- सदर विधायक सहित कई प्रत्याशियां ने खरीदे पर्चे
जिसके तहत आज तिन्दवारी विधान सभा में 04, बबेरू विधान सभा में 06, नरैनी विधान सभा में 04 एवं सदर बांदा विधान सभा में कुल 05 नामांकन प्रपत्र क्रय किये गये है। जिसमें तिन्दवारी विधान सभा से मौजूदा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने समाजवादी पार्टी से तो जयराम सिंह ने बहुजन समाज पार्टी, हरिकेश सिंह यादव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी व राम प्रताप ने आल इंडिया हिन्दुस्तान पार्टी से पर्चा खरीदा है।
इसी प्रकार बबेरू विधान सभा से रामसेवक शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी, अजय कुमार पटेल ने भारतीय जनता पार्टी, रामनेवास, बहुजन मुक्ति पार्टी, राज बहादुर ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी व लवकुश तिवारी एवं श्रीमती समता द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चे खरीदे गये हैं। इसी तरह नरैनी विधान सभा से गयाचरन दिनकर ने बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती किरन वर्मा ने समाजवादी पार्टी व राम मनोज, आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी व श्रीमती पवन देवी कोरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीदा है।
इसी तरह बांदा सदर विधान सभा में धीरज प्रकाश ने बहुजन समाजवादी पार्टी तो सदर विधायक प्रकाश चन्द्र ने भारतीय जनता पार्टी व धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी व हर्देश कुमार वर्मा ने निर्दलीय तो गुलाब चन्द्र कुशवाहा ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से पर्चा खरीदा है। उधर नामांकन स्थल के बाहर चारों ओर से बैरिकेडिंग की गई थी। जहां पर पुलिस के साथ-साथ सेना के जवान भी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.