रा, अशोक तिवारी, दिनेश सहित अन्य अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. अष्टभुजा पाण्डेय ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रवक्ता डा. पवन कुमार पाण्डेय, डा. संतोष पाण्डेय, डा. नूरूल हसन, अम्बिकेश्वर त्रिपाठी सहित कालेज के प्रवक्ता व अन्य स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरान्त कालेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रईश अहमद इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य माहताब आलम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्थापक रईश अहमद, प्रबंधक अनवर अली सहित अन्य अध्यापकगण और छात्र उपस्थित रहे। फिनिशिंग इंगिलश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट एवं कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर पर ध्वजारोहण किया।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के इटवा कार्यालय पर जिला उपसचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी तथा अर्जक संघ कार्यालय पर पूर्व जिला संयोजक रवि प्रताप चौधरी ने ध्वजारोहण किया। पूर्वांचल विकास मंच कार्यालय पर संरक्षक डॉक्टर निसार अहमद खाँ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष नंदलाल सोनी, जयप्रकाश त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, एजाज सिद्दीकी, राम किशोर सिंह, ज्ञान दास गुप्ता, बबलू सोनी, विजय कुमार कनौजिया, आदि उपस्थित रहे। शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय पर डा. भास्कर शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सपा प्रत्याशी माता प्रसाद पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी हरिशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बेसिक शिक्षामंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया गया। कांग्रेस पार्टी, बी.आर.सी. कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यापकगण उपस्थित रहे। विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। डुमरियागंज मार्ग स्थित थाना इटवा पर ध्वजारोहण किया। डाक घर पर उप डाकपाल ने ध्वजा रोहण किया। विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्त, एडीओ पंचायत, एडीओआईएसबी सुनील कुमार, ग्रा.प.अ. अजय कुमार चौधरी, जावेद खां सहित विकास खण्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे। सीडीपीओ कार्यालय इटवा पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू लता गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लिपिक राम धीरज साहनी आदि उपस्थित रहे। एसबीआई कार्यालय पर शाखा प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर पर प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा. वी.के. वैद्य ने झण्डारोहण किया। विपणन कार्यालय इटवा पर विपणन अधिकारी निरीक्षक जगदीश यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ कस्बा में सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में मिल्लत पब्लिक स्कूल, कांवेन्ट पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल, नवज्योति पब्लिक स्कूल, एम्मानुएल मिशन स्कूल, जामिया फैजाने रजा इटवा, जामिया इत्तिहादे मिल्लत पर ध्वजारोहण हुआ। 

अल्फारूक इन्टर कालेज पर प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने राष्ट्रगान, भाषण आदि प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रबंधक शब्बीर अहमद, प्रधानाचार्य उबैदुर्रहमान, डाक्टर ईसा, इकराम खान, वसीम अहमद, मौलाना मोईन आदि उपस्थित रहे। ब्लाक मुख्यालय अन्तर्गत क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर ध्वजारोहण हुआ। सेमरी खानकोट स्थित फातिमा इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। विकास खण्ड खुनियांव स्थित विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मो. अरशद ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर लिपिक आदि उपस्थित रहे। हाट शाखा कार्यालय पर एसएमआई खुनियांव श्रीमती चित्रा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती राजदेयी देवी इण्टर कालेज खुनियांव, सना पब्लिक स्कूल सेन्दुरी, पार्थ एकेडमी, कनवर स्थित प्राथमिक और पूर्व मा. विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय जोगीडीह, मदरसा दारुस्सलाम में ध्वजारोहण किया गया। 

जामिया मजफ्फरुल उलूम सिरसिया में प्रिंसपल ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय खरदेवरी पर प्रधानाध्यापक ने झण्डा रोहण किया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय अहिरौली, दुर्गाजोत, संदलजोत आदि पर ध्वजारोहण किया गया। राम अवतार पब्लिक मेमोरियल पर प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ब्लाक संसाधन केन्द्र खुनियांव पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय परसपुर में झण्डारोहण किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कन्या इंटर कॉलेज मिठौवा में प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कालेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे। छात्र/छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत ऊॅचडीह में सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ पर शिक्षक नेता अनिल त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ