बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़ें

 


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एसपी ने चुनावी सेल का किया निरीक्षण

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा चुनाव सेल का निरीक्षण करते हुए चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये गये। 

आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में आज एसपी द्वारा चुनाव सेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की समस्त तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त तैयारियां समय से पूरा कर ली जाए।

अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बादां के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत शनिवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद् अवैध तमंचा 315 बोर व 02  अदद् जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जारी थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा का बताया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

अखंड रामायण और भंडारा से पहले निकली भव्य शोभायात्रा

  • विद्युत विभाग के सौजन्य से हो रहा आयोजन

बांदा। बिजली विभाग तीन दिवसीय अखंड रामायण और भंडारा का आयोजन कर रहा है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को कार्यक्रम की गाजे-बाजे के साथ शिव परिवार की भव्य शोभायात्रा से शुरुआत हुई। अखंड रामायण रविवार को शुरू होगी। समापन बाद सोमवार को भंडारा आयोजित होगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीली कोठी स्थित विद्युत सब स्टेशन में अखंड रामायण का पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया है। शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई इससे पहले पीली कोठी से शिव परिवार से सुसज्जित शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पीली कोठी से सबसे पहले काली देवी मंदिर पहुंची वहां से बाजार होते हुए महेश्वरी देवी, शहर कोतवाली होते हुए वामदेवेश्वर मंदिर, बलखंडी नाका होते हुए पद्माकर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर होकर शोभायात्रा वापस लौटी। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। 

बड़ी संख्या हिंदुओं के साथ मुस्लिम कर्मचारी भी शोभायात्रा में शामिल हुए। अखंड रामायण रविवार को आरंभ होगी, जिसका समापन सोमवार को होगा। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा। इस पूरी व्यवस्था में लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पाहन करने की अपील की गई है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान अवर अभियंता कांता प्रसाद, अनिल यादव, ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, आलोक शर्मा, रामेश्वर, कमाल अहमद, पप्पू रजा, अहसानुल जमा अहसान, महेश कुमार, राजेश पांडेय, दिनेश कुमार, गोविंद, अर्जुन, सुमित गुप्ता गुड्डू, राजेश, प्रकाश सिंह, सुरेश कुमार सिंह मुन्ना, गुड्डन महाराज, आनंद गुप्ता, पप्पू खान, पहलवान, शफीक अहमद, पवन, विनय प्रजापति समेत महिला कर्मचारी भी शामिल रहे।

नवाचार एवं उद्यमिता में कैरियर बनाकर आत्मनिर्भर भारत के सहयोगी बनें छात्रः विभा त्रिपाठी

  • राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में आनलाइन कार्यशाला में छात्रों को किया प्रेरित

अतर्रा (बाँदा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं में उद्यमिता विकास, नवाचार, कौशल विकास एवं व्यवहार विकास के लिये कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यशालाओं में आईआईटी कानपुर की एसआईआईसी के रवि पाण्डेय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रोन्योरशिप डेवलपमेंट की विभा त्रिपाठी ने उद्यमिता कौशल एवं नवाचार के क्षेत्र में अपने अनुभव छात्र-छात्राओं से साझा करते हुये नवाचार एवं उद्यमिता कौशल की आधुनिक तकनीकियों की रोचक जानकारियां दीं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये सवालों के जवाब दिये।

शनिवार को प्रथम सत्र में संस्थान की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल (आईआईसी) द्वारा इंटरप्रोन्योरशिप एंड इनोवेशन एज कैरियर अपारच्युनिटी विषय पर आयोजित कार्यशाला में आईआईटी कानपुर की एसआईआईसी के रवि पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि नवाचार के माध्यम से उद्यमिता विकास करना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। छात्र-छात्रायें नवाचार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर उद्यम को अपने कैरियर के अवसर के रूप में प्राप्त करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि नवाचार से प्राप्त उद्यम से स्वयं एवं राष्ट्र का विकास करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं के मन में उठने वाले सवालों के उत्तर दिये।

दूसरे सत्र में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा द्वारा इंटरप्रोन्योरशिप स्किल, एटीट्यूड एंड बिहैवियर डेवलपमेन्ट विषय पर आयोजित कार्यशाला में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रोन्योरशिप डेवलपमेन्ट की फैकेल्टी विभा त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि वर्तमान परिदृश्य में उद्यमिता कौशल के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। छात्र प्रतिदिन नये विचारों को आत्मसात करें एवं उन विचारों को अपने उद्यम के लिये उपयोग में लायें। इससे छात्रों के व्यक्तित्व एवं व्यवहार विकास पर अधिक प्रभाव पड़ेगा। छात्र स्वयं में उद्यमिता कौशल का विकास कर समाज एवं देश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता कौशल में वृद्धि करने के लिये प्रोत्साहित किया एवं छात्रों के प्रश्नों के समुचित उत्तर दिये।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस0पी0 शुक्ल ने कहा कि संस्थान छात्र-छात्राओं के नवाचार, उद्यमिता, कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में निरंतर वृद्धि के लिये प्रतिबद्ध है। छात्र नवाचार के क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में आगे आयें जिससे उद्यमिता विकास को बढ़ावा मिल सके एवं अधिक रोजगार उत्पन्न हो सकें। देश में वर्तमान में नवाचार एवं उद्यम के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन हो रहे हैं तथा इस दिशा में प्रतिदिन सफलतायें प्राप्त हो रही हैं। इससे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेते हुये आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में सभी को शत-प्रतिशत सहयोग करना चाहिये। संस्थान में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल (आईआईसी) के अध्यक्ष डॉ0 सिद्धार्थ अरजरिया ने कार्यशालाओं के प्रमुख वक्ता आईआईटी कानपुर की एसआईआईसी के रवि पाण्डेय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रोन्योरशिप डेवलपमेन्ट की फैकेल्टी विभा त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया एवं नवाचार तथा उद्यमिता कौशल विकास के क्षेत्र में सभी छात्र-छात्राओं को आगे आने के लिये प्रेरित किया। 

कार्यशाला में संस्थान की आईआईसी के अभिजीत सिंह एवं दीप सिंह ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 में स्टार्टअप एवं उद्यमिता से संबंधित करायी गयी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये संस्थान की आईआईसी को 3.5 स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है एवं वर्ष 2021 के लिये भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नवाचार उपलब्धियों पर जारी अटल रैंकिंग में संस्थान को बैंड प्रोमिसिंग श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है। संस्थान के कुलसचिव डॉ0 आशुतोष तिवारी ने कार्यशालाओं के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि संस्थान छात्र-छात्राओं में आत्मनिर्भरता, कौशल एवं सृजनात्मक क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है।

दोस्त को शराब पिलाकर दोस्त की पत्नी के साथ किया छेड़छाड़ 

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का ही दबंग युवक ने अपने मित्र को शराब पिलाकर की मित्र की पत्नी से छेड़छाड़ किया महिला के विरोध करने पर महिला तथा उसके पति के साथ की मारपीट आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। जहां के रहने वाले महिला के देवर ने बताया कि गांव के ही एक युवक के द्वारा भाई को शराब पिलाकर भाभी के साथ छेड़छाड़ किया। जब भाभी ने विरोध किया तो लाठी-डंडों से भाई और भाभी को बुरी तरह पीटा जैसे इसकी जानकारी हम लोगों को हुई तो मौके से राकेश भागकर दूसरे के घर में छुप गया जिसकी सूचना पैलानी पुलिस व 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ लिया और घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जब पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी से लेनी चाही तो उनका फोन ही नहीं उठा।

महिला को घायल करने वाले बाल अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा। विगत दिनों थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुकतरा में चोरी करने के उद्देश्य घर में घुसकर महिला को घायल कर देने वाले बाल अपचारी को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार  थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा बाल आपचारी अमित पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी ग्राम लुकतरा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा को ग्राम करहिया मोड से पुलिस हिरासत में लिया गया। जानकारी देते हुए बताया कि बीती 18/19 जनवरी की रात्रि में श्यामा पत्नी पैसूनी प्रसाद पाण्डेय निवासी लुकतरा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा के घर में चोरी करने के उदेश्य घुसा था तथा उनके नींद जाग जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल करके भाग गया था । शनिवार बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया। जो उनके ही गांव के मनोज पाण्डेय का पुत्र है। जो परिवारिक रिश्ते में नाती लगता है।

धान क्रय केन्द्रों में लापवाही पर होगी कार्यवाहीः डीएम

  • संस्थावार प्रगति एवं भुगतान न होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संस्थावार प्रगति एवं भुगतान न होने की दशा में सम्बन्धित धान खरीद केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जीएम को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है। जिलाधिकारी श्री पटेल ने संचालित क्रय केन्द्रों की केन्द्रवार खरीद की समीक्षा के दौरान मण्डी स्थल अतर्रा लक्ष्य के सापेक्ष 90.65 जिसमें अवशेष भुगतान 77.56, मण्डी स्थल बबेरू लक्ष्य के सापेक्ष 73.11 अवशेष भुगतान 50.73, मण्डी स्थल बिसण्डा 84.78 अवशेष भुगतान 68.45, अवस्थापना केन्द्र जसपुरा लक्ष्य के सापेक्ष 77.85 अवशेष भुगतान 34.46, कमासिन 68.23 अवशेष भुगातन 40.89, मण्डी स्थल अतर्रा 63.46 अवशेष भुगतान 51.54, विपणन शाखा तिन्दवारी 58.07 भुगतान 31.09, विपणन शाखा तिन्दवारी-1 59.93 भुगतान 48.15, क्रय-विक्रय सहकारी समिति नरैनी लक्ष्य के सापेक्ष 58.12 प्रतिशत अवशेष भुगतान 19.68 प्रतिशत, क्षेत्रीय सहकारी समिति अतर्रा लक्ष्य के सापेक्ष 57.82 अवशेषा भुगतान 67.82, खुरहण्ड  सहकारी संघ लिमिटेड लक्ष्य के सापेक्ष 61.29 अवशेष भुगतान 53.06, साधन सहकारी समिति बिलगॉव लक्ष्य के सापेक्ष 68.70 अवशेष भुगतान 36.17 है। 

उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी बांदा को निर्देश दिये हैं कि जिन क्रय केन्द्रों पर बोरे आदि की कमी हो तत्काल उपलब्ध कराया जाए तथा समस्त क्रय केन्द्रों पर धान क्रय में तेजी लायी जाए तथा सम्बन्धित का अवशेष भुगतान कृषकों के बैंक खातों में तत्परता से कराया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त क्रय केन्द्रों से चावल मिलों का सम्बद्धीकरण हो चुका है इसलिए क्रय केन्द्रों पर धान क्रय करने में किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। श्री पटेल ने यह भी निर्देश दिये हैं कि कृषकों का शासन द्वारा उपलब्ध सारी सुविधायें अवश्य मुहैया करायी जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ