चीन और पाकिस्तान को भारत से फकीरी फ़रमान

  • भारत देश के कर्णधारों को दिल दिमाग बुद्धि को सही रखने के लिए शाकाहारी नशा मुक्त रहना जरूरी है

लखनऊ (उ.प्र)। भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में सुख-शांति चाहने वाले, इसमें आने वाले अवरोधों को स्पष्ट रूप से संबोधित कर उन्हें दूर करने के उपाय बताने वाले पक्के देश भक्त इस समय के पूरे महापुरुष उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 4 मार्च 2019 को लखनऊ में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर प्रसारित संदेश में बताया कि जो महात्मा-संत का काम करते हैं वह अगर मुंह देखी की बात कहने लग जाए तो धर्म-कर्म खत्म हो जाएगा, सजा मिलने लग जाएगी, लोग कुत्ते की मौत मरने लग जाएंगे। गुरु महाराज हमारे संत थे। वह भी कहते-बताते थे। मैं तो उन्हीं के मिशन को पूरा कर रहा हूं, उन्हीं का काम कर रहा हूं, उनका बंदा हूं इसलिए मुझको भी यह बात बतानी है।

देश के जिम्मेदारों को दिल दिमाग बुद्धि को सही रखने के लिए शाकाहारी नशा मुक्त रहना जरूरी है

सबसे पहले अपने देश और देश के कर्णधारों को यह बताना है कि आप शाकाहारी, नशा मुक्त हो जाओ। आपकी, आपके अनुभव की जरूरत है देश के लोगों को लेकिन जब शराब पीकर मस्त हो जाओगे तो अपना अनुभव क्या दे पाओगे? अभी कोई चढाई, आक्रमण कर दे आपके ऊपर आप शराब के नशे में है तो क्या आर्डर दे सकते हो? क्या कुछ कर सकते हो? इसलिए दिल दिमाग बुद्धि को सही रखने के लिए जितने भी देश के कर्णधार हैं इनको शाकाहारी नशा मुक्त रहना जरूरी है।

भारत एक आध्यात्मिक देश है, पहले भी था आज भी है और बाद में भी रहेगा

देखो हमेशा से भारत आध्यात्मिक देश रहा है। पहले भी था, आज भी है और बाद में भी रहेगा। अब अध्यात्म और नैतिक शिक्षा की जरूरत है। इसलिए मैं आसपास के देशों को यह बताना चाहता हूं कि भारत के ऊपर टेढ़ी नजर मत रखो। भारत की एकता और अखंडता को खंडित करने की कोशिश मत करो।

चीन से कहना चाहूंगा, भाई-भाई के झगड़े में मत पडो

चाइना से कहना चाहूंगा कि भाई-भाई के झगड़े में मत पडो। पाकिस्तान कौन है? भारत का एक हिस्सा, भारत का छोटा भाई। जब से अलग हुआ तबसे उसको अध्यात्म शिक्षा नहीं मिल पाई। कोई पूरे फकीर वहां मिले नहीं इसलिए लोगों का दिल-दिमाग बदल गया। किस भाव में मरते-मरवाते हैं लोगों को कि जन्नत चले जाओगे, खुदा के प्यारे हो जाओगे, खुदा के पास पहुंच जाओगे। अरे खुदा को, जन्नत को किसी ने देखा कि खुदा के पास भेज रहे हो। लोगों को भ्रम में डालकर के जिस्मानी मस्जिद को खत्म कर दे रहे हैं। रूहों को निजात दिलाने के बजाय इसको दोजख में सजा भोगने के लिए भेज दे रहे है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अपील

अपील करूंगा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कि आपको खोजने पर वहां कोई रूहानी तरक्की वाले आला फकीर अगर मिल जाएं तो उनसे आप तालीम-शिक्षा लो। ऐसे जो भ्रमित लोग हैं जिनका दिल-दिमाग इधर-उधर हो गया है उनको शिक्षा दिलवाओ। अगर तुम ऐसा नहीं कर सकते हो तो अपने बड़े भाई भारत से हाथ मिला लो और कुछ समय के लिए अपनी बागडोर भारत देश को दे दो। भारत के आध्यात्मिक लोग उनको बदल देंगे, व्यवस्था को सही कर देंगे, हमको तो यह विश्वास है। अंगुलमाल और वाल्मीकि जैसे डाकू महात्मा आला फकीर के संपर्क में आकर के बदल सकते हैं तो वो लोग भी बदल जाएंगे, खून-खराबा बच जाएगा। नहीं तो इस समय पूरी तना-तनी चल रही है। एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है। ऐसे ही कुछ लोग पूरे विश्व की शांति को खत्म कर दे रहे हैं। पूरा विश्व बारूद के ढेर पर खड़ा हो रहा है। इसलिए मेरी गुजारिश प्रार्थना विनती गुजारिश आरजू को स्वीकार करो और लोगों की जानमाल को बचाओ।

हमारे यहां साधक भरे हुए हैं, व्यवस्था पूरे विश्व करके दिखा देंगे, दो बिछड़ गए भाई जब मिलेंगे तो पावर बढ़ जाएगी

आप से नहीं हो पा रहा है, हमारे यहां साधक भरे पड़े हैं। देश सेवक, देश भक्त भारत देश में भरे पड़े हुए हैं। उनसे आप सलाह ले लो। उनको एक बार अपनी बागडोर, भारत देश को सौंप दो, व्यवस्था पूरे विश्व में करके दिखा देंगे। आप भी शक्तिशाली ताकतवर हो जाओगे। दो बिछड़ गए भाई जब एक साथ मिल जाएंगे तो पावर बढ़ जाएगी।

देश की रखवाली के लिए सीमा पर पहरा लगाते उनको शरीर छोड़ना देश के लिए शहीद होना पड़ता है, हमको बड़ी तकलीफ़ होती है

देश की परिस्थितियां बहुत खराब हो रही हैं। पापी पेट के लिए बच्चों को छोड़कर के जो सीमा पर जाते हैं, पहरा लगाते हैं, देश की रखवाली के लिए उनको शरीर छोड़ना, देश के लिए शहीद होना पड़ जाता है तो हमको बड़ी तकलीफ होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ