राजेश शास्त्री ब्यूरो चीफ
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा की संचालन समिति की बैठक शिवम् गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई । जिसके मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी यशकांत सिंह रहे। संचालन समिति के इस बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यशकान्त सिंह ने कहा कि चुनाव का रण आ चुका है, हमें विपक्ष की हर गतिविधियो पर निगाह रखनी है क्योकि हमें स्वयं को मजबूत बनाना है। प्रचार का नया माध्यम अपनाना है, तो घर-घर भी सीधे पहुंच बनानी है। पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्ष की विशेष महत्ता होगी वे लोगों के पास बार-बार जाएं, जिससे लोग उनको वोटिंग वाले दिन तक भुला न पाएं। उस दिन भी उनको घरों से निकालना होगा, तभी राष्ट्रहित में मतदान फीसद बढ़ेगा।
श्रीसिंह ने आगे कहा कि जिस बूथ पर जाना है, वहां की लाभार्थी सूची को साथ लेकर जाना है, उनके घरों तक पहुंच बनानी है और लोगों को सुनना है, तब अपनी बात कहनी है। अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति या सामान्य वर्ग किसी के बीच भी जाना है। हमें बूथों की ग्रेडिंग करनी है और उसे ए,बी,सी,डी में बांटना है। यह हमारा श्रेष्ठ बूथ होगा, लेकिन डी पर हमें कम वोट मिलते होंगे। श्रेष्ठ और दूसरों को मजबूत करने के साथ ही हमें लक्ष्य बनाना है कि डी बूथ पर हमें इतने वोट पाने है और फिर इसके प्रयास में जुट जाना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, प्रवासी विस्तारक शिवशंकर सरकार, जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल चौधरी, जिला मंत्री कृष्णा मिश्र, राजेन्द्र दूबे, मण्डल अध्यक्षगण दीपनारायण त्रिपाठी, अशोक पाठक, श्रवण गिरी, रामसूरत चौरसिया सहित शक्तिकेन्द्र संयोजकगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.