गणतंत्र दिवस पर सचिव व ग्राम प्रधान ने सचिवालय में फहराया तिरंगा


शिवम सिहं, संवाददाता

जसपुरा/बांदा।
जसपुरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गड़रिया में सचिव श्रीमती पूजा सिंह और ग्राम प्रधान श्रीमती लीला देवी की अगुवाई में 73 वें गणतंत्र दिवस को सचिवालय में तिरंगा फैलाकर राष्ट्रीय गान का कर शहीदों को नमन किया गया। वहीं ग्राम प्रधान श्रीमती लीला देवी ने कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान रहा है वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं। 

वही सचिव पूजा सिंह ने कहां की कोरोना जैसी महामारी में सभी लोगों को 2 गज की दूरी बना कर रहना चाहिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। गांव का विकास और गांव को साफ सुथरा रखना होगा तभी हम लोग अच्छे वातावरण में रहकर गांव को विकास की ओर ले जाएंगे और कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्य का बोध कराता है जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान को मजबूत होना आवश्यक है ध्वजारोहण के दौरान गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ