नीले अंबर में आन-बान-शान से से लहराया तिरंगा


  • जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
  • आयुक्त व डीएम ने कर्मचारियों को दिलाई संविधान उद्देशिका की शपथ
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


बांदा। जनपद में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनायी गई। जिला निर्वाचन इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलायी गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों को नारियल, सॉल, मिष्ठान एवं पुष्पमाला पहनाकर मंच पर ससम्मान उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों में प्रभावती शर्मा पुत्री स्व0 गंगाशरण, श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 मुन्नूलाल, श्रीमती रामलली देवी पुत्र विष्णुकांत, श्रीमती कृष्णा कुमारी पत्नी स्व0 मंगी लाल, अब्दुल कादिर पुत्र स्व0 अब्दुल कदीर, रामकृष्ण पुत्र स्व0 गरीब दास, विजय सिंह पुत्र स्व0 ठाकुर गयादीन, लक्ष्मी सिंह, दिनेश सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मी सिंह, अरबिन्द कुमार गुप्ता, श्रीमती ऋषा देवी। इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल गरीब, असहाय एवं 14 बूढी महिलाओं एवं पुरूषों को तुलसी, शिवप्यारी, हिरया, कुंता, राजकुमरी, संगीता, विनीता, पुरूषोत्तम, मातादीन, कमलेश, मुन्नी देवी, राजू, महेश्वरी देवी, रामा देवी, कल्ली को ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस से बचाव एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श अचार संहिता का अनुपालन कराते हुए गत वर्ष की भांति 26 जनवरी, 2022 सुव्यवस्थित एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया तथा संक्षेप में स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास बताया एवं 26 जनवरी की उपस्थित संभ्रात नागरिकों, अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को शुभकामनायें दी तथा नमन करते हुए कहा कि आजादी से जुडे महानायकों तथा वीरांगनाओं के ऐतिहासिक संघर्षों और उनसे जुडी यादों को संजोकर रखना चाहिए। हमारे अगडित देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हांसिल की है वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का अग्रेतर दायित्व हम सबके ऊपर तथा नई पीढी पर है, इसीलिए देश व समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भावना से होता है, घृणा से नही। हम सभी को एक दूसरे के धर्म का आदर करना चाहिए। 

जिलाधिकारी ने प्रकाश डालते हुए 26 जनवरी, 1950 आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। संविधान ने देश में समता, एकता और बंधुत्व की भावनाओं को प्रोत्साहित कर हर क्षेत्र की उन्नति और प्रगति का मार्ग दिया है। उन्होंने कहा भारत की पवित्र भूमि पर कई ऐसे महापुरूषों ने जन्म लिया है जैसे महात्मा बुद्ध सामान्य मुनष्य के रूप में जन्म लेकर आध्यात्म की उस ऊँचाई को छुआ जहां तक पहुंचना किसी आम व्यक्ति के लिए मुमकिन नही है। महात्मा बुद्ध का जन्म शाक्य गणराज्य की राजधानी कपिलवस्तु के राजा सुद्धोधन के घर हुआ था। जन्म के सात दिनों के भीतर ही इनकी मॉ का निधन हो गया था। बौद्ध धर्म से जुडे साहित्य के अनुसार 80 वर्ष की आयु में यह घोषित कर दिया था कि बहुत जल्द ही ये महापरिनिर्वाण की अवस्था में पहुंच जायेंगे, इसीलिए समयक दृष्टि, समयक संकल्प, समयक वचन आदि का पालन करना चाहिए। इसके लिए जिसके जो दायित्व हैं उनका भली-भांति निर्वहन करना चाहिए स्मरण कराने की जरूरत नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व है कि दिन में कम से कम 5 लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए जिस प्रकार मैं स्वयं प्रतिदिन लगभग सैकडों लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर फरियादी को संतुष्ट कराते हैं। उन्होंने बताया कि रोगी सोनी देवी के बच्चे की यूरीन की समस्या थी जिनको पहले जिला अस्पताल में दिखवाया गया, इसके बाद मेडिकल कॉलेज। 

वहां से बताया गया कि बडे स्तर में दिखाने की जरूरत है तो मेरे द्वारा के0जी0एम0यू0 लखनऊ के रजिस्टार से वार्ता कर उपरोक्त मरीज को भेजकर इलाज करवाया जा रहा है, क्योंकि दुआ और बद्दुआ दोनो मिलती हैं और दोनो लगती भी हैं, इसलिए कृपा करके लोगों की समस्याओं का निस्तारण अवश्य करें जिससे हमें दुआ ही मिले बद्दुआ नही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जिसकी जनपद में 23 फरवरी को वोटिंग होनी है। सभी लोंगो से अपील है कि अपने मत के साथ-साथ अपने घर के सदस्यों, पडोसियों एवं नाते रिश्तेदारों से मतदान करने हेतु प्रेरित करें जिससे हमारे जनपद का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए। क्योंकि इस बार का अभियान है कि 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान। उन्होंने यह भी अपील किया कि इस समय कोविड का दौर चल रहा है और जनपद में टीकाकरण अभियान चल रहा है। मण्डल में जनपद बांदा की स्थिति 99.56 प्रतिशत है जो कि प्रथम स्थान पर है। ठीक इसी प्रकार 14 से 20 वर्ष तक के बच्चों को भी टीकाकरण अभियान चलाकर कराया जा रहा है जो 76 प्रतिशत है। उन्होंने अपील किया कि 60 वर्ष  से ऊपर है और 90 दिन पूर्ण हो गये हैं कृपया कर अपना  बूस्टर डोज लगवा लें, क्योंकि जान है तो जहांन है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव तथा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव तथा नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा संभ्रात नागरिकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा संविधान पर दिये गये कार्य एवं दायित्वों को निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्ड़़ल कार्यालय में आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने झण्ड़ारोहण किया एवं झण्ड़रोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा राष्ट्रगान का गायन हुआ। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्ड़ल दिनेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान के संकल्प की शपथ दिलायी। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि अगणित देशभक्तों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई है तथा इस आजादी को अक्षुण रखने का दायित्व युवा पीढ़ी का है। आज शहीदों को नमन करने का अवसर है और हम अपने शहीदों को बहुत-बहुत नमन करते हैं। आयुक्त ने कहा कि 73 वर्षों में देश के प्रत्येक क्षेत्र में बहुत र्प्रगति हुई है तथा आधार भूत ढाचें का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि संविधान बनाना कोई आसान काम नही था। मैं डॉ0 भीमराव अम्बेडकर और डाफ्टिंग कमेटी के सदस्यों को कोटि-कोटि नमन करता हूॅ। उन्होंने कहा कि सभी लोग कानून का पालन करें तभी देश आगे बढ सकता है। इस लोकतंत्र के पर्व में सभी अपनी-अपनी भागीदारी को सुनश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को लोकातांत्रिक प्रक्रिया का एक कार्य पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यदि हमें सही को चुनना है तो हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए।

आयुक्त ने कहा कि हमने जनपद बांदा को साफ, स्वच्छ रखने के लिए लोंगो को थोडा सा बोध कराया है कि आपके सहयोग बिना स्वच्छता नही आ सकती है और लोंगो की आदतों में परिवर्तन भी हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-स्वच्छ रखने के लिए हमें ध्यान देना चाहिए और जिन्होंने शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दिया है मैं उनको धन्यवाद करता हूॅ। अब शहर में 151 फिट ऊंचा झण्डा भी लहरा रहा है और रात्रि में शहर, तिंरगे की लाइटों से जगमग रहता है। आयुक्त ने कहा कि मण्डल में ग्राम पंचायत सचिवालय बनकर तैयार हैं जहां पर लेखपाल, सचिव व प्रधान आदि के बैठने की व्यवस्था की गयी है। हम सबने इस कार्य को बहुत ही मेहनत के साथ किया है। अब हर ब्लाक में 2 मॉडल पार्क बन रहे हैं जिनमें टहलने के लिए टै्रक, घास का मैदान, बैडमिन्टन कोर्ट, बालीवॉल कोर्ट, कुश्ती, लाइट, शौचालय, ओपेन जिम और बच्चों के खेलने के लिए झूलों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पार्कों का निर्माण कार्य मनरेगा एवं ग्राम पंचायत के पैसों से कराया जा रहा है। जब तक गॉव के लोंगो को सुविधायें नही होंगी तब तक पलायन होता रहेगा इसलिए गॉव पर ही पूरी सुविधायें देनी होंगी। उन्होंने कहा कि हर गॉव में प्लान के तहत समुचित कार्य हो।

आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि आप लोंगो ने टीकाकरण कराकर कोरोना की लहर को रोक दिया है। मण्डल में अब तक कोविड टीकाकरण की पहली डोज 98 प्रतिशत लोंगो को लग चुकी है और वही दूसरी डोज से 65 प्रतिशत लोग आच्छादित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें किसी प्रकार की बीमारी है या वे 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें प्रीकाशन डोज लगायी जा रही है टीकाकरण अवश्य करायें। आयुक्त ने बताया कि यहां पर 40 से 50 साल पुराने मुकदमें लंबित थे केवल तारीख पे तारीख ही दी गयी है। जिन मुकदमों को 45 दिनों में निस्तारित हो जाना चाहिए उनके निस्तारण में 12 से 13 वर्ष लग जा रहे थे। अब यहां के बार के लोग और हम लोग पुराने मुकदमों को निस्तारित करने में आ गये हैं और अगले कुछ महीनों में पुराने मुकदमें निस्तारित हो जायेंगे। आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा, समयबद्धता, लगन व ईमानदारी से करें तथा देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी गरीबों की सहायता और मजलूमों की मदद करें तथा गणतंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री चन्द्रशेखर, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, ओ0एस0डी0 आयुक्त कार्यालय संदीप कुमार सिंह तथा सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस लाइंस बांदा में हर्षाल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस 

  • परेड ग्राउंड की साज-सज्जा एवं परेड का प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र 
  • बच्चों द्वारा प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का हृदय
  • डीजी सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए एसपी

बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे देश में गया। इसी बीच जनपद मुख्यालय में स्थिति पुलिस लाई में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के क्रम में जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व व निर्देशन में पुलिस लाइंस ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा एस0के0 भगत पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा एवं अनुराग पटेल जिलाधिकारी बांदा के साथ साथ जनपद के अन्य गणमान्य लोग ध्वजारोहण एवं परेड के समय उपस्थित रहे। परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमांडर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा किया गया, द्वितीय परेड कमांडर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती संगीता सिंह तथा तृतीय परेड कमांडर आरटीसी प्रभारी राकेश कुमार रहे। 

परेड में कुल 08 टोलियां शामिल हुई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र थी । परेड में शामिल जवानों द्वारा परेड में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया जिसके लिए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय परेड कमांडर को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बांदा पुलिस की विभिन्न इकाइयों यथा फायर ब्रिगेड, श्वान दस्ता, फील्ड यूनिट, शक्ति मोबाइल, डायल 112, दंगा नियंत्रण वज्र वाहन द्वारा शानदार प्रदर्शन कर अपने कर्तव्यनिष्ठा को उजागर किया गया। जनपद के संकरे रास्तों में तत्परता से पहुंचने वाले मोटरसाइकिल दस्ते ने तिरंगा को लहराते हुए अपने कर्तव्यों का प्रदर्शन किया गया जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। परेड के उपरांत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहा। मुख्य अतिथि व अन्य अधिकारी गणों द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कृत किया गया। सास्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर अखण्ड हिन्द फौज को प्राप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह डीजी सिल्वर मेडल  प्रदान किया गया, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा पदक पहनाते हुए दी गई बधाई, इसी अवसर पर जनपद बांदा में उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों  को भी किया गया सम्मानित, दी गई बधाई एसपी अभिनंदन को जनपद बांदा में रहते हुए किए गए उत्कृष्ठ कार्यों तथा अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय काय़र् हेतु शासन द्वारा पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा पदक (डीजी सिल्वर मेडल) से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मेडल पहनाते हुए बधाई दी गई। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना नरैनी राकेश तिवारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक  जगदेव प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्ला  नरेंद्र प्रताप सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बांदा उप निरीक्षक बृजेश सिंह, सर्विलांस टीम से उपनिरीक्षक मयंक चंदेल, मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह, आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी भूपेंद्र सिंह,आरक्षी अश्वनी प्रताप, आरक्षी भानु प्रकाश, आरक्षी पुष्पेंद्र यादव, आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी सत्यम गुर्जर, प्रभारी चौकी बलखंडी नाका उपनिरीक्षक राज नारायण नायक, भवन/ दंड बाबू सहा0उपनिरीक्षक अनुभव सिंह, उपनिरीक्षक कौशल कुमार, आरक्षी तेज बहादुर, आरक्षी उपेंद्र प्रताप सिंह, पीआरबी  0817 के सुनील कुमार कुशवाहा, आरक्षी चालक लवलेश कुमार मिश्रा, पीआरबी 0788 एवं 4354 के  आरक्षी कुलदीप सिंह, आरक्षी शिव कुमार मिश्रा, आरक्षी आनंद कुमार, आरक्षी कुलदीप कुमार, आईटीआई/पीटीआई अरुण कुमार दुबे, संजय मिश्रा, कुक राम भवन, जितेंद्र, ग्राम चौकीदार रामविलास ग्राम पहाड़ थाना बदौसा सहित महिला उपनिरीक्षक श्रीमती शालिनी भदौरिया सम्मानित किए गए ।

श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पर झंडारोहण कर गणतन्त्र दिवस का पर्व बडे ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यालय नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी  ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर आनंद कुमार पांडे वरिष्ठ लिपिक  समस्त सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे। विद्युत पावर हाउस में  विजय बहादुर (जेई) ने ध्वजारोहण किया, गांधी राजकीय इंटर कॉलेज में झंडारोहण रामनरेश शिवहरे प्रधानाचार्य ने किया। विवेकानंद पब्लिक स्कूल मैं विनोद कुमार, गीता चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में संदीप यादव ने ध्वजारोहण किया, ग्रामीण क्षेत्रों में भी झंडारोहण कर अमर शहीदो को याद किया गया।

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

73 वें गणतंत्र दिवस पर जगह जगह धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया शिक्षण संस्थाओं में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं राजनीतिक दलों ने जगह-जगह ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे में जगह जगह धूम दिखी एक और जहां शिक्षण संस्थानों ने ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही राजनीतिक दलों व समाजसेवी संगठनों की जगह जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया कस्बे के तथागत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राष्ट्रप्रेम की झांकी निकाली। 

विद्यालय के वित्त नियंत्रक शिवचरण कुशवाहा ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की बात कही प्रधानाचार्य के के अंबानी आभार व्यक्त किया इसी प्रकार अतर्रा डिग्री कॉलेज में प्रचार आरके दुबे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र के महान पर्व पर विचार प्रस्तुत किए हिंदू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ विनोद त्रिपाठी ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शिवदत्त गर्ग प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। कस्बे के बदौसा रोड स्थित शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य अरुलराज ने ध्वजारोहण कर देश की मजबूती बनाए रखने के लिए आजादी के आंदोलन पर कुछ विस्तार से चर्चा की इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रधानाचार्य टी अरूल राज गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक-एक पौधों को वितरण कर वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। 

सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अर्चना वर्मा प्रबंधक आशीष पांडे, तुलसी फ्लावर गार्डन स्कूल में प्रधानाचार्य जुगल किशोर सोनी वह बोली गौतम लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल में प्रबंधक अमर त्रिवेदी प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता विवेकानंद विद्या मंदिर में प्रबंधक अनिल मिश्रा ने लखन कॉलोनी स्थित इंटरनेशनल यूमिती नटखट बचपन स्कूल में मैनेजर राकेश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया यहां बच्चों ने विशेष आकर्षक राष्ट्रप्रेम की झांकियां प्रस्तुत किया। वही कच्ची सड़क बांदा रोड स्थितस्वर्गीय चंद्रशेखर महाविद्यालय में प्रबंधक अखिलेश पांडे ने ध्वजारोहण किया सचिव अखिलेश पांडे आदि मौजूद रहे इसी प्रकार कस्बे के गांधी चौक में कांग्रेस के पूर्व संगठन मंत्री साकेत बिहारी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।

इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता युवा नेता मोहम्मद नसीम उमाशंकर बाजपेई अविरल पांडे बद्री गुप्ता ललित किशोर केंद्र सत्यम सोनी रमेश साहू सभासद लालबाबू सिंह आदि मौजूद रहे। बांदा रोड स्थित सुभाष मूर्ति में भाजपाइयों ने जोर शोर से तिरंगा फहराया ध्वजारोहणवरिष्ठ भाजपा नेता राजकिशोर बाजपेई ने किया इस दौरान नगर अध्यक्ष वेद निराला राजाराम तिवारी राज किशोर बाजपेई राजू त्रिवेदी राकेश गौतम मेजर हर्षित मिश्रा अनिल सैनी रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया संघ के महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर राममिलन कुशवाहा सुशील गुप्ता धीरेंद्र सिंह श्याम बाबू गुप्ता विश्वनाथ अवस्थी अनपत सैनी आदि मौजूद रहे थाना परिसर में थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही तहसील में उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम के दौरान समस्त कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहा। राजनीतिक दलों के अलावा समाज सेवी संस्थान में भी कस्बे में जगह-जगह ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया गया। 

धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व

कस्बे समेत ग्रामीण इलाकों में भी गणतंत्र दिवस की 73 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। शिवदर्शन पीजी कॉलेज, जसईपुर में प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय व प्राचार्य डॉ. विजय प्रकाश शुक्ला, नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी, खण्ड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह,  बीडीओ अमित कुमार व एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा, पिपरहरी में प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व सचिव नईम अहमद, महुई में प्रधान रामश्री व सचिव पुष्पा प्रियदर्शिनी, जौहरपुर में प्रधान धर्मेंद्र परमार व सचिव वीरेंद्र सिंह, खपतिहा कला में मैना निषाद व सचिव दिनेश यादव, मुंगुस में प्रधान रामस्वरूप व सचिव विनोद कुमार, परसौड़ा में प्रधान अनामिका वर्मा व सचिव अभिषेक सिंह राठौर, बेंदा में प्रधान ब्रजेश सिंह व सचिव रामचंद्र, बिछवाही में प्रधान रीता सिंह व सचिव दिनेश कुमार, पिपरगवां में प्रधान आशा देवी व सचिव अजीत पाल, चिल्ला में प्रधान विद्या देवी व सचिव प्रदीप कुमार राना ने ध्वजारोहण किया।

उधर पैलानी तहसील में एसडीएम सुरभि, तहसीलदार तिमिराज, गौरीकलां में प्रधान रामसजीवन यादव व सचिव आनंद मोहन शर्मा, रामपुर में प्रधान दयावती यादव व सचिव शिवनिधान गुप्ता, अदरी में ओजैर खां व सचिव दिनेश कुमार, इछावर में प्रधान ममता निषाद व सचिव अभिनेन्द्र सिंह, नान्दादेव में प्रधान रोहित निषाद व सचिव अनुज माथुर, कानाखेड़ा में प्रधान विन्देश सिंह व सचिव राजकुमार, सिकहुला में प्रधान सुरेंद्र पाल व सचिव पूजा सिंह ने ध्वजारोहण किया। उधर  सांडी में बने खेल के मैदान में बीडीओ अमित कुमार, एडीओ पंचायत विनोद झा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व प्रधान पतिराखन निषाद ने वृक्षारोपण किया, हुई खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया। बीडीओ अमित कुमार यादव ने कोरोना के नियमों के पालन के साथ साथ वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा क्लब ने बांटे मास्क

तिरंगा क्लब बांदा के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र व कस्बे में 5100 मास्कों का वितरण कर दिया कोरोना नियमों के पालन व वैक्सीन लगवाने का दिया सन्देश। शिवदर्शन पीजी कॉलेज जसईपुर, थाना, बबेरू तिराहा, भिड़ौरा तिराहा, पपरेन्दा तिराहा, अस्पताल, ब्लाक, क्षेत्र के सभी प्राथमिक व जूनियर व इंटर कॉलेजों के अलावा दुकानों व चौराहों के होटलों चाय की गुमटियों आदि में मास्क वितरण किया गया। कस्बे में आने-जाने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर मास्क देते हुए हमेशा मास्क के प्रयोग और वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। तिरंगा क्लब के अध्यक्ष हिमांशू नामदेव ने बताया कि 5100 मास्कों के वितरण किया गया है। वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। 

मिडिया प्रभारी आयुष शिवहरे ने बताया कि मास्क वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क देकर इसके प्रयोग सहित वैक्सीन लगवाने और कोरोना नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।इस दौरान उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, सचिव मोनू यादव,  जिला मीडिया प्रभारी संगम शुक्ला,  मंडल कोषाध्यक्ष मनीष प्रजापति,  मंडल मीडिया प्रभारी आयुष शिवहरे, युवा नेता आकाश ष्कान्हाष्, बालेंद्र यादव, मयंक यादव, सचिन यादव, अंकित नामदेव, हेमराज नामदेव, संजय वर्मा, नितिन शर्मा, शिवप्रताप, दीपक, राजा, विवेक यादव, विकास प्रजापति आदि मौजूद रहे।

रोटी बैंक कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

बुधवार को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा मर्दन नाका स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण मुख्य तिथि डा. आफ़ताब आलम संचालक हाशमी क्लीनिक के द्वारा किया गया। इसके बाद कमेटी अध्यक्ष रिजवान अली द्वारा राष्ट्रगान सम्पन्न कराया गया।इसके बाद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब डा0 आफ़ताब आलम के द्वारा सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को निष्पक्ष, निडर, निःस्वार्थ मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। झण्डारोहण के बाद संरक्षक शेख़ सऊद उज़ ज़मां, अध्यक्ष उ0प्र0दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ रहमान अली और रिज़वान अली के द्वारा कार्यालय के पास ही स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया।उक्त कार्यक्रम को सभी ने उत्साह पूर्वक मनाया।

उक्त कार्यक्रम में निम्न अन्य लोगों के अलावा मोहम्मद कमर, मोहम्मद शमीम, अब्दुल मुजीब, मोहम्मद सलीम, इरफ़ान खान चाँद, आरिफ़ निज़ामी, मोहम्मद अतहर, इरफ़ान खान, अख्तर किरमानी, मोहम्मद ख़लील, अलीम अहमद खान, मोहम्मद नसीम खान, नौशाद खान, रिज़वान खान, अरबाज़ खान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अख्तर, शान मोहम्मद, मुस्तक़ीम मुन्ना, एजाज़ अहमद, मोहम्मद हामिद, मोहम्मद अरसलान, सुरेश कुमार साहू, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।

कृषि विश्वविद्यालय तकनीकी संभावनाओं का केन्द्र बनेंः कुलपति

  • कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति ने फहराया तिरंगा

बुधवार को 73वें गणतन्त्र दिवस हम सभी के लिये संकल्प का दिवस बनें। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य इस परिक्षेत्र व कृषकों के लिये अपना सर्वात्तम देने का प्रयास करे। आजादी से लेकर अभी तक हमनें विकास की सीढ़ीयाँ चढ़ी हैं और हमें आशातीत सफलता भी प्राप्त हुयी हैं। आज विश्व में तकनीकी का महत्व बहुत ज्यादा है। हम सभी कहीं ना कहीं तकनिकियों का उपयोग कर अपने दैनिक जीवन को सरल बना रहे हैं। यह विश्वविद्यालय इन्ही तकनीकी सम्भावनाओं का केन्द्र बन सकें, इसके लिये हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिये। गणतन्त्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम संविधान शपथ लेकर भारत को एक अखण्ड भारत बनाये रखनें हेतु सभी अपने स्तर से प्रयास करें। संविधान के रचयिता डा0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के भारत निर्माण के सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य है, यह उद्गार बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने 73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा। इस अवसर पर कुलपति ने अपने सम्बोधन में विश्वविद्यालय एवं वैज्ञानिकों के सामने आ रही चुनौतियों एवं उसके समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 11 शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को उनके द्वारा विश्वविद्यालय में किये गये कार्य हेतु प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया। 

विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार, प्रो0 एन0 के0 बाजपेयी की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध योद्धाओं, स्थानों, नदियों के नाम पर सुझाये गये नामों से विश्वविद्यालय के भवनों का नामकरण किया गया, जिसमें प्रशासनिक भवन-महाराजा छत्रसाल, क्रीड़ा प्रागंण-मेजर ध्यानचन्द स्पोर्टस स्टेडियम, परास्नातक छात्रावास-आल्हा छात्रावास, महिला छात्रावास-विरांगना लक्ष्मीबाई छात्रावास, शिक्षक छात्रावास-वेतवा शिक्षक छात्रावास, पुस्तकालय-राष्ट्र कवि मैथलीशरण गुप्त तथा कुलपति आवास-कालिंजर भवन के नाम से जाना जायेगा। यह घोषणा निदेशक प्रसार, प्रो0 एन0 के0 बाजपेयी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रो0 एस0के0 सिंह द्वारा उपस्थित जनमानस को संविधान सभा की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, निदेशकगण, अधिष्ठातागण, विभागों के विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में किया गया था। कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ